खन्ना में नशा तस्करों की तौबा:पुलिस के आगे सरेंडर, बोले – अब नहीं बेचेंगे नशा, कई सालों से तस्करी का हॉट स्पॉट बनी

खन्ना में नशा तस्करों की तौबा:पुलिस के आगे सरेंडर, बोले – अब नहीं बेचेंगे नशा, कई सालों से तस्करी का हॉट स्पॉट बनी

खन्ना में नशा तस्करी के लिए कई सालों से हॉट स्पॉट मानी जाती मीट मार्केट में अब तस्करों ने तौबा की है। लगातार दस दिनों से खन्ना पुलिस द्वारा इस मार्केट में दिन रात सर्च ऑपरेशन चलाए गए और एक दर्जन से अधिक तस्करों को पकड़ा गया। जिसके बाद आज मोहल्ले के लोगों ने इकट्ठे होकर प्रण लिया कि वे नशा नहीं बेचेंगे और न ही बिकने देंगे। डीएसपी को बुलाकर किया वादा मीट मार्केट में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मोहल्ले के लोगों ने डीएसपी खन्ना हरजिंदर सिंह गिल को बुलाया। डीएसपी की हाजिरी में सभी ने अपने हाथ ऊपर उठाकर एक साथ प्रण किया कि वे न तो नशा बेचेंगे और न ही बिकने देंगे। उनके मोहल्ले में कोई नशा बेचेगा तो वे खुद पकड़कर पुलिस के हवाले करेंगे। हॉट स्पॉट को क्लीन करेंगे – डीएसपी डीएसपी हरजिंदर सिंह गिल ने कहा कि लंबे समय से खन्ना के इस इलाके में नशा बिकता आ रहा है। एसएसपी अमनीत कौंडल के निर्देशों पर यहां लगातार सर्च की जा रही है। पुलिस के सख्त एक्शन से घबराए नशा तस्करों ने तौबा की है। लेकिन फिर भी पुलिस अपने खुफिया तंत्र से नजर रखेगी। लोग खुद सुधर गए तो बेहतर होगा नहीं तो शिकंजा फिर कसेंगे। खन्ना में नशा तस्करी के लिए कई सालों से हॉट स्पॉट मानी जाती मीट मार्केट में अब तस्करों ने तौबा की है। लगातार दस दिनों से खन्ना पुलिस द्वारा इस मार्केट में दिन रात सर्च ऑपरेशन चलाए गए और एक दर्जन से अधिक तस्करों को पकड़ा गया। जिसके बाद आज मोहल्ले के लोगों ने इकट्ठे होकर प्रण लिया कि वे नशा नहीं बेचेंगे और न ही बिकने देंगे। डीएसपी को बुलाकर किया वादा मीट मार्केट में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मोहल्ले के लोगों ने डीएसपी खन्ना हरजिंदर सिंह गिल को बुलाया। डीएसपी की हाजिरी में सभी ने अपने हाथ ऊपर उठाकर एक साथ प्रण किया कि वे न तो नशा बेचेंगे और न ही बिकने देंगे। उनके मोहल्ले में कोई नशा बेचेगा तो वे खुद पकड़कर पुलिस के हवाले करेंगे। हॉट स्पॉट को क्लीन करेंगे – डीएसपी डीएसपी हरजिंदर सिंह गिल ने कहा कि लंबे समय से खन्ना के इस इलाके में नशा बिकता आ रहा है। एसएसपी अमनीत कौंडल के निर्देशों पर यहां लगातार सर्च की जा रही है। पुलिस के सख्त एक्शन से घबराए नशा तस्करों ने तौबा की है। लेकिन फिर भी पुलिस अपने खुफिया तंत्र से नजर रखेगी। लोग खुद सुधर गए तो बेहतर होगा नहीं तो शिकंजा फिर कसेंगे।   पंजाब | दैनिक भास्कर