हेरोइन सहित पकड़े गए तस्कर का साथी 3 लाख ड्रग मनी सहित काबू

अमृतसर| थाना डी डिवीजन की ओर से हेरोइन के साथ गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ के बाद उसके एक अन्य साथी को 3 लाख रुपए की ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पवनदीप सिंह निवासी गांव भिट्टेवड्ड के रूप में हुई है। एसीपी सेंट्रल जसपाल सिंह का कहना है कि थाना डी डिवीजन की पुलिस ने 10 मार्च को लक्कड़ मंडी में नाकाबंदी के दौरान सुरजीत सिंह निवासी गांव बल सचंदर को गिरफ्तार किया था। आरोपी के कब्जे से एक किलो 12 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। आरोपी ने बताया कि उसने हेरोइन की खेप कुलबीर सिंह को देनी थी और यह खेप पवनदीप सिंह से लेकर आया था। अमृतसर| थाना डी डिवीजन की ओर से हेरोइन के साथ गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ के बाद उसके एक अन्य साथी को 3 लाख रुपए की ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पवनदीप सिंह निवासी गांव भिट्टेवड्ड के रूप में हुई है। एसीपी सेंट्रल जसपाल सिंह का कहना है कि थाना डी डिवीजन की पुलिस ने 10 मार्च को लक्कड़ मंडी में नाकाबंदी के दौरान सुरजीत सिंह निवासी गांव बल सचंदर को गिरफ्तार किया था। आरोपी के कब्जे से एक किलो 12 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। आरोपी ने बताया कि उसने हेरोइन की खेप कुलबीर सिंह को देनी थी और यह खेप पवनदीप सिंह से लेकर आया था।   पंजाब | दैनिक भास्कर