गर्मी में पर्यटकों की पसंद बना हिमाचल, पिछले साल के मुकाबले सैलानियों की संख्या में इजाफा

गर्मी में पर्यटकों की पसंद बना हिमाचल, पिछले साल के मुकाबले सैलानियों की संख्या में इजाफा

<p style=”text-align: justify;”><strong>Himachal Pradesh News:&nbsp;</strong>हिमाचल प्रदेश में मई के महीने में पर्यटकों की आवक में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 3.5&nbsp; प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इस साल मई के महीने में 74 लाख पर्यटक हिमाचल पहुंचे. कुल 74,64,184&nbsp; पर्यटकों में विदेशी पर्यटकों की संख्या 32,415 थी. जो कि पिछले साल 23,174 रही. पिछले साल मई में 72,02,956 पर्यटकों ने हिमाचल का दौरा किया था. यह जानकारी सिविल एविएशन निदेशक मानसी सहाय ठाकुर ने दी है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>अधिकारिक आंकडो़ं के अनुसार कुल्लू में सबसे अधिक 14,97,920 पर्यटक पहुंचे, इसके बाद सोलन में सबसे अधिक पर्यटक देखे गए. मई में यहां 10,41,074 पर्यटक आए थे. जबकि शिमला भी पहले की तरह लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता नजर आया. यहां मई में 9,99,065 पर्यटक पहुंचे. वहीं, सोलन भी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा, जहां सबसे अधिक लोगों ने कसौली और चैल का दौरा किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कम दूरी वाले स्थानों में जाना चाहते हैं पर्यटक</strong><br />मानसी सहाय ने बताया कि लोग उन स्थानों में जाना चाहते थे जहां पहुंचना आसान हो और दूरी भी कम हो. वहीं, इन पर्यटन स्थलों में होमस्टे का विकल्प भी बढ़ गया है. वहीं, पर्यटन अधिकारी बताते हैं कि कंडाघाट-साधुपुल भी पर्यटन के हॉटस्पॉट बन गए हैं. जबकि हरियाणा , चंडीगढ़ और पंजाब के करीब होने के कारण सोलन में इस साल बड़ी संख्या में पर्यटक देखे गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इस वजह से हिमाचल खिंचे चले आते हैं पर्यटक</strong><br />लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिले में लोग मनोरम दृश्य और बर्फ से घिरे पहाड़ी देखने जाते हैं. शिमला पहाड़ों की रानी के रूप में लोकप्रिय है जहां पर ब्रिटिशकालीन इमारतें नजर आती हैं. वहीं, कुल्लू-मलनाली में बर्फ और उससे जुड़े एडवेंचर स्पोर्ट्स का आनंद लेने पर्यटक पहुंचते हैं. वहीं, कांगड़ा, उना, बिलासपुर, सिरमौर और मंडी में लोग शक्ति पीठ के दर्शन के लिए जाते हैं. मंडी जो छोटी काशी भी कहलाती है वहीं शिवजी के प्राचीन मंदिर मौजूद हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”हिमाचल उपचुनाव में तर्जनी नहीं मध्यम उंगली पर लगेगी स्याही, जानिए ECI ने क्यों लिया ये बड़ा फैसला?” href=”https://www.abplive.com/states/himachal-pradesh/himachal-assembly-by-election-2024-ink-to-applied-on-middle-finger-eci-decision-2718739″ target=”_self”>हिमाचल उपचुनाव में तर्जनी नहीं मध्यम उंगली पर लगेगी स्याही, जानिए ECI ने क्यों लिया ये बड़ा फैसला?</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Himachal Pradesh News:&nbsp;</strong>हिमाचल प्रदेश में मई के महीने में पर्यटकों की आवक में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 3.5&nbsp; प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इस साल मई के महीने में 74 लाख पर्यटक हिमाचल पहुंचे. कुल 74,64,184&nbsp; पर्यटकों में विदेशी पर्यटकों की संख्या 32,415 थी. जो कि पिछले साल 23,174 रही. पिछले साल मई में 72,02,956 पर्यटकों ने हिमाचल का दौरा किया था. यह जानकारी सिविल एविएशन निदेशक मानसी सहाय ठाकुर ने दी है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>अधिकारिक आंकडो़ं के अनुसार कुल्लू में सबसे अधिक 14,97,920 पर्यटक पहुंचे, इसके बाद सोलन में सबसे अधिक पर्यटक देखे गए. मई में यहां 10,41,074 पर्यटक आए थे. जबकि शिमला भी पहले की तरह लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता नजर आया. यहां मई में 9,99,065 पर्यटक पहुंचे. वहीं, सोलन भी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा, जहां सबसे अधिक लोगों ने कसौली और चैल का दौरा किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कम दूरी वाले स्थानों में जाना चाहते हैं पर्यटक</strong><br />मानसी सहाय ने बताया कि लोग उन स्थानों में जाना चाहते थे जहां पहुंचना आसान हो और दूरी भी कम हो. वहीं, इन पर्यटन स्थलों में होमस्टे का विकल्प भी बढ़ गया है. वहीं, पर्यटन अधिकारी बताते हैं कि कंडाघाट-साधुपुल भी पर्यटन के हॉटस्पॉट बन गए हैं. जबकि हरियाणा , चंडीगढ़ और पंजाब के करीब होने के कारण सोलन में इस साल बड़ी संख्या में पर्यटक देखे गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इस वजह से हिमाचल खिंचे चले आते हैं पर्यटक</strong><br />लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिले में लोग मनोरम दृश्य और बर्फ से घिरे पहाड़ी देखने जाते हैं. शिमला पहाड़ों की रानी के रूप में लोकप्रिय है जहां पर ब्रिटिशकालीन इमारतें नजर आती हैं. वहीं, कुल्लू-मलनाली में बर्फ और उससे जुड़े एडवेंचर स्पोर्ट्स का आनंद लेने पर्यटक पहुंचते हैं. वहीं, कांगड़ा, उना, बिलासपुर, सिरमौर और मंडी में लोग शक्ति पीठ के दर्शन के लिए जाते हैं. मंडी जो छोटी काशी भी कहलाती है वहीं शिवजी के प्राचीन मंदिर मौजूद हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a title=”हिमाचल उपचुनाव में तर्जनी नहीं मध्यम उंगली पर लगेगी स्याही, जानिए ECI ने क्यों लिया ये बड़ा फैसला?” href=”https://www.abplive.com/states/himachal-pradesh/himachal-assembly-by-election-2024-ink-to-applied-on-middle-finger-eci-decision-2718739″ target=”_self”>हिमाचल उपचुनाव में तर्जनी नहीं मध्यम उंगली पर लगेगी स्याही, जानिए ECI ने क्यों लिया ये बड़ा फैसला?</a></strong></p>  हिमाचल प्रदेश सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर भगवंत मान क्या बोले?