भास्कर न्यूज | जालंधर शुक्रवार सुबह 11 बजे लिद्दड़ां फाटक पर खड़ा ट्रक अचानक पीछे लुढ़क गया और इससे पीछे खड़ी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार चालक एनआईटी में प्रो. मोहित सैनी ने कहा कि वे परिवार के साथ एनआईटी कैंपस में स्थित अपने निवास पर जा रहे थे। रास्ते में फाटक बंद था। इस कारण उन्हें गाड़ी खड़ी करनी पड़ी। उनके आगे गेहूं से लदा ट्रक खड़ा था, जोकि अचानक से पीछे की तरफ आने लगा। उन्होंने काफी लंबा हॉर्न भी बजाया और गाड़ी बैक भी की, लेकिन पीछे भी गाड़ियां खड़ी थीं, जिस कारण वे फंस गए और ट्रक से उनकी गाड़ी से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। शुक्र है कि परिवार का कोई नुकसान नहीं हुआ। ट्रक ड्राइवर देशराज ने बताया कि वह एफसीआई की गेहूं मंडी से सुरानुस्सी रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी में लोड करने के लिए जा रहे थे। फाटक पर उनका ट्रक खड़ा था। सड़क ऊंची होने के चलते ट्रक पीछे की तरफ लुढ़क गया और ब्रेक भी नहीं लगी। ट्रक में कोई तकनीकी खराबी आ गई थी। मोहित सैनी और उनके साथी प्रेम भल्ला ने बताया कि उन्होंने थाना-1 की पुलिस को फोन किया तो उन्होंने कहा कि इलाका आरपीएफ का है, लेकिन आरपीएफ ने कहा कि इलाका थाना-1 का है। आखिर शाम 4 बजे थाना-1 से थाना प्रभारी राकेश कुमार पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचे और बनती कार्रवाई की। भास्कर न्यूज | जालंधर शुक्रवार सुबह 11 बजे लिद्दड़ां फाटक पर खड़ा ट्रक अचानक पीछे लुढ़क गया और इससे पीछे खड़ी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार चालक एनआईटी में प्रो. मोहित सैनी ने कहा कि वे परिवार के साथ एनआईटी कैंपस में स्थित अपने निवास पर जा रहे थे। रास्ते में फाटक बंद था। इस कारण उन्हें गाड़ी खड़ी करनी पड़ी। उनके आगे गेहूं से लदा ट्रक खड़ा था, जोकि अचानक से पीछे की तरफ आने लगा। उन्होंने काफी लंबा हॉर्न भी बजाया और गाड़ी बैक भी की, लेकिन पीछे भी गाड़ियां खड़ी थीं, जिस कारण वे फंस गए और ट्रक से उनकी गाड़ी से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। शुक्र है कि परिवार का कोई नुकसान नहीं हुआ। ट्रक ड्राइवर देशराज ने बताया कि वह एफसीआई की गेहूं मंडी से सुरानुस्सी रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी में लोड करने के लिए जा रहे थे। फाटक पर उनका ट्रक खड़ा था। सड़क ऊंची होने के चलते ट्रक पीछे की तरफ लुढ़क गया और ब्रेक भी नहीं लगी। ट्रक में कोई तकनीकी खराबी आ गई थी। मोहित सैनी और उनके साथी प्रेम भल्ला ने बताया कि उन्होंने थाना-1 की पुलिस को फोन किया तो उन्होंने कहा कि इलाका आरपीएफ का है, लेकिन आरपीएफ ने कहा कि इलाका थाना-1 का है। आखिर शाम 4 बजे थाना-1 से थाना प्रभारी राकेश कुमार पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचे और बनती कार्रवाई की। पंजाब | दैनिक भास्कर
