हिमाचल में दो सीटों पर कांग्रेस के टिकट का ऐलान:नालागढ़ से बावा हरदीप, हमीरपुर से डॉ. पुष्पेंद्र को बनाया प्रत्याशी, देहरा का टिकट होल्ड

हिमाचल में दो सीटों पर कांग्रेस के टिकट का ऐलान:नालागढ़ से बावा हरदीप, हमीरपुर से डॉ. पुष्पेंद्र को बनाया प्रत्याशी, देहरा का टिकट होल्ड

कांग्रेस हाईकमान ने हिमाचल प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव के लिए सोमवार को दो टिकटों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने हमीरपुर से डा. पुष्पेंद्र वर्मा और नालागढ़ से बावा हरदीप सिंह को प्रत्याशी बनाया है, जबकि देहरा सीट पर टिकट को अभी होल्ड रखा गया है। हमीरपुर और नालागढ़ में दोनों प्रत्याशी साल 2022 के विधानसभा चुनाव में भी पार्टी टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। हमीरपुर में डॉ. पुष्पेंद्र और बीजेपी के आशीष शर्मा में मुकाबला होगा। कांग्रेस द्वारा दो टिकट के ऐलान के बाद नालागढ़ में बावा हरदीप सिंह और बीजेपी के केएल ठाकुर में मुकाबला हो गया है। हमीरपुर में बीजेपी के आशीष शर्मा और कांग्रेस के डॉ. पुष्पेंद्र के बीच कॉटेस्ट है। आशीष शर्मा से पिछला चुनाव हारे थे डॉ. पुष्पेंद्र डॉ. पुष्पेंद्र 2022 के आम चुनाव में निर्दलीय आशीष शर्मा से 12,899 मतों के अंतर से चुनाव हार गए थे। तब आशीष शर्मा को 25916 वोट, डॉ. पुष्पेंद्र को 13017 वोट और बीजेपी के नरेंद्र ठाकुर को 12794 वोट मिले थे। आशीष शर्मा ने बीते 23 मार्च को बीजेपी ज्वाइन की और पार्टी ने उन्हें हमीरपुर से प्रत्याशी बनाया है। बावा हरदीप पर दूसरी बार जताया भरोसा कांग्रेस ने नालागढ़ से बावा हरदीप सिंह को दूसरी बार टिकट दिया है। बावा हरदीप पिछला चुनाव 13264 मतों के अंतर से केएल ठाकुर से हारे थे। तब निर्दलीय केएल ठाकुर को 33427 वोट, बावा हरदीप को 20163 और बीजेपी के लखविंदर राणा को 17273 वोट मिले थे। इससे पहले 2017 में भी बावा हरदीप कांग्रेस का टिकट नहीं मिलने पर साल 2017 में निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं। तब उन्होंने पार्टी के खिलाफ बगावत की। कांग्रेस ने 20817 में लखविंदर राणा को टिकट दिया था और राणा चुनाव जीत गए थे। CM के राजनीतिक सलाहकार का कटा टिकट हमीरपुर सीट पर मुख्यमंत्री के राजनीति सलाहकार सुनील शर्मा (बिट्टू) का नाम बीते सप्ताह जातीय समीकरण की वजह से टिकट दावेदारों की रेस में आया था। मगर मुख्यमंत्री सुक्खू ने क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से चर्चा के बाद डॉ. पुष्पेंद्र पर ही भरोसा जताया और सुनील बिट्टू को टिकट नहीं दिया। देहरा में पेंच क्यों कांगड़ा जिला की देहरा विधानसभा से डॉ. राजेश शर्मा का टिकट तय माना जा रहा था। पार्टी ने इसे आखिरी वक्त पर होल्ड कर दिया है। इस सीट से मुख्यमंत्री सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर, नरदेव कंवर, सुनील कश्यप का नाम भी टिकट दावेदारों की रेस में गिना जा रहा है। उधर, देहरा में आज ब्लाक कांग्रेस कमेटी की मीटिंग संपन्न हुई। इसमें प्रस्ताव पास किया गया कि हाईकमान जिसे भी कैंडिडेट देती है पार्टी एकजुट होकर उसके साथ काम करेगी। कांग्रेस हाईकमान ने हिमाचल प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव के लिए सोमवार को दो टिकटों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने हमीरपुर से डा. पुष्पेंद्र वर्मा और नालागढ़ से बावा हरदीप सिंह को प्रत्याशी बनाया है, जबकि देहरा सीट पर टिकट को अभी होल्ड रखा गया है। हमीरपुर और नालागढ़ में दोनों प्रत्याशी साल 2022 के विधानसभा चुनाव में भी पार्टी टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। हमीरपुर में डॉ. पुष्पेंद्र और बीजेपी के आशीष शर्मा में मुकाबला होगा। कांग्रेस द्वारा दो टिकट के ऐलान के बाद नालागढ़ में बावा हरदीप सिंह और बीजेपी के केएल ठाकुर में मुकाबला हो गया है। हमीरपुर में बीजेपी के आशीष शर्मा और कांग्रेस के डॉ. पुष्पेंद्र के बीच कॉटेस्ट है। आशीष शर्मा से पिछला चुनाव हारे थे डॉ. पुष्पेंद्र डॉ. पुष्पेंद्र 2022 के आम चुनाव में निर्दलीय आशीष शर्मा से 12,899 मतों के अंतर से चुनाव हार गए थे। तब आशीष शर्मा को 25916 वोट, डॉ. पुष्पेंद्र को 13017 वोट और बीजेपी के नरेंद्र ठाकुर को 12794 वोट मिले थे। आशीष शर्मा ने बीते 23 मार्च को बीजेपी ज्वाइन की और पार्टी ने उन्हें हमीरपुर से प्रत्याशी बनाया है। बावा हरदीप पर दूसरी बार जताया भरोसा कांग्रेस ने नालागढ़ से बावा हरदीप सिंह को दूसरी बार टिकट दिया है। बावा हरदीप पिछला चुनाव 13264 मतों के अंतर से केएल ठाकुर से हारे थे। तब निर्दलीय केएल ठाकुर को 33427 वोट, बावा हरदीप को 20163 और बीजेपी के लखविंदर राणा को 17273 वोट मिले थे। इससे पहले 2017 में भी बावा हरदीप कांग्रेस का टिकट नहीं मिलने पर साल 2017 में निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं। तब उन्होंने पार्टी के खिलाफ बगावत की। कांग्रेस ने 20817 में लखविंदर राणा को टिकट दिया था और राणा चुनाव जीत गए थे। CM के राजनीतिक सलाहकार का कटा टिकट हमीरपुर सीट पर मुख्यमंत्री के राजनीति सलाहकार सुनील शर्मा (बिट्टू) का नाम बीते सप्ताह जातीय समीकरण की वजह से टिकट दावेदारों की रेस में आया था। मगर मुख्यमंत्री सुक्खू ने क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से चर्चा के बाद डॉ. पुष्पेंद्र पर ही भरोसा जताया और सुनील बिट्टू को टिकट नहीं दिया। देहरा में पेंच क्यों कांगड़ा जिला की देहरा विधानसभा से डॉ. राजेश शर्मा का टिकट तय माना जा रहा था। पार्टी ने इसे आखिरी वक्त पर होल्ड कर दिया है। इस सीट से मुख्यमंत्री सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर, नरदेव कंवर, सुनील कश्यप का नाम भी टिकट दावेदारों की रेस में गिना जा रहा है। उधर, देहरा में आज ब्लाक कांग्रेस कमेटी की मीटिंग संपन्न हुई। इसमें प्रस्ताव पास किया गया कि हाईकमान जिसे भी कैंडिडेट देती है पार्टी एकजुट होकर उसके साथ काम करेगी।   हिमाचल | दैनिक भास्कर