गाजियाबाद में तमंचा लेकर रील बनाने जा रहे थे पांच दोस्त, अचानक चली गोली, एक छात्र घायल

गाजियाबाद में तमंचा लेकर रील बनाने जा रहे थे पांच दोस्त, अचानक चली गोली, एक छात्र घायल

<p style=”text-align: justify;”><strong>Ghaziabad News:</strong> गाजियाबाद में कार सवार युवक के अवैध तमंचे से गोली चल गई. गोली कार में बैठे दूसरे छात्र को लगी. कार में 05 दोस्त रील बनाने के लिए जा रहे थे. अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने आरोपी को अवैध तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार यह सनसनीखेज वारदात थाना साहिबाबाद क्षेत्र से सामने आयी है. पुलिस आरोपी अनमोल चौधरी को गिरफ्तार कर इस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गाजियाबाद में डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि थाना साहिबाबाद पुलिस ने राज नगर एक्सटेंशन के हाईएंड पैराडाइज में रहने वाले अनमोल चौधरी को गिरफ्तार किया है. अनमोल चौधरी से पुलिस को एक अवैध तमंचा और कारतूस भी मिला है. अनमोल चौधरी से पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि अनमोल चौधरी ITS कॉलेज से बीएससी सेकंड ईयर का छात्र है. अनमोल के चार दोस्त ऋषभ चौधरी, वंश, शीलू यादव और कृष रील बनाने के लिए टोयोटा हाई राइडर कार में जा रहे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रील बनाने के लिए साथ लाया था तमंचा</strong><br />इस दौरान कृष कार को ड्राइव कर रहा था तो वहीं ऋषभ कृष के बराबर में बैठा था. अनमोल चौधरी रील बनाने के लिए तमंचे को साथ लेकर आया था. &nbsp;इसी दौरान रोड पर झटका लगने की वजह से तमंचे से फायर हो गया. तमंचे से चली गोली ऋषभ के बाए कंधे को छूते हुए कार के शीशे से टकराकर पार हो गई. इस हादसे में ऋषभ बेहोश हो गया. सभी दोस्तों ऋषभ को लोहिया नगर के नागर अस्पताल लेकर गए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आरोपी ने पुलिस के डर से झाड़ियों में फेंका तमंचा</strong><br />अनमोल ने पुलिस पूछताछ में यह भी बताया कि पुलिस के डर से उसने तमंचे को हिंडन नदी के पास झाड़ियां में फेंक दिया था. अनमोल ऋषभ को नागरअस्पताल में एडमिट करवा कर अपने घर चला गया और उसने फोन स्विच ऑफ कर लिया था. अस्पताल से मेमो आने के बाद पुलिस को इस घटना का पता चला था जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. घायल ऋषभ भी बीएससी का ही छात्र है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/ayodhya-women-devotees-bathing-in-the-bathroom-video-in-guest-house-ann-2923082″><strong>अयोध्या में महिला श्रद्धालुओं से अभद्रता, बाथरूम में नहाते वक्त बना लिया वीडियो</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Ghaziabad News:</strong> गाजियाबाद में कार सवार युवक के अवैध तमंचे से गोली चल गई. गोली कार में बैठे दूसरे छात्र को लगी. कार में 05 दोस्त रील बनाने के लिए जा रहे थे. अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने आरोपी को अवैध तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार यह सनसनीखेज वारदात थाना साहिबाबाद क्षेत्र से सामने आयी है. पुलिस आरोपी अनमोल चौधरी को गिरफ्तार कर इस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गाजियाबाद में डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि थाना साहिबाबाद पुलिस ने राज नगर एक्सटेंशन के हाईएंड पैराडाइज में रहने वाले अनमोल चौधरी को गिरफ्तार किया है. अनमोल चौधरी से पुलिस को एक अवैध तमंचा और कारतूस भी मिला है. अनमोल चौधरी से पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि अनमोल चौधरी ITS कॉलेज से बीएससी सेकंड ईयर का छात्र है. अनमोल के चार दोस्त ऋषभ चौधरी, वंश, शीलू यादव और कृष रील बनाने के लिए टोयोटा हाई राइडर कार में जा रहे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रील बनाने के लिए साथ लाया था तमंचा</strong><br />इस दौरान कृष कार को ड्राइव कर रहा था तो वहीं ऋषभ कृष के बराबर में बैठा था. अनमोल चौधरी रील बनाने के लिए तमंचे को साथ लेकर आया था. &nbsp;इसी दौरान रोड पर झटका लगने की वजह से तमंचे से फायर हो गया. तमंचे से चली गोली ऋषभ के बाए कंधे को छूते हुए कार के शीशे से टकराकर पार हो गई. इस हादसे में ऋषभ बेहोश हो गया. सभी दोस्तों ऋषभ को लोहिया नगर के नागर अस्पताल लेकर गए.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आरोपी ने पुलिस के डर से झाड़ियों में फेंका तमंचा</strong><br />अनमोल ने पुलिस पूछताछ में यह भी बताया कि पुलिस के डर से उसने तमंचे को हिंडन नदी के पास झाड़ियां में फेंक दिया था. अनमोल ऋषभ को नागरअस्पताल में एडमिट करवा कर अपने घर चला गया और उसने फोन स्विच ऑफ कर लिया था. अस्पताल से मेमो आने के बाद पुलिस को इस घटना का पता चला था जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. घायल ऋषभ भी बीएससी का ही छात्र है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/ayodhya-women-devotees-bathing-in-the-bathroom-video-in-guest-house-ann-2923082″><strong>अयोध्या में महिला श्रद्धालुओं से अभद्रता, बाथरूम में नहाते वक्त बना लिया वीडियो</strong></a></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड AAP ने करवाया जिन सरकारी स्कूलों का निर्माण, उनकी होगी विजिलेंस जांच, मंत्री प्रवेश वर्मा ने दिए आदेश