खन्ना में नहर में कूदा 12वीं पास छात्र:स्कूल की टीचर से प्रेम संबंध, परिवार ने लगाए पति-देवर पर लगाए धमकाने के आरोप

खन्ना में नहर में कूदा 12वीं पास छात्र:स्कूल की टीचर से प्रेम संबंध, परिवार ने लगाए पति-देवर पर लगाए धमकाने के आरोप

खन्ना के गांव जटाणा का एक युवक नहर में कूद गया। मामला स्कूल की ही एक टीचर से प्रेम संबंधों का बताया जा रहा है। नहर में बहे युवक के परिवार का आरोप है कि टीचर का पति और देवर उनके बेटे को धमका रहे थे। जिससे डर के कारण करणप्रीत सिंह (19) ने नहर में छलांग लगा दी। उसका कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। रिश्तेदार की बाइक से छलांग लगाकर नहर में कूदा जटाणा गांव निवासी रणधीर सिंह ने बताया कि उनका बेटा करणप्रीत सिंह गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ता था। हाल ही में 12वीं पास की। इस घटना के बाद ही उन्हें पता चला कि करणप्रीत सिंह के स्कूल की एक टीचर के साथ प्रेम संबंध थे। जिसके बारे में टीचर के परिवार को लगा। टीचर का पति तथा देवर कई दिनों से उनके बेटे करणप्रीत सिंह को फोन पर धमकियां दे रहे थे। जिसकी रिकार्डिंग पुलिस को दी गई है। करणप्रीत सिंह कोट गंगूराय से बाइक पर अपने रिश्तेदार के साथ गांव आ रहा था। कटाणी नहर पुल के पास करणप्रीत ने बाइक से छलांग लगाई और नहर में कूद गया। इसे लेकर कटाणी चौकी में पुलिस के पास शिकायत दी गई है। फिलहाल दोराहा नहर में करणप्रीत की तलाश की जा रही है। टीचर और उसके परिवार खिलाफ कार्रवाई की मांग करणप्रीत की दादी सुखदेव कौर और चाची ममता ने कहा कि इस पूरी घटना के लिए टीचर और उसके परिवार के लोग जिम्मेदार हैं। स्कूल में एक टीचर का फर्ज बनता है कि वह बच्चों को अच्छी शिक्षा दे और सही मार्ग पर चलने की नसीहत दी। टीचर ने अपने जाल में करणप्रीत को फंसाया और फिर खुदकुशी के लिए मजबूर कर दिया। उन्हें इंसाफ चाहिए। नहीं तो वे संघर्ष के लिए मजबूर होंगे। तीन थानों से जुड़ा मामला यह मामला तीन थानों से जुड़ा है। करणप्रीत का गांव जटाणा और सरकारी स्कूल थाना सदर खन्ना के अधीन आता है। टीचर दोराहा थाना क्षेत्र की रहने वाली है और दोराहा इलाके में ही करणप्रीत की तलाश की जा रही है। जहां पर छलांग लगाई गई वो हदबंदी लुधियाना कमिश्नरेट कटाणी चौकी की है। इसी कारण पुलिस ने अभी मीडिया को कुछ बताने से इनकार किया। कूमकलां थाना एसएचओ कुलबीर सिंह ने बताया कि दो दिनों से करणप्रीत की तलाश कर रहे हैं। फिलहाल कोई सुराग नहीं मिला। परिवार वालों के बयान दर्ज करके बनती कार्रवाई की जा रही है। खन्ना के गांव जटाणा का एक युवक नहर में कूद गया। मामला स्कूल की ही एक टीचर से प्रेम संबंधों का बताया जा रहा है। नहर में बहे युवक के परिवार का आरोप है कि टीचर का पति और देवर उनके बेटे को धमका रहे थे। जिससे डर के कारण करणप्रीत सिंह (19) ने नहर में छलांग लगा दी। उसका कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। रिश्तेदार की बाइक से छलांग लगाकर नहर में कूदा जटाणा गांव निवासी रणधीर सिंह ने बताया कि उनका बेटा करणप्रीत सिंह गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ता था। हाल ही में 12वीं पास की। इस घटना के बाद ही उन्हें पता चला कि करणप्रीत सिंह के स्कूल की एक टीचर के साथ प्रेम संबंध थे। जिसके बारे में टीचर के परिवार को लगा। टीचर का पति तथा देवर कई दिनों से उनके बेटे करणप्रीत सिंह को फोन पर धमकियां दे रहे थे। जिसकी रिकार्डिंग पुलिस को दी गई है। करणप्रीत सिंह कोट गंगूराय से बाइक पर अपने रिश्तेदार के साथ गांव आ रहा था। कटाणी नहर पुल के पास करणप्रीत ने बाइक से छलांग लगाई और नहर में कूद गया। इसे लेकर कटाणी चौकी में पुलिस के पास शिकायत दी गई है। फिलहाल दोराहा नहर में करणप्रीत की तलाश की जा रही है। टीचर और उसके परिवार खिलाफ कार्रवाई की मांग करणप्रीत की दादी सुखदेव कौर और चाची ममता ने कहा कि इस पूरी घटना के लिए टीचर और उसके परिवार के लोग जिम्मेदार हैं। स्कूल में एक टीचर का फर्ज बनता है कि वह बच्चों को अच्छी शिक्षा दे और सही मार्ग पर चलने की नसीहत दी। टीचर ने अपने जाल में करणप्रीत को फंसाया और फिर खुदकुशी के लिए मजबूर कर दिया। उन्हें इंसाफ चाहिए। नहीं तो वे संघर्ष के लिए मजबूर होंगे। तीन थानों से जुड़ा मामला यह मामला तीन थानों से जुड़ा है। करणप्रीत का गांव जटाणा और सरकारी स्कूल थाना सदर खन्ना के अधीन आता है। टीचर दोराहा थाना क्षेत्र की रहने वाली है और दोराहा इलाके में ही करणप्रीत की तलाश की जा रही है। जहां पर छलांग लगाई गई वो हदबंदी लुधियाना कमिश्नरेट कटाणी चौकी की है। इसी कारण पुलिस ने अभी मीडिया को कुछ बताने से इनकार किया। कूमकलां थाना एसएचओ कुलबीर सिंह ने बताया कि दो दिनों से करणप्रीत की तलाश कर रहे हैं। फिलहाल कोई सुराग नहीं मिला। परिवार वालों के बयान दर्ज करके बनती कार्रवाई की जा रही है।   पंजाब | दैनिक भास्कर