गाजीपुर: महिला ने रेप के आरोपियों पर चलाई चप्पल तो साड़ी से दबा दिया गला, फिर चाकू से गला रेता

गाजीपुर: महिला ने रेप के आरोपियों पर चलाई चप्पल तो साड़ी से दबा दिया गला, फिर चाकू से गला रेता

<p style=”text-align: justify;”><strong>Ghazipur News:</strong> गाजीपुर के करण्डा थाने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां आरोपियों ने पहले जमकर शराब पिया और फिर सुनसान स्थान देखकर महिला से सामूहिक रूप से दुष्कर्म करने का प्रयास किया. तब महिला ने एक आरोपी को चप्पल से मारा जिससे आहत होकर महिला के ही साड़ी से गला दबा दिया. जब वह बेहोश हो गई तो तीनों उसे छोड़कर भाग गए. बाद में पकड़े जाने के डर से वापस पहुंच चाकू से गला रेत फरार हो गए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले में महिला के इलाज के बाद जब हुआ सुधार तब उसने घटनाक्रम को बताया और पुलिस ने तीन आरोपियों में दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिए. जबकि तीसरे की पुलिस तलाश कर रही है. गाजीपुर के करण्डा थाना क्षेत्र के करंडा लाल के पास एक महिला 29 मार्च को बिना साड़ी के और गला कटे हुए स्थिति में गंभीर अवस्था में मिली थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ऐसे हुआ खुलासा</strong><br />इसकी जानकारी पर पुलिस उसे तत्काल गाजीपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में एडमिट करा कर उसका इलाज कराया था. लेकिन मामला क्रिटिकल होने के कारण उसे डॉक्टरों ने तत्काल ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया. इस मामले में यह पता नहीं चल पा रहा था कि आखिर महिला के गला काटने और उसे बगैर साड़ी के वहां मिलने के पीछे क्या राज है क्योंकि महिला की गला कटे होने के कारण वह बोल पाने की भी स्थिति में नहीं थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>तब लोगों ने दुष्कर्म की आशंका व्यक्त किया था. वहीं अब महिला जब बोलने की स्थिति में हुई तब उसने गांव के ही तीन लोगों का नाम बताया. जिसके साथ महिला अपने रिश्तेदारी की एक तेरही के कार्यक्रम में दो बाइकों पर बैठकर गई थी. उन तीनों का नाम मोनू ,सूरज और श्रवण था. पुलिस ने जब महिला के निशानदेही पर तीनों युवकों के बारे में खोजबीन आरंभ किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद मोनू बिंद और सूरज बिंद को जब गिरफ्तार कर उससे पूछताछ करना आरंभ किया तब पूरे घटनाक्रम पर से पर्दा उठ गया. पकड़े गए आरोपियों से जब पुलिस ने पूछताछ किया तब इन लोगों ने बताया कि वह लोग महिला के एक रिश्तेदारी में तेरही का कार्यक्रम था. जिसको लेकर वह जा रहे थे लेकिन उसके पहले तीनों ने मिलकर शराब पिया और फिर उसे लेकर चलने लगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/amroha-first-wife-complaint-police-took-young-man-to-thana-from-the-party-ann-2919358″>अमरोहा: पहली पत्नी की शिकायत पर युवक को दावत से बीच से उठा ले गई पुलिस, जानें क्या है विवाद</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या बोले आरोपी</strong><br />लेकिन जब वह करंडा ताल के पास सुनसान स्थान पर पहुंचे, तब उन लोगों की नियत बदल गई और फिर बाइक रोककर महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया और इसी प्रयास में महिला की साड़ी उससे अलग हो गई. इसी दौरान महिला ने उसमें से एक युवक को चप्पलों से मार दिया. इसके बाद इन लोगों ने गुस्से में महिला की साड़ी से ही उसका गला दबा दिया जिससे महिला बेहोश हो गई और इसके बाद यह तीनों वहां से भाग निकले.</p>
<p style=”text-align: justify;”>लेकिन कुछ दूर भगाने के बाद इन लोगों को लगा कि कहीं महिला उन लोगों का नाम बता देगी तो पकड़े जाएंगे. इसके बाद यह लोग सब्जी काटने वाला एक चाकू खरीदा और फिर वापस आकर महिला का गला रेत कर फरार हो गए थे. पुलिस ने इन दोनों युवकों से पूछताछ में चाकू को भी बरामद कर लिया है और दोनों गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया है. जबकि बचे हुए तीसरे आरोपी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Ghazipur News:</strong> गाजीपुर के करण्डा थाने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां आरोपियों ने पहले जमकर शराब पिया और फिर सुनसान स्थान देखकर महिला से सामूहिक रूप से दुष्कर्म करने का प्रयास किया. तब महिला ने एक आरोपी को चप्पल से मारा जिससे आहत होकर महिला के ही साड़ी से गला दबा दिया. जब वह बेहोश हो गई तो तीनों उसे छोड़कर भाग गए. बाद में पकड़े जाने के डर से वापस पहुंच चाकू से गला रेत फरार हो गए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले में महिला के इलाज के बाद जब हुआ सुधार तब उसने घटनाक्रम को बताया और पुलिस ने तीन आरोपियों में दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिए. जबकि तीसरे की पुलिस तलाश कर रही है. गाजीपुर के करण्डा थाना क्षेत्र के करंडा लाल के पास एक महिला 29 मार्च को बिना साड़ी के और गला कटे हुए स्थिति में गंभीर अवस्था में मिली थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ऐसे हुआ खुलासा</strong><br />इसकी जानकारी पर पुलिस उसे तत्काल गाजीपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में एडमिट करा कर उसका इलाज कराया था. लेकिन मामला क्रिटिकल होने के कारण उसे डॉक्टरों ने तत्काल ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया. इस मामले में यह पता नहीं चल पा रहा था कि आखिर महिला के गला काटने और उसे बगैर साड़ी के वहां मिलने के पीछे क्या राज है क्योंकि महिला की गला कटे होने के कारण वह बोल पाने की भी स्थिति में नहीं थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>तब लोगों ने दुष्कर्म की आशंका व्यक्त किया था. वहीं अब महिला जब बोलने की स्थिति में हुई तब उसने गांव के ही तीन लोगों का नाम बताया. जिसके साथ महिला अपने रिश्तेदारी की एक तेरही के कार्यक्रम में दो बाइकों पर बैठकर गई थी. उन तीनों का नाम मोनू ,सूरज और श्रवण था. पुलिस ने जब महिला के निशानदेही पर तीनों युवकों के बारे में खोजबीन आरंभ किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद मोनू बिंद और सूरज बिंद को जब गिरफ्तार कर उससे पूछताछ करना आरंभ किया तब पूरे घटनाक्रम पर से पर्दा उठ गया. पकड़े गए आरोपियों से जब पुलिस ने पूछताछ किया तब इन लोगों ने बताया कि वह लोग महिला के एक रिश्तेदारी में तेरही का कार्यक्रम था. जिसको लेकर वह जा रहे थे लेकिन उसके पहले तीनों ने मिलकर शराब पिया और फिर उसे लेकर चलने लगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/amroha-first-wife-complaint-police-took-young-man-to-thana-from-the-party-ann-2919358″>अमरोहा: पहली पत्नी की शिकायत पर युवक को दावत से बीच से उठा ले गई पुलिस, जानें क्या है विवाद</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या बोले आरोपी</strong><br />लेकिन जब वह करंडा ताल के पास सुनसान स्थान पर पहुंचे, तब उन लोगों की नियत बदल गई और फिर बाइक रोककर महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया और इसी प्रयास में महिला की साड़ी उससे अलग हो गई. इसी दौरान महिला ने उसमें से एक युवक को चप्पलों से मार दिया. इसके बाद इन लोगों ने गुस्से में महिला की साड़ी से ही उसका गला दबा दिया जिससे महिला बेहोश हो गई और इसके बाद यह तीनों वहां से भाग निकले.</p>
<p style=”text-align: justify;”>लेकिन कुछ दूर भगाने के बाद इन लोगों को लगा कि कहीं महिला उन लोगों का नाम बता देगी तो पकड़े जाएंगे. इसके बाद यह लोग सब्जी काटने वाला एक चाकू खरीदा और फिर वापस आकर महिला का गला रेत कर फरार हो गए थे. पुलिस ने इन दोनों युवकों से पूछताछ में चाकू को भी बरामद कर लिया है और दोनों गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया है. जबकि बचे हुए तीसरे आरोपी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.</p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सीएम योगी का बैठक में अधिकारियों को निर्देश, फसलों को आग से बचाने के लिए युद्धस्तरीय प्रयास किए जाएं