Delhi: दिल्ली में बड़े ड्रग रैकेट का खुलासा, ड्रग सप्लायर गिरफ्तार, 1.5 करोड़ की हेरोइन बरामद <p><strong>Delhi Crime News:</strong> दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को नशे के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने अंतरराज्यीय ड्रग सप्लायर इमरान उर्फ चड्डी उर्फ मोटा को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 315 ग्राम बढ़िया क्वालिटी की हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 1.5 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है.</p>
<p>नशा मुक्त भारत अभियान के तहत, पुलिस द्वारा ड्रग्स के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति को सख्ती से लागू किया जा रहा है. इसी कड़ी में एसीपी राजकुमार की निगरानी और इंस्पेक्टर शिव कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई की. गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में आरोपी को उस समय धर-दबोचा गया, जब वह सफेद हुंडई वेन्यू कार में हेरोइन की डिलीवरी देने जा रहा था.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>🚨 BREAKING NEWS: Major Drug Bust Under Nasha Mukt Bharat Abhiyan 🚨<br /><br />🔒 INTERSTATE DRUG SUPPLIER ARRESTED! 🔒<br /><br />In line with the strict ‘Zero Tolerance’ policy against drugs, law enforcement has successfully apprehended a major interstate drug supplier. This significant action… <a href=”https://t.co/jnrSJjhOmZ”>pic.twitter.com/jnrSJjhOmZ</a></p>
— Crime Branch Delhi Police (@CrimeBranchDP) <a href=”https://twitter.com/CrimeBranchDP/status/1909117658169045377?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 7, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p><strong>सफेद कार में काला धंधा</strong><br />3 अप्रैल 2025 को दिल्ली पुलिस की टीम ने इमरान को घेरकर पकड़ा और उसके पास से काले पॉलीथिन में रखी 315 ग्राम हेरोइन बरामद की. यह मात्रा NDPS एक्ट के तहत ‘व्यावसायिक मात्रा’ में आती है. आरोपी दिल्ली के गौतम विहार, उस्मानपुर इलाके का निवासी है.</p>
<p><strong>पुराना अपराधी, नए जाल में फंसा</strong><br />पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि इमरान पहले भी NDPS एक्ट और कई गंभीर मामलों में शामिल रहा है. हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती और आर्म्स एक्ट जैसे मामलों में उसका लंबा आपराधिक इतिहास है. इमरान के खिलाफ अब तक 10 से अधिक संगीन आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं.</p>
<p><strong>सिंडिकेट का खुलासा</strong><br />पुलिस के अनुसार, इमरान उस ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा है जो दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय है. वह ‘राजा’ नामक व्यक्ति से हेरोइन खरीदकर पूरे क्षेत्र में सप्लाई करता था. पुलिस अब राजा और अन्य सहयोगियों की तलाश में जुट गई है.</p>
<p>FIR संख्या 79/2025 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही पूरे नेटवर्क को बेनकाब कर देंगे.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में फीस बढ़ाए जाने पर भड़कीं आतिशी, CM रेखा गुप्ता से की ये तीन मांगें” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/atishi-angry-over-increase-in-delhi-private-schools-fees-demands-three-action-to-cm-rekha-gupta-2920123″ target=”_self”>दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में फीस बढ़ाए जाने पर भड़कीं आतिशी, CM रेखा गुप्ता से की ये तीन मांगें</a></strong></p>