खन्ना में दुकानदारों ने किया रोड जाम:नगर कौंसिल की अतिक्रमण हटाने का विरोध, डीएसपी बोले – सरकारी ड्यूटी में बाधा

खन्ना में दुकानदारों ने किया रोड जाम:नगर कौंसिल की अतिक्रमण हटाने का विरोध, डीएसपी बोले – सरकारी ड्यूटी में बाधा

खन्ना में चांदला मार्केट के दुकानदारों ने नगर कौंसिल की अतिक्रमण हटाओ मुहिम का विरोध करते हुए जीटी रोड जाम कर धरना दिया। स्थानीय प्रशासन व नगर कौंसिल अधिकारियों खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। प्रशासन पर धक्केशाही के आरोप लगाए गए। वहीं दूसरी तरफ नगर कौंसिल अधिकारियों ने सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने और धक्का मुक्की के आरोप लगाए। स्थिति को भांपते हुए डीएसपी हरजिंदर सिंह गिल पुलिस फोर्स समेत पहुंचे। डीएसपी ने कहा कि ड्यूटी में बाधा डालने वालों खिलाफ कार्रवाई होगी। अतिक्रमण हटाने पर भड़के दुकानदार जानकारी के अनुसार, नगर कौंसिल की तरफ से कई दिनों से लगातार शहर में अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं। इसी कड़ी के तहत चांदला मार्केट समेत अन्य बाजारों से अतिक्रमण हटाए जा रहे थे। दुकानदारों को दुकानों के बाहर से सामान उठाने और अवैध तरीके से लगाए शेड या तिरपालें उतारने की हिदायत की जा रही थी। इसी बीच दुकानदारों ने इकट्ठे होकर विरोध शुरू कर दिया। दुकानदार जीटी रोड पर पहुंचे और धरना लगा दिया। दुकानदारों ने कहा कि नगर कौंसिल प्रशासन उनके साथ धक्केशाही कर रहा है। जिससे कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। उल्टा उन्हें दुकानें बंद कराने की धमकियां दी जा रही हैं। विरोध करने पर पर्चा दर्ज करने की धमकी मिल रही है। हाथापाई और बदसलूकी का आरोप नगर कौंसिल के अतिक्रमण हटाओ अभियान की प्रभारी परमजीत कौर ने कहा कि कई दिनों पहले बाजारों में मुनादी कराई गई कि अतिक्रमण हटाए जाएं। इसके बावजूद दुकानदारों ने कोई बात नहीं मानी। अब दुकानों के बाहर गलत तरीके से लगाया सामान हटाया जा रहा था। शेड व तिरपालें उतारी जा रही थीं तो एक दुकान पर मौजूद दो भाइयों ने उनके साथ बदसलूकी की। उनकी टीम से हाथापाई की। इसके बाद दोनों ने दुकानदारों को भड़काते हुए जीटी रोड पर धरना लगा दिया। इसकी शिकायत पुलिस से कर दी गई है। डीएसपी हरजिंदर सिंह गिल ने कहा कि नगर कौंसिल टीम की तरफ से मिली शिकायत पर कार्रवाई होगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। खन्ना में चांदला मार्केट के दुकानदारों ने नगर कौंसिल की अतिक्रमण हटाओ मुहिम का विरोध करते हुए जीटी रोड जाम कर धरना दिया। स्थानीय प्रशासन व नगर कौंसिल अधिकारियों खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। प्रशासन पर धक्केशाही के आरोप लगाए गए। वहीं दूसरी तरफ नगर कौंसिल अधिकारियों ने सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने और धक्का मुक्की के आरोप लगाए। स्थिति को भांपते हुए डीएसपी हरजिंदर सिंह गिल पुलिस फोर्स समेत पहुंचे। डीएसपी ने कहा कि ड्यूटी में बाधा डालने वालों खिलाफ कार्रवाई होगी। अतिक्रमण हटाने पर भड़के दुकानदार जानकारी के अनुसार, नगर कौंसिल की तरफ से कई दिनों से लगातार शहर में अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं। इसी कड़ी के तहत चांदला मार्केट समेत अन्य बाजारों से अतिक्रमण हटाए जा रहे थे। दुकानदारों को दुकानों के बाहर से सामान उठाने और अवैध तरीके से लगाए शेड या तिरपालें उतारने की हिदायत की जा रही थी। इसी बीच दुकानदारों ने इकट्ठे होकर विरोध शुरू कर दिया। दुकानदार जीटी रोड पर पहुंचे और धरना लगा दिया। दुकानदारों ने कहा कि नगर कौंसिल प्रशासन उनके साथ धक्केशाही कर रहा है। जिससे कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। उल्टा उन्हें दुकानें बंद कराने की धमकियां दी जा रही हैं। विरोध करने पर पर्चा दर्ज करने की धमकी मिल रही है। हाथापाई और बदसलूकी का आरोप नगर कौंसिल के अतिक्रमण हटाओ अभियान की प्रभारी परमजीत कौर ने कहा कि कई दिनों पहले बाजारों में मुनादी कराई गई कि अतिक्रमण हटाए जाएं। इसके बावजूद दुकानदारों ने कोई बात नहीं मानी। अब दुकानों के बाहर गलत तरीके से लगाया सामान हटाया जा रहा था। शेड व तिरपालें उतारी जा रही थीं तो एक दुकान पर मौजूद दो भाइयों ने उनके साथ बदसलूकी की। उनकी टीम से हाथापाई की। इसके बाद दोनों ने दुकानदारों को भड़काते हुए जीटी रोड पर धरना लगा दिया। इसकी शिकायत पुलिस से कर दी गई है। डीएसपी हरजिंदर सिंह गिल ने कहा कि नगर कौंसिल टीम की तरफ से मिली शिकायत पर कार्रवाई होगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर