गंगा दशहरा पर भरतपुर के श्रीबांके बिहारी मंदिर में उमड़ी भीड़, पतंगों की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र गंगा दशहरा पर भरतपुर के श्रीबांके बिहारी मंदिर में उमड़ी भीड़, पतंगों की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र राजस्थान Uttarakhand Bypolls 2024: उत्तराखंड उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने किया उम्मीदवारों के नाम का ऐलान, जानें किसे मिला टिकट
Related Posts
Rajkot: केसर आम पसंद करने वालों के लिए खुशखबरी! बाजार में आएगी इस बार बंपर पैदावार
Rajkot: केसर आम पसंद करने वालों के लिए खुशखबरी! बाजार में आएगी इस बार बंपर पैदावार <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajkot News:</strong> आम को फलों का राजा कहा जाता है और देश के अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न किस्म के आम की पैदावार होती है. गुजरात में केसर आम काफी लोकप्रिय है. केसर आम पसंद करने वालों के लिए इस बार खुशखबरी आई है. गुजरात में केसर आम के पेड़ इस वक्त मंजर से भरे हुए हैं जो इस बात के संकेत दे रहे हैं कि गर्मी के मौसम में केसर आम की भरपूर पैदावार होने वाली है. बताया जा रहा है कि केसर आम की पैदावार के लिए यह अनुकूल मौसम है इसलिए पेड़ मंजर से भरे हुए हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक कृषि विशेषज्ञों ने भविष्यवाणी की है कि जूनागढ़, अमरेली और गिर सोमनाथ में बंपर पैदावर होगी. आम की इस किस्म के पैदावर में हाल के वर्षों में थोड़ी गिरावट हुई है जिसकी वजह साइक्लोन, प्रतिकूल तापमान और बेमौसम बारिश है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन जिलों के आम की है ज्यादा डिमांड</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>गुजरात के कच्छे और महाराष्ट्र के कुछ हिस्से में भी केसर आम की पैदावार होती है लेकिन जूनागढ़, गिर सोमनाथ और अमरेली जिले के गिर केसर आम के स्वाद की तुलना किसी से नहीं की जा सकती. सीजन का पहला केसर आम अप्रैल में आने की संभावना है जबकि मई और जून में बंपर पैदावर मार्केट में आ जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>15-20 दिन में लग जाएंगे पेड़ों में फल</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जूनागढ़ कृषि विश्वविद्यालय से जुड़े हुए कॉलेज के डीन और प्रोफेसर ने बताया कि आम एक संवेदनशील फल है और अच्छी फसल के लिए अनुकूल मौसम जरूरी है. मंजर के लिए सर्दी का मौसम अनुकूल होता है. दिन और रात के तापमान में 10 डिग्री का अंतर है जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस है और दिन के वक्त धूप निकल रही है जो कि आम के लिए महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि अगर इस तरह का मौसम 15-20 दिन रह गया तो इस बार बंपर पैदावार होगी. आम के फल लगने शुरू हो जाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”गुजरात में HMPV के एक और केस ने बढ़ाई टेंशन, 8 साल का बच्चा हुआ संक्रमित” href=”https://www.abplive.com/states/gujarat/hmpv-virus-eight-year-old-from-sabarkantha-infected-in-gujarat-2860119″ target=”_self”>गुजरात में HMPV के एक और केस ने बढ़ाई टेंशन, 8 साल का बच्चा हुआ संक्रमित</a></strong></p>
फाजिल्का में करंट लगने से झुलसा मजदूर, बेहोश:बिजली मशीन से कूट रहा था रोड़ी, 6 माह का बेटा
फाजिल्का में करंट लगने से झुलसा मजदूर, बेहोश:बिजली मशीन से कूट रहा था रोड़ी, 6 माह का बेटा पंजाब के फाजिल्का जिले के अबोहर में साईं विहार में एक व्यक्ति के घर ईटों की रोडी बना रहे एक मजदूर करंट लगने से बुरी तरह से झुलस गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। कुछ समय पहले ही हुआ विवाह जानकारी के अनुसार अजय पुत्र बिशनलाल आयु करीब 28 साल निवासी भागू जो कि दिहाड़ी मजदूरी करता है। एक ठेकेदार के माध्यम से साईं विहार कालोनी में आज एक व्यक्ति के घर बिजली मशीन से रोड़ी कूट रहा था कि अचानक करंट लगने से बुरी तरह से झुलस गया। जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भर्ती करवाया गया। बताया जाता है कि अजय का अभी कुछ समय पहले ही विवाह हुआ था और उसका छह माह का बेटा है। पीड़ित का चल रहा इलाज वहीं अस्पताल के डाक्टर सोनिमा व सुरेश कंबोज ने बताया कि अजय का हाथ करंट लगने से काफी झुलस गया है और वह बेसुध है, उसका इलाज चल रहा है। अगर जरूरत पडी तो उसे रेफर किया जाएगा। वहीं मकान मालिक और ठेकेदार का कहना है कि अजय के इलाज पर जितना भी खर्च आएगा, वे उसे अदा करेंगें और उसका बेहतर इलाज करवाएंगे।
करनाल में व्यापारी के घर डकैती:बुजुर्ग दंपती को बंधक बनाकर की मारपीट; कैश-जेवर ले गए साथ, हाथ-पैर खुलवालकर पड़ोसियों को दी जानकारी
करनाल में व्यापारी के घर डकैती:बुजुर्ग दंपती को बंधक बनाकर की मारपीट; कैश-जेवर ले गए साथ, हाथ-पैर खुलवालकर पड़ोसियों को दी जानकारी हरियाणा के करनाल में बीती आधी रात बदमाशों ने व्यापारी बुजुर्ग दंपती को चाकू की नोक पर बंधक बनाकर लाखों की डकैती को अंजाम दिया है। बदमाशों ने दंपती के हाथ और मुंह बांधा, और करीब डेढ़ बजे से चार बजे तक पूरे घर को खंगाल दिया। सोने-चांदी, नकदी और डायमंड पर हाथ साफ कर दिया। बदमाशों के जाने के बाद बुजुर्ग ने किसी तरह से खुद को खोला और पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पड़ोसी मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। डेयरी प्रोडक्ट का काम करता है बुजुर्ग करनाल की गीता कालोनी में 52 वर्षीय व्यापारी संदीप गोयल अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहते है। इनके बेटे दूसरे शहरों में रहते है। पीड़ित संदीप का डेयरी प्रोडक्ट का काम है और पत्नी किसी प्राइवेट स्कूल में अध्यापक है। 6-7 जनवरी की आधी रात करीब डेढ़ बजे 10-12 बदमाश घर के अंदर घुसे। हालांकि दरवाजों में हरकत की आवाज से संदीप की आंखे खुल गई थी। इससे पहले वे कुछ कर पाते। करीब पांच बदमाश अंदर घुसे और उसे और उसकी पत्नी को चाकू की नोंक पर बंधक बना लिया। उनके साथ मारपीट की गई। जिसके बाद पीड़ित के दोनों हाथ बांध दिए गए और मुंह पर भी पट्टी बांध दी। सुबह 4 बजे तक बदमाशों ने घर का एक-एक कोना छान मारा, घर में जो लाखों की नकदी थी और सोने चांदी के आभूषण थे वो सब अपने साथ लेकर चले गए। बदमाशों ने उन्हें ढाई घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया। मुख्य बदमाश दे रहा था दूसरों को डायरेक्शन पीड़ित संदीप ने बताया कि एक मुख्य बदमाश उसके पास ही बैठा हुआ था, जो बदमाशों को डायरेक्शन दे रहा था। साथ ही मेरे साथ मारपीट करके लॉकर और अन्य जगहों के बारे में पूछ रहा था। जहां पर कैश और गहने रखे हुए थे। उन्होंने बताया कि घर में तीन कमरे है और तीनों कमरों में बदमाशों ने एक-एक चीज को खंगाला। जिसके अंदर से लाखों की नकदी और गहने ले गए। लोकल बदमाश होने का शक पीड़ित ने बताया कि कुछ बदमाश छत पर थे और कुछ बाहर थे और कुछ अंदर थे। इनकी भाषा लोकल थी और एक मैन बदमाश बार-बार मुझे लाला जी कहकर बोल रहा था और गहनों व नकदी के बारे में पूछ रहा था। वे लोग कोई जानकार ही है, क्योंकि बदमाशों कैसे पता है कि मुझे यहां पर सब लाला जी कहकर बुलाते है। हालांकि मुझे किसी पर कोई शक नहीं है और न ही किसी रंजिश थे। उन लोगों ने घर में से ही ग्लब्स लिए और उसके बाद डकैती की, ताकि किसी तरह के निशान न आए। पत्नी के गहने भी लेकर गए है। अलार्म बजा तो पता चला फोन छोड़ गए पीड़ित ने बताया कि चार बजे तक हम दोनों बंधक रहे। पीछे के दरवाजे से बदमाश निकल गए। मैं किसी तरह से उठा और खुद को खोला और फिर पत्नी को खोला। पड़ोसी को उठाया और घटना की जानकारी दी। तभी मेरे फोन का अलार्म बोला। पहले मुझे लग रहा था कि बदमाश फोन लेकर भी गए है। शहर अब सुरक्षित नहीं रहा पीड़ित के रिश्तेदार अलका और अभिनेस ने कहा कि कभी यह सीएम सिटी थी। सीएम सिटी सुरक्षित मानी जाती है, लेकिन अब यह सीएम सिटी नहीं है और सुरक्षित भी नहीं है। यहां पर दिन दहाड़े वारदातें होती है। रात के समय भी बदमाश घटना को अंजाम देकर चले जाते है। अब क्या पता कौन किसके घर में घुसकर वारदात को अंजाम दे दे, इसका कुछ नहीं पता है। अब पुलिस आरोपियों को कब तक पकड़ेगी यह भी देखने वाली बात है। पुलिस व सीआईए की टीमें मौके पर पहुंची डकैती की वारदात की सूचना के बाद करनाल पुलिस और सीआईए की टीमें मौके पर पहुंच गई। एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। संदीप ने बताया कि उन्होंने पुलिस को शिकायत दी है। सिटी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।