फतेहगढ़ साहिब में करंट से आंगनवाड़ी वर्कर की मौत:पंखे की तार से लोहे के दरवाजे में आया करंट, पति-बेटा गए थे काम पर

फतेहगढ़ साहिब में करंट से आंगनवाड़ी वर्कर की मौत:पंखे की तार से लोहे के दरवाजे में आया करंट, पति-बेटा गए थे काम पर

फतेहगढ़ साहिब के गांव पीरजैन में करंट लगने से आंगनवाड़ी वर्कर की मौत हो गई। पंखे की तार से लोहे के दरवाजे में करंट आया तो महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान 60 वर्षीय सुरिंदर कौर के तौर पर हुई। थाना बडाली आला सिंह की पुलिस ने नए कानून बीएनएसएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों के हवाले कर दिया। गर्मी से राहत को बाहर लगाया था पंखा सुरिंदर कौर के पति मलागर सिंह और बेटा काम पर गए थे। गर्मी ज्यादा होने के चलते उसने टेबल फैन मेन दरवाजे में से तार निकालकर बाहर लगाया था। इसी बीच जब सुरिंदर कौर काम करने के लिए अंदर जाने लगी तो दरवाजे को हाथ लगाने पर करंट की चपेट में आ गई। वह दरवाजे के साथ ही चिपक गई। जब एक अन्य महिला ने आकर उसे हाथ लगाया तो उसे भी करंट लगा। तभी लोग इकट्ठे हुए तो देखा कि दरवाजे से तार कटने से करंट आया। जिसके बाद सुरिंदर कौर की मौत हो गई। हादसे की जांच कर रहे एएसआई बलविंदर सिंह ने कहा कि मृतका के पति मलागर सिंह के बयानों पर कार्रवाई की गई। फतेहगढ़ साहिब के गांव पीरजैन में करंट लगने से आंगनवाड़ी वर्कर की मौत हो गई। पंखे की तार से लोहे के दरवाजे में करंट आया तो महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान 60 वर्षीय सुरिंदर कौर के तौर पर हुई। थाना बडाली आला सिंह की पुलिस ने नए कानून बीएनएसएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों के हवाले कर दिया। गर्मी से राहत को बाहर लगाया था पंखा सुरिंदर कौर के पति मलागर सिंह और बेटा काम पर गए थे। गर्मी ज्यादा होने के चलते उसने टेबल फैन मेन दरवाजे में से तार निकालकर बाहर लगाया था। इसी बीच जब सुरिंदर कौर काम करने के लिए अंदर जाने लगी तो दरवाजे को हाथ लगाने पर करंट की चपेट में आ गई। वह दरवाजे के साथ ही चिपक गई। जब एक अन्य महिला ने आकर उसे हाथ लगाया तो उसे भी करंट लगा। तभी लोग इकट्ठे हुए तो देखा कि दरवाजे से तार कटने से करंट आया। जिसके बाद सुरिंदर कौर की मौत हो गई। हादसे की जांच कर रहे एएसआई बलविंदर सिंह ने कहा कि मृतका के पति मलागर सिंह के बयानों पर कार्रवाई की गई।   पंजाब | दैनिक भास्कर