खालसा यूनिवर्सिटी में निरवैर ने की गीतकारी

खालसा यूनिवर्सिटी में निरवैर ने की गीतकारी

अमृतसर | खालसा यूनिवर्सिटी के अंतर्गत खालसा कालेज फॉर वुमन में मुख्य मेहमान गीतकार निरवैर सिंह ने गायकी की पेशकारी पेश की। पेशकारी पर वीसी डॉ. महल सिंह ने डीन एकेडमिक डॉ. सुरिंदर कौर की मौजूदगी में खुशी प्रकट की। उन्होंने कहा कि खालसा कालेज गवर्निंग कौंसिल की ओर से 132 साल पहले पूर्वजों की ओर से शिक्षा के प्रसार के लिए देखे गए सपने को साकार करने के लिए किए जा रहे प्रयास प्रशंसनीय हैं। निरवैर पन्नू ने नजरें मिली ने, तू जद आवे जुल्फ, तेरे लई बंदूक, हीर आदि गीतों से श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया। अमृतसर | खालसा यूनिवर्सिटी के अंतर्गत खालसा कालेज फॉर वुमन में मुख्य मेहमान गीतकार निरवैर सिंह ने गायकी की पेशकारी पेश की। पेशकारी पर वीसी डॉ. महल सिंह ने डीन एकेडमिक डॉ. सुरिंदर कौर की मौजूदगी में खुशी प्रकट की। उन्होंने कहा कि खालसा कालेज गवर्निंग कौंसिल की ओर से 132 साल पहले पूर्वजों की ओर से शिक्षा के प्रसार के लिए देखे गए सपने को साकार करने के लिए किए जा रहे प्रयास प्रशंसनीय हैं। निरवैर पन्नू ने नजरें मिली ने, तू जद आवे जुल्फ, तेरे लई बंदूक, हीर आदि गीतों से श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया।   पंजाब | दैनिक भास्कर