गाजियाबाद: मालकिन ने चोरों के साथ मिलकर गायब कराई अपनी कार, आरोपी गिरफ्तार, महिला फरार

गाजियाबाद: मालकिन ने चोरों के साथ मिलकर गायब कराई अपनी कार, आरोपी गिरफ्तार, महिला फरार

<p style=”text-align: justify;”><strong>Ghaziabad News:</strong> गाजियाबाद की थाना नंदग्राम पुलिस ने चोरी हुई होंडा सिटी कार बरामद की है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. चोर पकड़े जाने पर जो खुलासा हुआ वह बेहद चौंकाने वाला है. खुद कार की मालकिन ने बदमाशों से कार चोरी कराई थी. पूछताछ में बताया है कि कार बेचने से जो पैसे मिलते वह आपस में बांट लिए जाते थे. इसके साथ ही इंश्योरेंस भी मिल जाता. शातिर महिला फिलहाल फरार है.<br /><br />गाजियाबाद में एसीपी नंदग्राम श्वेता यादव ने बताया की थाना नंदग्राम में दिल्ली की रहने वाली महिला पवित्र त्यागी ने अपनी होंडा सिटी कार की चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया था. पुलिस ने जब इस मामले की छानबीन करी तो पुलिस ने दो आरोपी आकाश त्यागी और गौरव शर्मा पकड़ा. आरोपी आकाश त्यागी महिला पवित्रा त्यागी का रिश्तेदार है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर होंडा सिटी कार बरामद की<br /></strong>आकाश ने पकड़े जाने पर पुलिस को बताया की पवित्रा ने एक शादी के दौरान उसे अपनी कार दी थी. इसके साथ ही महिला ने उससे कहा था कि इसकी डुप्लीकेट चाबी बनवाकर ओरिजिनल चाबी मुझे वापस कर देना. जिससे मैं इंश्योरेंस ले लूं. साथ ही कार चोरी के बाद जब बेचोगे उसमें जो पैसा मिलेगा उसको हम आपस में बांट लेंगे. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर होंडा सिटी कार बरामद कर ली है. जबकि इस वारदात में शामिल पंकज त्यागी, सिद्धार्थ और महिला पवित्रा त्यागी फिलहाल फरार है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>धोखाधड़ी का ये मामला बेहद हैरान कर देने वाला है. मामले में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि, महिला बेहद शातिर है. अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर कार चोरी का ढोंग रचती और कार कंपनी से इंश्योरेंस का पैसा भी वसूल कर रही थी. पुलिस ने मामले में छानबीन की तो पता चला की महिला के साथ इस वारदात में कई लोग शामिल है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/muzaffarnagar-miscreants-broke-down-a-100-year-old-mazar-hindu-muslim-complaint-police-reached-spot-2849605″>मुजफ्फरनगर में दबंगों ने तोड़ दी 100 साल पुरानी मजार, मौके पर पहुंची पुलिस</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Ghaziabad News:</strong> गाजियाबाद की थाना नंदग्राम पुलिस ने चोरी हुई होंडा सिटी कार बरामद की है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. चोर पकड़े जाने पर जो खुलासा हुआ वह बेहद चौंकाने वाला है. खुद कार की मालकिन ने बदमाशों से कार चोरी कराई थी. पूछताछ में बताया है कि कार बेचने से जो पैसे मिलते वह आपस में बांट लिए जाते थे. इसके साथ ही इंश्योरेंस भी मिल जाता. शातिर महिला फिलहाल फरार है.<br /><br />गाजियाबाद में एसीपी नंदग्राम श्वेता यादव ने बताया की थाना नंदग्राम में दिल्ली की रहने वाली महिला पवित्र त्यागी ने अपनी होंडा सिटी कार की चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया था. पुलिस ने जब इस मामले की छानबीन करी तो पुलिस ने दो आरोपी आकाश त्यागी और गौरव शर्मा पकड़ा. आरोपी आकाश त्यागी महिला पवित्रा त्यागी का रिश्तेदार है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर होंडा सिटी कार बरामद की<br /></strong>आकाश ने पकड़े जाने पर पुलिस को बताया की पवित्रा ने एक शादी के दौरान उसे अपनी कार दी थी. इसके साथ ही महिला ने उससे कहा था कि इसकी डुप्लीकेट चाबी बनवाकर ओरिजिनल चाबी मुझे वापस कर देना. जिससे मैं इंश्योरेंस ले लूं. साथ ही कार चोरी के बाद जब बेचोगे उसमें जो पैसा मिलेगा उसको हम आपस में बांट लेंगे. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर होंडा सिटी कार बरामद कर ली है. जबकि इस वारदात में शामिल पंकज त्यागी, सिद्धार्थ और महिला पवित्रा त्यागी फिलहाल फरार है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>धोखाधड़ी का ये मामला बेहद हैरान कर देने वाला है. मामले में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि, महिला बेहद शातिर है. अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर कार चोरी का ढोंग रचती और कार कंपनी से इंश्योरेंस का पैसा भी वसूल कर रही थी. पुलिस ने मामले में छानबीन की तो पता चला की महिला के साथ इस वारदात में कई लोग शामिल है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/muzaffarnagar-miscreants-broke-down-a-100-year-old-mazar-hindu-muslim-complaint-police-reached-spot-2849605″>मुजफ्फरनगर में दबंगों ने तोड़ दी 100 साल पुरानी मजार, मौके पर पहुंची पुलिस</a></strong></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड एशिया का दूसरा सबसे पुराना क्राइस्ट चर्च, जहां क्रिसमस पर हर साल लगती है लोगों की भीड़