गिलोय, तुलसी, एलोवेरा, अश्वगंधा के 500 पौधे बांटे

गिलोय, तुलसी, एलोवेरा, अश्वगंधा के 500 पौधे बांटे

भास्कर न्यूज़ | जालंधर भारत स्वाभिमान,पतंजलि योग समिति एवं युवा भारत जालंधर की ओर से वर्तमान युग के धन्वंतरि परम श्रद्धेय पूज्य आचार्य श्री बालकृष्ण जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में जड़ी-बूटी दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राजेश विज महासचिव श्रीदेवी तलाब मंदिर प्रबंधक कमेटी मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने बताया कि विश्वपटल पर आयुर्वेद को प्रमुखता से प्रचारित करने का श्रेय आचार्य बालकृष्ण को जाता है। करोड़ों ऋषियों की आयुर्वेद की विद्या को बढ़ाने का काम और उसको संरक्षित करने में आचार्य जी की अहम भूमिका है। विशेष अतिथि सोमनाथ कालिया संचालक पतंजलि मेगा स्टोर ने बताया कि योग, आयुर्वेद, स्वदेशी, वैदिक संस्कृति के लिए हैं। आचार्य जी ने पूरा जीवन योगमय, आयुर्वेदमय, स्वदेशीमय जीते हुए हजारों नहीं बल्कि लाखों-करोड़ों लोगों पर उपकार किया है। संगठन के पदाधिकारी की ओर से गिलोय, तुलसी, एलोवेरा, अश्वगंधा आंवला एवं नीम के लगभग 500 औषधीय पौधों का वितरण किया गया। हमें पर्यावरण की सुरक्षा हेतु अपने-अपने घरों में अधिक से अधिक औषधीय पौधे लगाने चाहिए। पौधारोपण कर प्रकृति का संरक्षण करना चाहिए। इस मौके पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य संजीव शर्मा जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान, सुधीर सक्सेना, जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति अजय मल्होत्रा, जिला प्रभारी युवा भारत अमरजीत सिंह बिट्टू, ओम प्रकाश डोगरा, रजनीश किरण, गुरबख्श मदान, गुलशन अरोड़ा, जोगेंद्र लाल, दास महेश, रमेश चुंग , अभिषेक मेहरा , हरियाणा पंजाब से पुनीत खन्ना आदि मौजूद रहे। भास्कर न्यूज़ | जालंधर भारत स्वाभिमान,पतंजलि योग समिति एवं युवा भारत जालंधर की ओर से वर्तमान युग के धन्वंतरि परम श्रद्धेय पूज्य आचार्य श्री बालकृष्ण जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में जड़ी-बूटी दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राजेश विज महासचिव श्रीदेवी तलाब मंदिर प्रबंधक कमेटी मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने बताया कि विश्वपटल पर आयुर्वेद को प्रमुखता से प्रचारित करने का श्रेय आचार्य बालकृष्ण को जाता है। करोड़ों ऋषियों की आयुर्वेद की विद्या को बढ़ाने का काम और उसको संरक्षित करने में आचार्य जी की अहम भूमिका है। विशेष अतिथि सोमनाथ कालिया संचालक पतंजलि मेगा स्टोर ने बताया कि योग, आयुर्वेद, स्वदेशी, वैदिक संस्कृति के लिए हैं। आचार्य जी ने पूरा जीवन योगमय, आयुर्वेदमय, स्वदेशीमय जीते हुए हजारों नहीं बल्कि लाखों-करोड़ों लोगों पर उपकार किया है। संगठन के पदाधिकारी की ओर से गिलोय, तुलसी, एलोवेरा, अश्वगंधा आंवला एवं नीम के लगभग 500 औषधीय पौधों का वितरण किया गया। हमें पर्यावरण की सुरक्षा हेतु अपने-अपने घरों में अधिक से अधिक औषधीय पौधे लगाने चाहिए। पौधारोपण कर प्रकृति का संरक्षण करना चाहिए। इस मौके पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य संजीव शर्मा जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान, सुधीर सक्सेना, जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति अजय मल्होत्रा, जिला प्रभारी युवा भारत अमरजीत सिंह बिट्टू, ओम प्रकाश डोगरा, रजनीश किरण, गुरबख्श मदान, गुलशन अरोड़ा, जोगेंद्र लाल, दास महेश, रमेश चुंग , अभिषेक मेहरा , हरियाणा पंजाब से पुनीत खन्ना आदि मौजूद रहे।   पंजाब | दैनिक भास्कर