<p style=”text-align: justify;”><strong>Boat Overturned In Bagmati River:</strong> खगड़िया की बागमती नदी के उपधारा में नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. उसमें करीब एक दर्जन लोग सवार थे. दस लोग निकलने में हुए कामयाब हुए. दो अब भी लापता हैं. घटना मानसी थाना क्षेत्र की है. </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Boat Overturned In Bagmati River:</strong> खगड़िया की बागमती नदी के उपधारा में नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. उसमें करीब एक दर्जन लोग सवार थे. दस लोग निकलने में हुए कामयाब हुए. दो अब भी लापता हैं. घटना मानसी थाना क्षेत्र की है. </p> बिहार Bihar News: बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों का सरकार और BPSC को अल्टीमेटम, कहा- जल्द पूरी हो हमारी मांगे नहीं तो…
Related Posts
पंजाब के सांसद अशोक मित्तल SPA के सदस्य बने:उपराष्ट्रपति ने नियुक्ति किया, स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर को विस्तृत करने की तैयारी
पंजाब के सांसद अशोक मित्तल SPA के सदस्य बने:उपराष्ट्रपति ने नियुक्ति किया, स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर को विस्तृत करने की तैयारी पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. अशोक मित्तल को स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (एसपीए) की प्रतिष्ठित परिषद के तौर पर सदस्या दी गई है। देश के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ द्वारा यह नियुक्ति शिक्षा, योजना और आर्किटेक्चर में माहिरता औ र प्रतिबद्धता को देखते हुए उन्हें ये सदस्यता दी गई है। इस पर डॉ. अशोक मित्तल ने कहा- स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (एसपीए) परिषद में सदस्य के तौर पर काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। भारत सरकार के शिक्षा मंत्री और एसपीए परिषद के अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रधान द्वारा भी डॉ. मित्तल को इसके लिए शुभकामनाएं दी गई और देश की शिक्षा को आगे ले जाने को कहा। देश में है तीन स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर बता दें कि प्लानिंग और आर्किटेक्चर विद्यालय संसद के एक अधिनियम के माध्यम से बनाया गया है। यह भारत में आर्किटेक्चर के लिए प्रमुख संस्थान हैं। फिलहाल स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर के देश में तीन परिसर है। जिसमें एक नई दिल्ली, दूसरा भोपाल एमपी और आखिरी विजयवाड़ा में है। ऐसे में सरकार इसका और विस्तार करना चाहती है। स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर राष्ट्रीय महत्व के संस्थान हैं। जो कि नियोजन, आर्किटेक्चर और डिजाइन क्षेत्र में की पढ़ाई को लेकर सबसे आगे है।
हरियाणा में अभी मानसून की वापसी नहीं:29 तक एक्टिव रहेगा; 24 दिनों में 33% ज्यादा बारिश, आज भी कई जिलों में खराब रहेगा मौसम
हरियाणा में अभी मानसून की वापसी नहीं:29 तक एक्टिव रहेगा; 24 दिनों में 33% ज्यादा बारिश, आज भी कई जिलों में खराब रहेगा मौसम हरियाणा में अभी मानसून एक्टिव रहेगा। मौसम विभाग ने सूबे में 29 अगस्त तक बारिश के आसार जताए हैं। अगस्त में राज्य में 101.8 मिमी सामान्य बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक 135.6 मिमी बारिश हुई है। बारिश के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। 24 घंटे में हुई बूंदाबांदी और मानसूनी हवाओं से 2.5 डिग्री की गिरावट आई है। मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है। 10 घंटों के दौरान सूबे के 6 जिलों में मौसम खराब रहा। जींद में सबसे अधिक बारिश हुई, यहां 4.2 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। कहां हुई कितनी बारिश हरियाणा के 6 जिले ऐसे रहे, जहां 24 घंटे के दौरान हल्की बूंदाबांदी रिकॉर्ड की गई। सबसे ज्यादा बारिश जींद में हुई, यहां 4.2 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा करनाल में 1.5 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। फतेहाबाद में 1.2 ,MM बारिश हुई। इन जिलों के अलावा रोहतक, पानीपत और कुरुक्षेत्र में भी मौसम बदला रहा, यहां 0.5 MM बारिश रिकॉर्ड की गई। इससे इन जिलों में दिन के तापमान में कुछ कमी आई है। 16 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई हरियाणा के 16 जिलों में मानसून की बारिश सामान्य से कम हुई है। कैथल, करनाल और पंचकूला जिले ताे ऐसे हैं, जहां सामान्य से आधी बारिश भी नहीं हाे पाई। हिसार, जींद, यमुनानगर, पलवल और रोहतक जिलाें में सामान्य से 30 प्रतिशत से भी कम बारिश हाे पाई है।महेंद्रगढ़ और नूंह जिलाें में जमकर बादल बरसे हैं। नूंह में सामान्य से 63 प्रतिशत और महेंद्रगढ़ जिले में सामान्य से 51 प्रतिशत तक अधिक बारिश दर्ज की गई है। अगस्त में 33% अधिक बारिश IMD के अनुसार, अगस्त महीने में ही राज्य में 33% अधिक बारिश हुई है। इसमें यमुनानगर, पंचकूला, पलवल, कैथल, फरीदाबाद में सामान्य से कम बारिश हुई। जबकि, अगस्त के 20 दिनों में राज्य में 101.8 मिमी सामान्य बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक 135.6 मिमी बारिश हुई है।बारिश के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। राज्य में रात का तापमान जहां 26-27 डिग्री के आसपास है। वहीं अधिकतम तापमान में भी दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। जुलाई में कम हुई बरसात हरियाणा में जुलाई में इस बार 5 सालों में सबसे कम बारिश हुई है। आंकड़ों को देखे तो 2018 में 549 एमएम बारिश हुई थी। 2019 में 244.8, 2020 में 440.6, 2021 में 668.1, 2022 में 472, 2023 में 390 और 2024 में 97.9 एमएम ही बारिश रिकॉर्ड की गई है। कम बारिश होने के कारण सूबे के धान पैदावार करने वाले किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्हें ट्यूबवेल से सिंचाई करनी पड़ रही है।
प्रयागराज महाकुंभ में 2500 करोड़ खर्च होंगे:75 दिन में 75 देशों के 25 करोड़ लोग आएंगे, ‘भव्य, दिव्य, नव्य महाकुंभ’ थीम
प्रयागराज महाकुंभ में 2500 करोड़ खर्च होंगे:75 दिन में 75 देशों के 25 करोड़ लोग आएंगे, ‘भव्य, दिव्य, नव्य महाकुंभ’ थीम उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा-यमुना- सरस्वती के संगम पर 13 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले महाकुंभ में पांच महीने बचे हैं। यूनेस्को ने कुंभ मेले को ‘मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत’ घोषित किया है। इस बार दुनियाभर के श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। अनुमान है कि 75 दिन चलने वाले महाकुंभ में 75 देशों के 25 करोड़ से ज्यादा तीर्थयात्री पहुंचेंगे। प्रयागराज में 21वीं सदी का यह तीसरा महाकुंभ सबसे आधुनिक उपकरणों के इस्तेमाल के साथ सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत पेश करेगा। महाकुंभ में पहली बार महाराजा हर्षवर्धन की भी जानकारी दी जाएगी, जो महाआयोजन में अपना सब दान कर देते थे। इसकी जानकारी चीनी यात्री ह्वेन सांग ने भी अपने यात्रा वृतांत में दी थी। 12 साल बाद होने जा रहे महाकुंभ की तैयारी पर उत्तर प्रदेश सरकार 2500 करोड़ रुपए से अधिक खर्च कर रही है। महाकुंभ 2025 की थीम ‘भव्य-दिव्य और नव्य महाकुंभ’ होगी। इस बार सुरक्षा और सांस्कृतिक धरोहर के प्रदर्शन के लिए कई आधुनिक तकनीक और उपकरणों का इस्तेमाल होगा। ये भी पढ़ें: मथुरा में बांके बिहारी मंदिर में बहनों ने राखी बांधी:काशी में बाबा विश्वनाथ को राखी बांधी; रामलला के मुख्य पुजारी ने बताया मुहुर्त आज सावन का आखिरी सोमवार और रक्षाबंधन है। वाराणसी में बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती हुई। रुद्राभिषेक के बाद बाबा विश्वनाथ को राखी बांधी गई। नए वस्त्र और मिठाई अर्पित की। इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए बाबा के कपाट खोल दिए गए। मंदिर के CEO ने भक्तों पर पुष्पवर्षा की। बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालु की 1 किलोमीटर लंबी कतार लगी है…(पढ़ें पूरी खबर)