गाजियाबाद में पिता ने की दूसरी शादी तो ग्रेजुएट बेटा बना लैपटॉप चोर, ट्रेन में करता था चोरी

गाजियाबाद में पिता ने की दूसरी शादी तो ग्रेजुएट बेटा बना लैपटॉप चोर, ट्रेन में करता था चोरी

<p style=”text-align: justify;”><strong>Ghaziabad News:</strong> गाजियाबाद रेलवे पुलिस ने मेरठ के मुण्डली निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है. यह युवक दिल्ली से चलने वाली ट्रेनों में चढ़ जाता था और खाली लैपटॉप का बैग रखकर लैपटॉप लेकर फरार हो जाता था. पुलिस ने इसके कब्जे से 17 लैपटॉप और एक मोबाइल फोन बरामद किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पकड़े जाने पर आरोपी ने बताया कि जब उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली तो इससे खर्चे में दिक्कत आने लगी. इसके बाद उसने यह काम शुरू किया. आरोपी ग्रेजुएट है और इतना शातिर है कि यह एप्पल वाले लैपटॉप में अपनी मैक आईडी डालकर उसे अपना लैपटॉप बता कर दुकानदारों को बेच दिया करता था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गाजियाबाद पुलिस ने क्या बोला?<br /></strong>गाजियाबाद में जीआरपी के सीओ मुरादाबाद सुदेश गुप्ता ने बताया की काफी दिनों से रेल के यात्रियों की शिकायत आ रही थी कि उनके लैपटॉप चोरी हो रहे हैं. ऐसे में गाजियाबाद रेलवे पुलिस को इसकी जिम्मेदारी दी गई. गाजियाबाद रेलवे पुलिस ने मेरठ के मुण्डली के रहने वाले शादाब को गिरफ्तार किया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>शादाब से जब पुलिस ने पूछताछ की तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. शादाब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से हापुड़ जाने वाली ट्रेन में चढ़ता था. इसके बाद जहां भी उसका दांव लगता चाहे वह साहिबाबाद स्टेशन हो गाजियाबाद स्टेशन हो या हापुड़ स्टेशन हो वहां लैपटॉप लेकर उतर जाता था. शादाब अपने साथ खाली बैग रखता था. जिसके पास लैपटॉप होता था उसके बराबर में यह अपना बैग रख देता था और यात्री को पता ना चले यह उसका लैपटॉप लेकर फरार हो जाता था.&nbsp;</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/xgaHjdPGkNQ?si=Gnfbs6K_c8UXgWxm” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस को शादाब के पास से 17 लैपटॉप मिले&nbsp;<br /></strong>पुलिस ने शादाब के कब्जे से एप्पल की मैकबुक समेत 17 लैपटॉप बरामद किए हैं. वही एक मोबाइल फोन भी शादाब के कब्जे से मिला है. शादाब इतना शातिर था कि एप्पल वाले लैपटॉप में वह अपनी मैक आईडी डालता था और दुकानदार को अपना लैपटॉप बात कर बेच दिया करता था. वही शादाब ने बताया कि जब से उसके पिता ने दूसरी शादी की है तब से वह ट्रेन में लैपटॉप की चोरियों को अंजाम देने लगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/bjp-leader-harnath-singh-yadav-remarks-on-ghazipur-sp-mp-afzal-ansari-maha-kumb-2025-controversial-2884991″>अफजाल अंसारी के बयान पर मचा बवाल, CM योगी से सपा सांसद की गिरफ्तारी की होने लगी मांग</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Ghaziabad News:</strong> गाजियाबाद रेलवे पुलिस ने मेरठ के मुण्डली निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है. यह युवक दिल्ली से चलने वाली ट्रेनों में चढ़ जाता था और खाली लैपटॉप का बैग रखकर लैपटॉप लेकर फरार हो जाता था. पुलिस ने इसके कब्जे से 17 लैपटॉप और एक मोबाइल फोन बरामद किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पकड़े जाने पर आरोपी ने बताया कि जब उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली तो इससे खर्चे में दिक्कत आने लगी. इसके बाद उसने यह काम शुरू किया. आरोपी ग्रेजुएट है और इतना शातिर है कि यह एप्पल वाले लैपटॉप में अपनी मैक आईडी डालकर उसे अपना लैपटॉप बता कर दुकानदारों को बेच दिया करता था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गाजियाबाद पुलिस ने क्या बोला?<br /></strong>गाजियाबाद में जीआरपी के सीओ मुरादाबाद सुदेश गुप्ता ने बताया की काफी दिनों से रेल के यात्रियों की शिकायत आ रही थी कि उनके लैपटॉप चोरी हो रहे हैं. ऐसे में गाजियाबाद रेलवे पुलिस को इसकी जिम्मेदारी दी गई. गाजियाबाद रेलवे पुलिस ने मेरठ के मुण्डली के रहने वाले शादाब को गिरफ्तार किया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>शादाब से जब पुलिस ने पूछताछ की तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. शादाब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से हापुड़ जाने वाली ट्रेन में चढ़ता था. इसके बाद जहां भी उसका दांव लगता चाहे वह साहिबाबाद स्टेशन हो गाजियाबाद स्टेशन हो या हापुड़ स्टेशन हो वहां लैपटॉप लेकर उतर जाता था. शादाब अपने साथ खाली बैग रखता था. जिसके पास लैपटॉप होता था उसके बराबर में यह अपना बैग रख देता था और यात्री को पता ना चले यह उसका लैपटॉप लेकर फरार हो जाता था.&nbsp;</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/xgaHjdPGkNQ?si=Gnfbs6K_c8UXgWxm” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस को शादाब के पास से 17 लैपटॉप मिले&nbsp;<br /></strong>पुलिस ने शादाब के कब्जे से एप्पल की मैकबुक समेत 17 लैपटॉप बरामद किए हैं. वही एक मोबाइल फोन भी शादाब के कब्जे से मिला है. शादाब इतना शातिर था कि एप्पल वाले लैपटॉप में वह अपनी मैक आईडी डालता था और दुकानदार को अपना लैपटॉप बात कर बेच दिया करता था. वही शादाब ने बताया कि जब से उसके पिता ने दूसरी शादी की है तब से वह ट्रेन में लैपटॉप की चोरियों को अंजाम देने लगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/bjp-leader-harnath-singh-yadav-remarks-on-ghazipur-sp-mp-afzal-ansari-maha-kumb-2025-controversial-2884991″>अफजाल अंसारी के बयान पर मचा बवाल, CM योगी से सपा सांसद की गिरफ्तारी की होने लगी मांग</a></strong></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ‘वक्फ की जमीनों पर BJP नेताओं की निगाह’, सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने JPC पर भी उठाए सवाल