‘गर्लफ्रेंड टॉर्चर कर रही, इसलिए दे रहा हूं जान’:मेरे 7 लाख हड़प लिए, मांगने पर घरवाले धमकी देते हैं, अंतिम संस्कार के 4 दिन बाद मिला सुसाइड नोट

‘गर्लफ्रेंड टॉर्चर कर रही, इसलिए दे रहा हूं जान’:मेरे 7 लाख हड़प लिए, मांगने पर घरवाले धमकी देते हैं, अंतिम संस्कार के 4 दिन बाद मिला सुसाइड नोट

“मैं जितेंद्र कुमार अपनी जान दे रहा हूं। मेरी मौत के लिए एक लड़की जिम्मेदार है। उसने अपने भाई और दोस्तों के साथ मिलकर मुझे टॉर्चर किया। मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। कहते हैं कि हम फौजी हैं जब चाहें किसी को भी मार देंगे। हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। पुलिस को पैसे देकर शांत करा देंगे।” ये बयान 16 फरवरी को आगरा में सुसाइड करने वाले जितेंद्र कुमार की है। उसने मौत से पहले सोशल मीडिया एकाउंट पर सुसाइड नोट,फोटो और वीडियो पोस्ट किए थे। इसकी जानकारी मिलने पर परिजन ने आज थाने में जाकर लड़की और उसके घर वालों के खिलाफ तहरीर दी है। अब पूरी घटना पढ़िए जितेंद्र अछनेरा का रहने वाला था। पिता राजेंद्र ने बताया-“जितेंद्र एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था। वह बेहद शांत स्वभाव का था। उसका किसी से कोई झगड़ा नहीं था। 16 फरवरी को उसने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। वह उस समय परिजनों को समझ नहीं आया कि उसने सुसाइड क्यों किया है। हमने काफी पड़ताल की लेकिन मौत का कारण नहीं पता कर पाए। उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। मौत के 4 दिन बाद 20 फरवरी को पता चला कि उसने फेसबुक पर कुछ फोटो, वीडियो और लेटर पोस्ट किए हैं। जब उसकी प्रोफाइल चेक की तो सुसाइड नोट और उसका वीडियो मिला। जिसमें उसने सुसाइड की वजह बताई है। गर्लफ्रेड को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। अब आपको पढ़वाते हैं सुसाइड नोट में क्या लिखा है “एक लड़की है, जो एत्मादपुर में रहती है। उसके पिता और भाई आर्मी में हैं। उन्होंने मेरे 7 लाख रुपए हड़प लिए हैं। पैसे वापस मांगने पर धमकी देते हैं कि परिवार समेत मुझे मार देंगे। मुझे शादी भी नहीं करने दे रहे हैं। चार साल से मुझे टॉर्चर कर रहे हैं। मैं अब मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हो चुका हूं। मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं बचा है, इसलिए जान दे रहा हूं। योगी सरकार मुझे न्याय दिलाए। मेरी मौत के बाद मेरे परिवार को परेशान न किया जाए। क्योंकि उन्हें इस बारे में कुछ भी पता नहीं है।” पुलिस बोली- कार्रवाई के लिए जांच रिपोर्ट का इंतजार इस मामले में थाना अछनेरा के प्रभारी विनोद मिश्रा का कहना है कि घटना संज्ञान में है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। मृतक के फोन की सीडीआर और सोशल मीडिया अकाउंट की पोस्ट की भी जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। ——————————– ये भी पढ़ें: पोते ने दादा-दादी और बड़े दादा को काट डाला:गोरखपुर में दौड़ा-दौड़ाकर फावड़े से वार किए; शवों को इकट्ठा कर बगल में बैठा रहा गोरखपुर में ट्रिपल मर्डर हुआ है। पोते ने ही दादा, उनके बड़े भाई और दादी की फावड़े से काटकर हत्या कर दी। ‌पोते ने पहले भैंस पर फावड़े से हमला किया। दादा ने मना किया, तो वह भड़क गया। उसने दादा पर फावड़े से वार कर दिए। चीख-पुकार सुनकर दादी और बड़े दादा पहुंचे। आरोपी ने उन पर भी हमला कर दिया। जान बचाने के लिए वे खेत की तरफ भागे, तो उसने दौड़ाकर मार डाला। फिर शवों को एक जगह इकट्ठा कर बगल में बैठा रहा। (पढ़ें पूरी खबर) “मैं जितेंद्र कुमार अपनी जान दे रहा हूं। मेरी मौत के लिए एक लड़की जिम्मेदार है। उसने अपने भाई और दोस्तों के साथ मिलकर मुझे टॉर्चर किया। मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। कहते हैं कि हम फौजी हैं जब चाहें किसी को भी मार देंगे। हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। पुलिस को पैसे देकर शांत करा देंगे।” ये बयान 16 फरवरी को आगरा में सुसाइड करने वाले जितेंद्र कुमार की है। उसने मौत से पहले सोशल मीडिया एकाउंट पर सुसाइड नोट,फोटो और वीडियो पोस्ट किए थे। इसकी जानकारी मिलने पर परिजन ने आज थाने में जाकर लड़की और उसके घर वालों के खिलाफ तहरीर दी है। अब पूरी घटना पढ़िए जितेंद्र अछनेरा का रहने वाला था। पिता राजेंद्र ने बताया-“जितेंद्र एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था। वह बेहद शांत स्वभाव का था। उसका किसी से कोई झगड़ा नहीं था। 16 फरवरी को उसने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। वह उस समय परिजनों को समझ नहीं आया कि उसने सुसाइड क्यों किया है। हमने काफी पड़ताल की लेकिन मौत का कारण नहीं पता कर पाए। उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। मौत के 4 दिन बाद 20 फरवरी को पता चला कि उसने फेसबुक पर कुछ फोटो, वीडियो और लेटर पोस्ट किए हैं। जब उसकी प्रोफाइल चेक की तो सुसाइड नोट और उसका वीडियो मिला। जिसमें उसने सुसाइड की वजह बताई है। गर्लफ्रेड को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। अब आपको पढ़वाते हैं सुसाइड नोट में क्या लिखा है “एक लड़की है, जो एत्मादपुर में रहती है। उसके पिता और भाई आर्मी में हैं। उन्होंने मेरे 7 लाख रुपए हड़प लिए हैं। पैसे वापस मांगने पर धमकी देते हैं कि परिवार समेत मुझे मार देंगे। मुझे शादी भी नहीं करने दे रहे हैं। चार साल से मुझे टॉर्चर कर रहे हैं। मैं अब मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हो चुका हूं। मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं बचा है, इसलिए जान दे रहा हूं। योगी सरकार मुझे न्याय दिलाए। मेरी मौत के बाद मेरे परिवार को परेशान न किया जाए। क्योंकि उन्हें इस बारे में कुछ भी पता नहीं है।” पुलिस बोली- कार्रवाई के लिए जांच रिपोर्ट का इंतजार इस मामले में थाना अछनेरा के प्रभारी विनोद मिश्रा का कहना है कि घटना संज्ञान में है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। मृतक के फोन की सीडीआर और सोशल मीडिया अकाउंट की पोस्ट की भी जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। ——————————– ये भी पढ़ें: पोते ने दादा-दादी और बड़े दादा को काट डाला:गोरखपुर में दौड़ा-दौड़ाकर फावड़े से वार किए; शवों को इकट्ठा कर बगल में बैठा रहा गोरखपुर में ट्रिपल मर्डर हुआ है। पोते ने ही दादा, उनके बड़े भाई और दादी की फावड़े से काटकर हत्या कर दी। ‌पोते ने पहले भैंस पर फावड़े से हमला किया। दादा ने मना किया, तो वह भड़क गया। उसने दादा पर फावड़े से वार कर दिए। चीख-पुकार सुनकर दादी और बड़े दादा पहुंचे। आरोपी ने उन पर भी हमला कर दिया। जान बचाने के लिए वे खेत की तरफ भागे, तो उसने दौड़ाकर मार डाला। फिर शवों को एक जगह इकट्ठा कर बगल में बैठा रहा। (पढ़ें पूरी खबर)   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर