गाजियाबाद की जिम में LIC कर्मी की मौत,VIDEO:ट्रेडमिल पर दौड़ रहा था, चक्कर खाकर गिरा; साथियों ने CPR दी…पर बचा नहीं

गाजियाबाद की जिम में LIC कर्मी की मौत,VIDEO:ट्रेडमिल पर दौड़ रहा था, चक्कर खाकर गिरा; साथियों ने CPR दी…पर बचा नहीं

गाजियाबाद में शुक्रवार को जिम के अंदर ट्रेडमिल पर दौड़ते वक्त एक बीमा एजेंट की मौत हो गई। वो ट्रेडमिट पर बेहद कम स्पीड में दौड़ रहे थे। अचानक मशीन के ऊपर गिर पड़े। इसके बाद जिम में मौजूद अन्य युवकों ने उन्हें CPR दिया, लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी। माना जा रहा है कि हार्टअटैक से ये मौत हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना का लाइव CCTV फुटेज भी सामने आया है। ये पूरा मामला वेव सिटी थाना क्षेत्र के महरौली इलाके का है। पहले देखिए दो CCTV फुटेज रोज जिम करने जाते थे जालेंद्र सिंह(42) गांव महरौली के पीआर एन्क्लेव में रहते थे। परिवार में पत्नी और बेटी हैं। वो हर रोज महरौली अंडरपास के सामने एमके फिटनेस जिम में एक्सरसाइज करने जाते थे। सुबह 8 बजे के आसपास वो जिम में मौजूद थे, तब ये हादसा हुआ। वेव सिटी थाना प्रभारी अंकित चौहान का कहना है कि उनके ठीक बगल में एक व्यक्ति एक्सरसाइज कर रहा था। उसने तुरंत उन्हें मशीन से साइड में हटाया। इसके बाद दो युवकों ने जालेंद्र को CPR दिया। फिर वे उन्हें नजदीक के हॉस्पिटल ले गए। वहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा। पुलिस ने जिम की फुटेज कब्जे में ले ली है। परिजनों ने किसी भी तरह की कार्रवाई से इनकार कर दिया है। 6 मिनट 40 की CCTV सामने आई इस पूरे घटनाक्रम की 6 मिनट 40 सेकेंड की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। इसमें दिख रहा है कि शुरुआत में जालेंद्र सिंह अच्छी-खासी स्पीड पर दौड़ रहे थे। धीरे-धीरे ये स्पीड एकदम कम हो गई। इसके बाद उन्होंने ट्रेडमिल को पॉज कर दिया और वो उसे पकड़कर चुप खड़े हो गए। CCTV फुटेज में DJ की तेज आवाज आ रही है, जो कांवड़ियों का था। ये DJ इतना तेज था कि जिम के शीशे के केबिन होने के बावजूद अंदर तक तेज आवाज पहुंच रही थी। लोग ऐसा भी मान रहे हैं कि DJ की तेज आवाज से उन्हें कुछ हुआ हो और वो गश खाकर गिर गए। वाराणसी में एक्सरसाइज कर रहे युवक की मौत, VIDEO:सिर में तेज दर्द हुआ, जमीन पर गिरा और तड़पने लगा वाराणसी में जिम में एक्सरसाइज कर रहे युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह अचानक गिर गया। करीब एक मिनट तक तड़पता रहा। दोस्त उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना मंगलवार की है। वीडियो बुधवार को सामने आया। चेतगंज के रहने वाले दीपक गुप्ता (32) सुबह 9.30 बजे जिम पहुंचे और एक्सरसाइज शुरू की। तभी सिर में अचानक तेज दर्द हुआ और गिरकर तड़पने लगे। दोस्त शिवम यादव ने बताया- दीपक को महमूरगंज के गैलेक्सी अस्पताल ले गए। लेकिन, दीपक की मौत रास्ते में हो गई। परिवार वालों ने बताया कि दीपक को 10 साल में कभी बुखार नहीं हुआ था। वो मेडिकली फिट था। आखिर अचानक मौत कैसे हुई, इस बात से हम सब परेशान हैं। मणिकर्णिका घाट पर दीपक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। दीपक के परिवार में पत्नी और एक बच्चा है। पढ़ें पूरी खबर क्रिकेट खेलते-खेलते गिरा, मौत:घबराहट होने पर 15 मिनट रेस्ट किया, क्रीज पर 9 बॉल खेलने के बाद गिर पड़ा मेरठ में क्रिकेट ग्राउंड पर हार्ट अटैक से 36 साल के एक युवक की मौत हो गई। वो दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने गया था। घबराहट होने पर 15 मिनट रेस्ट किया। फिर बैटिंग करने आया तभी क्रीज पर गिर गया। साथी तत्काल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, इंदिरा नगर ब्रहमपुरी के रहने वाला दुष्यंत रविवार दोस्तों के साथ गांधी बाग क्रिकेट एकेडमी मैदान पर क्रिकेट खेलने गया था। खेलते समय अचानक घबराहट होने लगी। इसके बाद जमीन पर बैठ गया। 15 मिनट रेस्ट करने के बाद दोबारा खेलने पहुंचा। इसी दौरान दुष्यंत की तबीयत बिगड़ गई। अचानक क्रीज पर गिर गया। इससे अफरातफरी का माहौल हो गया। साथी अपनी गाड़ी से दुष्यंत को अस्पताल लेकर गए। हालांकि, तब तक उसकी मौत हो गई। मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई है। पढ़ें पूरी खबर गाजियाबाद में शुक्रवार को जिम के अंदर ट्रेडमिल पर दौड़ते वक्त एक बीमा एजेंट की मौत हो गई। वो ट्रेडमिट पर बेहद कम स्पीड में दौड़ रहे थे। अचानक मशीन के ऊपर गिर पड़े। इसके बाद जिम में मौजूद अन्य युवकों ने उन्हें CPR दिया, लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी। माना जा रहा है कि हार्टअटैक से ये मौत हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना का लाइव CCTV फुटेज भी सामने आया है। ये पूरा मामला वेव सिटी थाना क्षेत्र के महरौली इलाके का है। पहले देखिए दो CCTV फुटेज रोज जिम करने जाते थे जालेंद्र सिंह(42) गांव महरौली के पीआर एन्क्लेव में रहते थे। परिवार में पत्नी और बेटी हैं। वो हर रोज महरौली अंडरपास के सामने एमके फिटनेस जिम में एक्सरसाइज करने जाते थे। सुबह 8 बजे के आसपास वो जिम में मौजूद थे, तब ये हादसा हुआ। वेव सिटी थाना प्रभारी अंकित चौहान का कहना है कि उनके ठीक बगल में एक व्यक्ति एक्सरसाइज कर रहा था। उसने तुरंत उन्हें मशीन से साइड में हटाया। इसके बाद दो युवकों ने जालेंद्र को CPR दिया। फिर वे उन्हें नजदीक के हॉस्पिटल ले गए। वहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा। पुलिस ने जिम की फुटेज कब्जे में ले ली है। परिजनों ने किसी भी तरह की कार्रवाई से इनकार कर दिया है। 6 मिनट 40 की CCTV सामने आई इस पूरे घटनाक्रम की 6 मिनट 40 सेकेंड की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। इसमें दिख रहा है कि शुरुआत में जालेंद्र सिंह अच्छी-खासी स्पीड पर दौड़ रहे थे। धीरे-धीरे ये स्पीड एकदम कम हो गई। इसके बाद उन्होंने ट्रेडमिल को पॉज कर दिया और वो उसे पकड़कर चुप खड़े हो गए। CCTV फुटेज में DJ की तेज आवाज आ रही है, जो कांवड़ियों का था। ये DJ इतना तेज था कि जिम के शीशे के केबिन होने के बावजूद अंदर तक तेज आवाज पहुंच रही थी। लोग ऐसा भी मान रहे हैं कि DJ की तेज आवाज से उन्हें कुछ हुआ हो और वो गश खाकर गिर गए। वाराणसी में एक्सरसाइज कर रहे युवक की मौत, VIDEO:सिर में तेज दर्द हुआ, जमीन पर गिरा और तड़पने लगा वाराणसी में जिम में एक्सरसाइज कर रहे युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह अचानक गिर गया। करीब एक मिनट तक तड़पता रहा। दोस्त उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना मंगलवार की है। वीडियो बुधवार को सामने आया। चेतगंज के रहने वाले दीपक गुप्ता (32) सुबह 9.30 बजे जिम पहुंचे और एक्सरसाइज शुरू की। तभी सिर में अचानक तेज दर्द हुआ और गिरकर तड़पने लगे। दोस्त शिवम यादव ने बताया- दीपक को महमूरगंज के गैलेक्सी अस्पताल ले गए। लेकिन, दीपक की मौत रास्ते में हो गई। परिवार वालों ने बताया कि दीपक को 10 साल में कभी बुखार नहीं हुआ था। वो मेडिकली फिट था। आखिर अचानक मौत कैसे हुई, इस बात से हम सब परेशान हैं। मणिकर्णिका घाट पर दीपक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। दीपक के परिवार में पत्नी और एक बच्चा है। पढ़ें पूरी खबर क्रिकेट खेलते-खेलते गिरा, मौत:घबराहट होने पर 15 मिनट रेस्ट किया, क्रीज पर 9 बॉल खेलने के बाद गिर पड़ा मेरठ में क्रिकेट ग्राउंड पर हार्ट अटैक से 36 साल के एक युवक की मौत हो गई। वो दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने गया था। घबराहट होने पर 15 मिनट रेस्ट किया। फिर बैटिंग करने आया तभी क्रीज पर गिर गया। साथी तत्काल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, इंदिरा नगर ब्रहमपुरी के रहने वाला दुष्यंत रविवार दोस्तों के साथ गांधी बाग क्रिकेट एकेडमी मैदान पर क्रिकेट खेलने गया था। खेलते समय अचानक घबराहट होने लगी। इसके बाद जमीन पर बैठ गया। 15 मिनट रेस्ट करने के बाद दोबारा खेलने पहुंचा। इसी दौरान दुष्यंत की तबीयत बिगड़ गई। अचानक क्रीज पर गिर गया। इससे अफरातफरी का माहौल हो गया। साथी अपनी गाड़ी से दुष्यंत को अस्पताल लेकर गए। हालांकि, तब तक उसकी मौत हो गई। मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई है। पढ़ें पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर