क्राइम पेट्रोल देख पति का मर्डर प्लान किया:झांसी में प्रेमी ने कहा- काम तमाम हो गया है, तो बोली- शाबाश मेरे राजा

क्राइम पेट्रोल देख पति का मर्डर प्लान किया:झांसी में प्रेमी ने कहा- काम तमाम हो गया है, तो बोली- शाबाश मेरे राजा

झांसी में तीन दिन पहले केशव जाटव की हत्या हो गई थी। इस हत्याकांड में केशव की पत्नी लक्ष्मी, उसके प्रेमी कमलेश और कमलेश के ममेरे भाई रवि अहिरवार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। केशव की पत्नी का कहना है कि उसने टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल देख पति का मर्डर प्लान किया था। बकौल पुलिस, लक्ष्मी ने कहा- मैं नहीं चाहती थी कि वो जिंदा रहे। उसके मर्डर के लिए अपने ब्वाय फ्रेंड को पूरा गाइड किया। उसको मारने के बाद कमलेश ने मुझसे कहा था कि काम तमाम हो गया। इसपर मैंने उसे शाबाशी भी दी। हम दोनों कोर्ट मैरिज करते। केशव हत्याकांड में क्या कुछ खुलासा हुआ, चलिए सिलसिलेवार तरीके से जानते हैं… शराब के साथ दिया जहर, पीटा और गला घोंट दिया केशव की पत्नी के प्रेमी ने उसे रक्सा के कोटखेरा गांव के पास शराब पिलाई। इसमें जहर मिलाया गया था। इसके बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे जमकर पीटा। फिर तौलिए से केशव का गला घोंट दिया। केशव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में प्राइवेट पार्ट और सिर में चोट मिली। साथ ही पॉइजन और गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है। हत्या वाले दिन लक्ष्मी लगातार अपने प्रेमी से बात कर रही थी। हत्या के तुरंत बाद प्रेमी ने लक्ष्मी को कॉल लगाकर बताया कि काम हो गया। हमने केशव का गला घोंटकर अपने रास्ते से हटा दिया। यह सुनते ही लक्ष्मी खुश हो गई और उसने प्रेमी को शाबाशी दी थी। पुलिस से बचने के लिए आरोपियों ने सबूत भी मिटाए, लेकिन वे अपने मसूबों पर कामयाब नहीं हो पाए। पत्नी के 5 साल से अवैध संबंध थे मृतक केशव जाटव (46) पुत्र रामरतन मध्य प्रदेश के दतिया जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के वरिया गांव का रहने वाला था। वह खेतीबाड़ी के साथ मजदूरी करता था। केशव के दूर के रिश्तेदार दतिया के उन्नाव बालाजी थाना क्षेत्र के धवाई गांव निवासी कमलेश (36) का घर पर आना-जाना था। करीब 5 साल पहले कमलेश और केशव की पत्नी लक्ष्मी के बीच दोस्ती हो गई। ये दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई। दोनों चोरी छुपे मिलने लगे थे। करीब दो माह पहले केशव को उनके रिश्ते के बारे में पता चल गया था। उसने कमलेश को भी घर आने से मना कर दिया था। वह दोनों के प्यार में रोड़ा बन गया था। भाई के शक पर ट्रेस हुई पत्नी और उसका आशिक कमलेश हत्या की सूचना पर केशव का बड़ा भाई कालीचरण आया तो सबसे पहले कमलेश पर शक जताया। पुलिस ने कमलेश के फोन को सर्विलांस पर लगाया, तो हत्या वाले दिन उसकी लोकेशन घटनास्थल के पास मिली। वह लगातार एक नंबर पर बात कर रहा था। छानबीन में यह नंबर लक्ष्मी का निकला। इसके बाद वे पकड़े गए। कालीचरण ने घर पर जाकर छानबीन की तो कमलेश और लक्ष्मी की कपड़ों में एक फोटो भी मिली। पत्नी प्रेमी से बोली- कमलेश को मारो, शादी करुंगी पुलिस के अनुसार, कमलेश और लक्ष्मी का मिलना-जुलना बंद हो गया था। करीब दो माह पहले लक्ष्मी ने कमलेश को पति केवम को रास्ते से हटा दो। इसके बाद हम दोनों कोर्ट मैरिज कर लेंगे। वह कमलेश पर दो माह से इसके लिए दबाव बना रही थी। लक्ष्मी की योजना के अनुसार कमलेश ने 8 दिन पहले अपने ममेरे भाई दतिया के बडौनी थाना क्षेत्र के राव गांव निवासी रवि अहिरवार को बुलाया और उसे अपने साथ शामिल कर दिया। अब वे केशव के मर्डर के लिए मौका ढूंढ़ रहे थे। शादी का निमंत्रण आया तो बना प्लान पुलिस के अनुसार, केशव के साले के बहनोई जितेंद्र अहिरवार की बेटी की 11 जुलाई को कोटखेरा गांव में शादी थी। शादी का निमंत्रण केशव के अलावा कमलेश और रवि को भी आया था। यही मौका उनको हत्या के लिए सबसे अच्छा लगा। सबसे पहले कमलेश ने केशव को शादी में चलने के लिए राजी कर लिया। दोनों बाइक से कोटखेरा गांव के लिए रवाना हो गए। योजना के तहत कमलेश ने रवि को पहले ही इंदरगढ़ के भांडेर तिराहा पर बुला लिया। रवि मिला तो उसे भी बाइक के पीछे बैठा लिया। बीच में केशव बैठा था और कमलेश बाइक चला रहा था। शराब में जहर मिलाकर पिलाया कोटखेरा गांव के पास नहर किनारे सुनसान जगह पर कमलेश ने बाइक रोक दी। कहा कि शराब पीकर शादी में चलेंगे। वहां से शादी स्थल की दूरी लगभग 500 मीटर दूर थी। केशव शराब का शौकीन था और पार्टी की बात सुनते ही वह राजी हो गया। तब दोनों आरोपियों ने शराब में कीटनाशक मिला दिया और वो शराब केशव को पिला दी। थोड़ी देर बाद केशव अचेत हो गया। तब दोनों आरोपियों ने उसी की तौलिया से गला घोंट दिया। इसके बाद वह मर गया। 12 जुलाई की सुबह केशव का शव मिला था। यह खबर भी पढ़ें झांसी में जेठ को बहू से प्यार…छोड़ने को नहीं तैयार: घर से दूसरी बार भागकर उड़ीसा पहुंचे, जेठानी की शिकायत पर पकड़े गए झांसी में जेठ को अपने ममेरे भाई की पत्नी से प्यार हो गया। उनका इश्क इस कदर परवान चढ़ा कि वे एक-दूसरे का साथ छोड़ने को तैयार नहीं है। परिवार की बंदिशों से बचने के लिए वे घर छोड़कर भाग गए और दो माह से उड़ीसा में पति-पत्नी बनकर रहने लगे। पढ़ें पूरी खबर… झांसी में तीन दिन पहले केशव जाटव की हत्या हो गई थी। इस हत्याकांड में केशव की पत्नी लक्ष्मी, उसके प्रेमी कमलेश और कमलेश के ममेरे भाई रवि अहिरवार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। केशव की पत्नी का कहना है कि उसने टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल देख पति का मर्डर प्लान किया था। बकौल पुलिस, लक्ष्मी ने कहा- मैं नहीं चाहती थी कि वो जिंदा रहे। उसके मर्डर के लिए अपने ब्वाय फ्रेंड को पूरा गाइड किया। उसको मारने के बाद कमलेश ने मुझसे कहा था कि काम तमाम हो गया। इसपर मैंने उसे शाबाशी भी दी। हम दोनों कोर्ट मैरिज करते। केशव हत्याकांड में क्या कुछ खुलासा हुआ, चलिए सिलसिलेवार तरीके से जानते हैं… शराब के साथ दिया जहर, पीटा और गला घोंट दिया केशव की पत्नी के प्रेमी ने उसे रक्सा के कोटखेरा गांव के पास शराब पिलाई। इसमें जहर मिलाया गया था। इसके बाद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे जमकर पीटा। फिर तौलिए से केशव का गला घोंट दिया। केशव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में प्राइवेट पार्ट और सिर में चोट मिली। साथ ही पॉइजन और गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है। हत्या वाले दिन लक्ष्मी लगातार अपने प्रेमी से बात कर रही थी। हत्या के तुरंत बाद प्रेमी ने लक्ष्मी को कॉल लगाकर बताया कि काम हो गया। हमने केशव का गला घोंटकर अपने रास्ते से हटा दिया। यह सुनते ही लक्ष्मी खुश हो गई और उसने प्रेमी को शाबाशी दी थी। पुलिस से बचने के लिए आरोपियों ने सबूत भी मिटाए, लेकिन वे अपने मसूबों पर कामयाब नहीं हो पाए। पत्नी के 5 साल से अवैध संबंध थे मृतक केशव जाटव (46) पुत्र रामरतन मध्य प्रदेश के दतिया जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के वरिया गांव का रहने वाला था। वह खेतीबाड़ी के साथ मजदूरी करता था। केशव के दूर के रिश्तेदार दतिया के उन्नाव बालाजी थाना क्षेत्र के धवाई गांव निवासी कमलेश (36) का घर पर आना-जाना था। करीब 5 साल पहले कमलेश और केशव की पत्नी लक्ष्मी के बीच दोस्ती हो गई। ये दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई। दोनों चोरी छुपे मिलने लगे थे। करीब दो माह पहले केशव को उनके रिश्ते के बारे में पता चल गया था। उसने कमलेश को भी घर आने से मना कर दिया था। वह दोनों के प्यार में रोड़ा बन गया था। भाई के शक पर ट्रेस हुई पत्नी और उसका आशिक कमलेश हत्या की सूचना पर केशव का बड़ा भाई कालीचरण आया तो सबसे पहले कमलेश पर शक जताया। पुलिस ने कमलेश के फोन को सर्विलांस पर लगाया, तो हत्या वाले दिन उसकी लोकेशन घटनास्थल के पास मिली। वह लगातार एक नंबर पर बात कर रहा था। छानबीन में यह नंबर लक्ष्मी का निकला। इसके बाद वे पकड़े गए। कालीचरण ने घर पर जाकर छानबीन की तो कमलेश और लक्ष्मी की कपड़ों में एक फोटो भी मिली। पत्नी प्रेमी से बोली- कमलेश को मारो, शादी करुंगी पुलिस के अनुसार, कमलेश और लक्ष्मी का मिलना-जुलना बंद हो गया था। करीब दो माह पहले लक्ष्मी ने कमलेश को पति केवम को रास्ते से हटा दो। इसके बाद हम दोनों कोर्ट मैरिज कर लेंगे। वह कमलेश पर दो माह से इसके लिए दबाव बना रही थी। लक्ष्मी की योजना के अनुसार कमलेश ने 8 दिन पहले अपने ममेरे भाई दतिया के बडौनी थाना क्षेत्र के राव गांव निवासी रवि अहिरवार को बुलाया और उसे अपने साथ शामिल कर दिया। अब वे केशव के मर्डर के लिए मौका ढूंढ़ रहे थे। शादी का निमंत्रण आया तो बना प्लान पुलिस के अनुसार, केशव के साले के बहनोई जितेंद्र अहिरवार की बेटी की 11 जुलाई को कोटखेरा गांव में शादी थी। शादी का निमंत्रण केशव के अलावा कमलेश और रवि को भी आया था। यही मौका उनको हत्या के लिए सबसे अच्छा लगा। सबसे पहले कमलेश ने केशव को शादी में चलने के लिए राजी कर लिया। दोनों बाइक से कोटखेरा गांव के लिए रवाना हो गए। योजना के तहत कमलेश ने रवि को पहले ही इंदरगढ़ के भांडेर तिराहा पर बुला लिया। रवि मिला तो उसे भी बाइक के पीछे बैठा लिया। बीच में केशव बैठा था और कमलेश बाइक चला रहा था। शराब में जहर मिलाकर पिलाया कोटखेरा गांव के पास नहर किनारे सुनसान जगह पर कमलेश ने बाइक रोक दी। कहा कि शराब पीकर शादी में चलेंगे। वहां से शादी स्थल की दूरी लगभग 500 मीटर दूर थी। केशव शराब का शौकीन था और पार्टी की बात सुनते ही वह राजी हो गया। तब दोनों आरोपियों ने शराब में कीटनाशक मिला दिया और वो शराब केशव को पिला दी। थोड़ी देर बाद केशव अचेत हो गया। तब दोनों आरोपियों ने उसी की तौलिया से गला घोंट दिया। इसके बाद वह मर गया। 12 जुलाई की सुबह केशव का शव मिला था। यह खबर भी पढ़ें झांसी में जेठ को बहू से प्यार…छोड़ने को नहीं तैयार: घर से दूसरी बार भागकर उड़ीसा पहुंचे, जेठानी की शिकायत पर पकड़े गए झांसी में जेठ को अपने ममेरे भाई की पत्नी से प्यार हो गया। उनका इश्क इस कदर परवान चढ़ा कि वे एक-दूसरे का साथ छोड़ने को तैयार नहीं है। परिवार की बंदिशों से बचने के लिए वे घर छोड़कर भाग गए और दो माह से उड़ीसा में पति-पत्नी बनकर रहने लगे। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर