खन्ना में स्कूल बस हादसे का VIDEO:ड्राइवर ने यूनिपोल में ठोकी, शीशे टूटे, बच्चों की चीखें सुनकर भागे लोग

खन्ना में स्कूल बस हादसे का VIDEO:ड्राइवर ने यूनिपोल में ठोकी, शीशे टूटे, बच्चों की चीखें सुनकर भागे लोग

खन्ना में ललहेड़ी रोड चौक के पास एक निजी स्कूल की बस हादसाग्रस्त हुई। इस हादसे का वीडियो सामने आया है। इसमें ड्राइवर की लापरवाही बताई जा रही है। स्कूल की बस ललहेड़ी रोड चौक में लगे एडवर्टाइजमेंट के यूनिपोल से टकरा गई। जिससे एक साइड के सभी शीशे टूट गए। जानकारी के अनुसार गोबिंदगढ़ पब्लिक स्कूल की बस छुट्टी के बाद बच्चों को छोड़ने जा रही थी। खन्ना ललहेड़ी रोड चौक से बस को ड्राइवर रांग साइड से लेकर आया और जैसे ही चौक से कट मारा तो बस यूनिपोल से टकरा गई। शीशे टूटकर सीट पर बिखर गए। कांच के कुछ टुकड़े बच्चों को लगे। गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ। सहमे बच्चों ने चीख पुकार मचा दिया। तभी आसपास के लोग इकट्ठे हुए और इसी बीच ड्राइवर बस को आगे ले गया। ड्राइवर की गलती थी मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इसमें ड्राइवर की गलती थी। चौक में ट्रैफिक लाइटों में रुकने से बचते हुए ड्राइवर रांग साइड बस ले आय़ा। एकदम कट मारा तो यूनिपोल से टक्कर हो गई। यह बड़ा हादसा होने से बचाव रहा। क्योंकि, यूनिपोल बिजली पर चलता है। तारों से स्पार्क होने पर करंट भी आ सकता था। खन्ना में ललहेड़ी रोड चौक के पास एक निजी स्कूल की बस हादसाग्रस्त हुई। इस हादसे का वीडियो सामने आया है। इसमें ड्राइवर की लापरवाही बताई जा रही है। स्कूल की बस ललहेड़ी रोड चौक में लगे एडवर्टाइजमेंट के यूनिपोल से टकरा गई। जिससे एक साइड के सभी शीशे टूट गए। जानकारी के अनुसार गोबिंदगढ़ पब्लिक स्कूल की बस छुट्टी के बाद बच्चों को छोड़ने जा रही थी। खन्ना ललहेड़ी रोड चौक से बस को ड्राइवर रांग साइड से लेकर आया और जैसे ही चौक से कट मारा तो बस यूनिपोल से टकरा गई। शीशे टूटकर सीट पर बिखर गए। कांच के कुछ टुकड़े बच्चों को लगे। गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ। सहमे बच्चों ने चीख पुकार मचा दिया। तभी आसपास के लोग इकट्ठे हुए और इसी बीच ड्राइवर बस को आगे ले गया। ड्राइवर की गलती थी मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इसमें ड्राइवर की गलती थी। चौक में ट्रैफिक लाइटों में रुकने से बचते हुए ड्राइवर रांग साइड बस ले आय़ा। एकदम कट मारा तो यूनिपोल से टक्कर हो गई। यह बड़ा हादसा होने से बचाव रहा। क्योंकि, यूनिपोल बिजली पर चलता है। तारों से स्पार्क होने पर करंट भी आ सकता था।   पंजाब | दैनिक भास्कर