खन्ना में ड्रग की ओवरडोज से युवक की मौत:5 हजार में खरीदी थी हेरोइन, घर से मिली लाश, माता-पिता और बहन कनाडा में

खन्ना में ड्रग की ओवरडोज से युवक की मौत:5 हजार में खरीदी थी हेरोइन, घर से मिली लाश, माता-पिता और बहन कनाडा में

पुलिस जिला खन्ना के मलौद इलाके में ड्रग की ओवरडोज से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहित गोयल उर्फ चार्ली निवासी वार्ड नंबर 6 मलौद के तौर पर हुई। उसकी लाश घर से मिली। पुलिस ने मोहित को नशा देने वाले खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान जगदीप सिंह उर्फ जग्गू निवासी धमोट कलां के तौर पर हुई। फिलहाल उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। 5 हजार रुपए में बेचता था चिट्टा पुलिस ने शाह मोहम्मद अली निवासी सोमलखेड़ी की शिकायत पर केस दर्ज किया। शाम मोहम्मद के अनुसार मोहित गोयल उसका दोस्त था। मोहित का एक भाई दिल्ली रहता है। माता पिता और बहन कनाडा में हैं। घर में मोहित अकेला रहता था। मोहित नशा करने लग गया था। एक दिन मोहित उसे अपनी कार में किसी काम का बहाना बनाकर धमोट ले गया था वहां जगदीप सिंह जग्गू नामक व्यक्ति ने मोहित से 5 हजार रुपए लेकर उसे एक पुड़िया दी थी। इसमें चिट्टा (हेरोइन) था। यह जानते हुए भी कि इसका सेवन करने से मोहित की मौत हो सकती है, जगदीप उसे लगातार चिट्टा देता रहा। इसकी ओवरडोज लेने से मोहित की मौत हो गई। माता- पिता लौटे, बहन आज आएगी वापस मामले की जांच कर रहे एएसआई अवतार सिंह ने बताया कि मोहित की मौत के बाद उसके माता पिता कनाडा से गांव लौट आए हैं। मोहित की बहन बुधवार को आएगी। उसके आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा और फिर शव वारिसों के हवाले करेंगे। पुलिस ने भारतीय नागरिक संहिता की धारा 105 के तहत जगदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस जिला खन्ना के मलौद इलाके में ड्रग की ओवरडोज से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहित गोयल उर्फ चार्ली निवासी वार्ड नंबर 6 मलौद के तौर पर हुई। उसकी लाश घर से मिली। पुलिस ने मोहित को नशा देने वाले खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान जगदीप सिंह उर्फ जग्गू निवासी धमोट कलां के तौर पर हुई। फिलहाल उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। 5 हजार रुपए में बेचता था चिट्टा पुलिस ने शाह मोहम्मद अली निवासी सोमलखेड़ी की शिकायत पर केस दर्ज किया। शाम मोहम्मद के अनुसार मोहित गोयल उसका दोस्त था। मोहित का एक भाई दिल्ली रहता है। माता पिता और बहन कनाडा में हैं। घर में मोहित अकेला रहता था। मोहित नशा करने लग गया था। एक दिन मोहित उसे अपनी कार में किसी काम का बहाना बनाकर धमोट ले गया था वहां जगदीप सिंह जग्गू नामक व्यक्ति ने मोहित से 5 हजार रुपए लेकर उसे एक पुड़िया दी थी। इसमें चिट्टा (हेरोइन) था। यह जानते हुए भी कि इसका सेवन करने से मोहित की मौत हो सकती है, जगदीप उसे लगातार चिट्टा देता रहा। इसकी ओवरडोज लेने से मोहित की मौत हो गई। माता- पिता लौटे, बहन आज आएगी वापस मामले की जांच कर रहे एएसआई अवतार सिंह ने बताया कि मोहित की मौत के बाद उसके माता पिता कनाडा से गांव लौट आए हैं। मोहित की बहन बुधवार को आएगी। उसके आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा और फिर शव वारिसों के हवाले करेंगे। पुलिस ने भारतीय नागरिक संहिता की धारा 105 के तहत जगदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर