खेल मेला संपन्न, इंडोर गेम्स में युवाओं ने लिया हिस्सा

खेल मेला संपन्न, इंडोर गेम्स में युवाओं ने लिया हिस्सा

जालंधर| लाला लाजपत राय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस का सालाना खेल मेला शुक्रवार को संपन्न हो गया। इसमें युवाओं ने जोश दिखाया है। इसका मकसद युवाओं में कंपीटिशन की भावना पैदा करना है। कॉलेज के ग्राउंड में पूरा दिन उत्साह में गुजरा है। फाइनल मुकाबलों के दिन लाल लाजपत राय मेमोरियल ट्रस्ट के सेक्रेटरी डॉ. राजेश पसरीचा, कार्यकारिणी मेंबर दीपक चुघ, डॉ. उर्वशी अरोड़ा सीएओ युवाओं का हौसला बढ़ाने पहुंचे। समारोह के चीफ गेस्ट डॉ. संदीप कुमार कजल, डॉ. पुनीत पसरीचा गेस्ट ऑफ अॉनर रहे। इनडोर खेलों में भी युवाओं ने हिस्सा लिया। इनमें कैरम, लूडो, शतरंज, स्क्रैंबल आदि शामिल रहे हैं। जालंधर| लाला लाजपत राय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस का सालाना खेल मेला शुक्रवार को संपन्न हो गया। इसमें युवाओं ने जोश दिखाया है। इसका मकसद युवाओं में कंपीटिशन की भावना पैदा करना है। कॉलेज के ग्राउंड में पूरा दिन उत्साह में गुजरा है। फाइनल मुकाबलों के दिन लाल लाजपत राय मेमोरियल ट्रस्ट के सेक्रेटरी डॉ. राजेश पसरीचा, कार्यकारिणी मेंबर दीपक चुघ, डॉ. उर्वशी अरोड़ा सीएओ युवाओं का हौसला बढ़ाने पहुंचे। समारोह के चीफ गेस्ट डॉ. संदीप कुमार कजल, डॉ. पुनीत पसरीचा गेस्ट ऑफ अॉनर रहे। इनडोर खेलों में भी युवाओं ने हिस्सा लिया। इनमें कैरम, लूडो, शतरंज, स्क्रैंबल आदि शामिल रहे हैं।   पंजाब | दैनिक भास्कर