UP बोर्ड के एग्जाम का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित हुआ तो इसमें लड़कियां लड़कों से कहीं ज्यादा खड़ी मिलीं। प्रदेश स्तरी की मेरिट लिस्ट की बात की जाए तो 10वीं और 12वीं में 67 बेटियों ने स्थान बनाया जबकि छात्रों की संख्या में महज 6 रही। यही स्थिति 2024 के परीक्षा परिणाम में हुई थी। प्रयागराज की मेरिट लिस्ट की बात की जाए तो यहां गांव की बेटियां कहीं ज्यादा आगे रहीं। 12वीं की टॉपर भी प्रयागराज की बेटी 2024 के परीक्षा परिणाम में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों में बेटियां टॉपर रहीं है। इस बार 12वीं की टॉपर भी छात्रा ही रही है जो प्रयागराज की रहने वाली है। दूसरे स्थान पर चार की संख्या में तीन छात्राएं हैं। तीसरे और चौथे स्थान पर भी छात्राएं ही हैं। पांचवें स्थान पर भी तीनों छात्राएं हैं। छठें स्थान पर कुल चार की संख्या में सिर्फ एक छात्र है बाकी तीन छात्राएं हैं। सातवें स्थान पर तीन की संख्या में दो छात्र और एक छात्रा है। आठवें स्थान पर भी दो छात्राओं ने अपनी झोली में डाल लिया। नौंवे पर भी चार छात्राएं काबिज हैं। 10वें स्थान पर कुल सात परीक्षार्थी हैं, लेकिन छात्रों की संख्या केवल दो ही बाकी पांच पर छात्राएं हैं। 10वीं में टॉपर छात्र लेकिन मेरिट लिस्ट में बेटियां ज्यादा 10वीं में पूरे प्रदेश का टापर छात्र है लेकिन दूसरे व तीसरे स्थान पर छात्राओं ने स्थान बनाया है। मेरिट लिस्ट के चौथे और पांचवें नंबर पर छात्राओं का बोलबाला रहा । कुल सात की संख्या में छात्र नहीं हैं। छठवें स्थान पर कुल सात परीक्षार्थियों ने जगह बनाई है, जिसमें पांच छात्राएं हैं, छात्र केवल दो हैं। सातवें नंबर भी सात परीक्षार्थी हैं, लेकिन इसमें छात्र संख्या केवल एक है। 6 पर छात्राओं ने स्थाना बनाया। आठवें स्थान पर एक छात्र रहा जबकि कुल 11 की संख्या में छात्राओं की संख्या 10 है। नौंवें स्थान पर छात्र तो रहे लेकिन आगे नहीं निकल पाए। कुल छह परीक्षार्थियों में छात्र-छात्राओं की संख्या बराबर है। 10वें स्थान के लिए छात्र फिर बहुत पीछे रह गए। कुल 11 की संख्या में छात्राएं नौ हैं, जबकि छात्र दो हैं। पिछले साल की मेरिट में भी बेटियां आगे वर्ष 2024 की परीक्षा में प्रदेश की मेरिट सूची में शामिल 10वीं की छात्राओं की संख्या 99 थी, जबकि छात्रों की संख्या महज 60 थी। इसी तरह 12वीं की मेरिट सूची में 251 छात्राएं थीं, जबकि छात्रों की संख्या 157 थी। ये हैं प्रयागराज हाईस्कूल के टॉप टेन के परीक्षार्थी इंटरमीडिएट में टाप-10 के परीक्षार्थी UP बोर्ड के एग्जाम का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित हुआ तो इसमें लड़कियां लड़कों से कहीं ज्यादा खड़ी मिलीं। प्रदेश स्तरी की मेरिट लिस्ट की बात की जाए तो 10वीं और 12वीं में 67 बेटियों ने स्थान बनाया जबकि छात्रों की संख्या में महज 6 रही। यही स्थिति 2024 के परीक्षा परिणाम में हुई थी। प्रयागराज की मेरिट लिस्ट की बात की जाए तो यहां गांव की बेटियां कहीं ज्यादा आगे रहीं। 12वीं की टॉपर भी प्रयागराज की बेटी 2024 के परीक्षा परिणाम में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों में बेटियां टॉपर रहीं है। इस बार 12वीं की टॉपर भी छात्रा ही रही है जो प्रयागराज की रहने वाली है। दूसरे स्थान पर चार की संख्या में तीन छात्राएं हैं। तीसरे और चौथे स्थान पर भी छात्राएं ही हैं। पांचवें स्थान पर भी तीनों छात्राएं हैं। छठें स्थान पर कुल चार की संख्या में सिर्फ एक छात्र है बाकी तीन छात्राएं हैं। सातवें स्थान पर तीन की संख्या में दो छात्र और एक छात्रा है। आठवें स्थान पर भी दो छात्राओं ने अपनी झोली में डाल लिया। नौंवे पर भी चार छात्राएं काबिज हैं। 10वें स्थान पर कुल सात परीक्षार्थी हैं, लेकिन छात्रों की संख्या केवल दो ही बाकी पांच पर छात्राएं हैं। 10वीं में टॉपर छात्र लेकिन मेरिट लिस्ट में बेटियां ज्यादा 10वीं में पूरे प्रदेश का टापर छात्र है लेकिन दूसरे व तीसरे स्थान पर छात्राओं ने स्थान बनाया है। मेरिट लिस्ट के चौथे और पांचवें नंबर पर छात्राओं का बोलबाला रहा । कुल सात की संख्या में छात्र नहीं हैं। छठवें स्थान पर कुल सात परीक्षार्थियों ने जगह बनाई है, जिसमें पांच छात्राएं हैं, छात्र केवल दो हैं। सातवें नंबर भी सात परीक्षार्थी हैं, लेकिन इसमें छात्र संख्या केवल एक है। 6 पर छात्राओं ने स्थाना बनाया। आठवें स्थान पर एक छात्र रहा जबकि कुल 11 की संख्या में छात्राओं की संख्या 10 है। नौंवें स्थान पर छात्र तो रहे लेकिन आगे नहीं निकल पाए। कुल छह परीक्षार्थियों में छात्र-छात्राओं की संख्या बराबर है। 10वें स्थान के लिए छात्र फिर बहुत पीछे रह गए। कुल 11 की संख्या में छात्राएं नौ हैं, जबकि छात्र दो हैं। पिछले साल की मेरिट में भी बेटियां आगे वर्ष 2024 की परीक्षा में प्रदेश की मेरिट सूची में शामिल 10वीं की छात्राओं की संख्या 99 थी, जबकि छात्रों की संख्या महज 60 थी। इसी तरह 12वीं की मेरिट सूची में 251 छात्राएं थीं, जबकि छात्रों की संख्या 157 थी। ये हैं प्रयागराज हाईस्कूल के टॉप टेन के परीक्षार्थी इंटरमीडिएट में टाप-10 के परीक्षार्थी उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
UP बोर्ड रिजल्ट में लड़कों से आगे निकलीं लड़कियां:प्रदेश की 10वीं और 12वीं की मेरिट लिस्ट में 67 बेटियों के नाम, लड़कों की संख्या महज 18
