फतेहगढ़ साहिब के गांव पीरजैन में करंट लगने से आंगनवाड़ी वर्कर की मौत हो गई। पंखे की तार से लोहे के दरवाजे में करंट आया तो महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान 60 वर्षीय सुरिंदर कौर के तौर पर हुई। थाना बडाली आला सिंह की पुलिस ने नए कानून बीएनएसएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों के हवाले कर दिया। गर्मी से राहत को बाहर लगाया था पंखा सुरिंदर कौर के पति मलागर सिंह और बेटा काम पर गए थे। गर्मी ज्यादा होने के चलते उसने टेबल फैन मेन दरवाजे में से तार निकालकर बाहर लगाया था। इसी बीच जब सुरिंदर कौर काम करने के लिए अंदर जाने लगी तो दरवाजे को हाथ लगाने पर करंट की चपेट में आ गई। वह दरवाजे के साथ ही चिपक गई। जब एक अन्य महिला ने आकर उसे हाथ लगाया तो उसे भी करंट लगा। तभी लोग इकट्ठे हुए तो देखा कि दरवाजे से तार कटने से करंट आया। जिसके बाद सुरिंदर कौर की मौत हो गई। हादसे की जांच कर रहे एएसआई बलविंदर सिंह ने कहा कि मृतका के पति मलागर सिंह के बयानों पर कार्रवाई की गई। फतेहगढ़ साहिब के गांव पीरजैन में करंट लगने से आंगनवाड़ी वर्कर की मौत हो गई। पंखे की तार से लोहे के दरवाजे में करंट आया तो महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान 60 वर्षीय सुरिंदर कौर के तौर पर हुई। थाना बडाली आला सिंह की पुलिस ने नए कानून बीएनएसएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों के हवाले कर दिया। गर्मी से राहत को बाहर लगाया था पंखा सुरिंदर कौर के पति मलागर सिंह और बेटा काम पर गए थे। गर्मी ज्यादा होने के चलते उसने टेबल फैन मेन दरवाजे में से तार निकालकर बाहर लगाया था। इसी बीच जब सुरिंदर कौर काम करने के लिए अंदर जाने लगी तो दरवाजे को हाथ लगाने पर करंट की चपेट में आ गई। वह दरवाजे के साथ ही चिपक गई। जब एक अन्य महिला ने आकर उसे हाथ लगाया तो उसे भी करंट लगा। तभी लोग इकट्ठे हुए तो देखा कि दरवाजे से तार कटने से करंट आया। जिसके बाद सुरिंदर कौर की मौत हो गई। हादसे की जांच कर रहे एएसआई बलविंदर सिंह ने कहा कि मृतका के पति मलागर सिंह के बयानों पर कार्रवाई की गई। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
जालंधर में मिला 6 फीट लंबा सांप, VIDEO:इलाके में मचा हड़कंप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू; बच्चे ने देखा तो पता चला
जालंधर में मिला 6 फीट लंबा सांप, VIDEO:इलाके में मचा हड़कंप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू; बच्चे ने देखा तो पता चला पंजाब के जालंधर में केएमवी कॉलेज रोड स्थित रिहायशी इलाके के एक कमरे (क्वार्टर) के अंदर से 6 फीट लंबा सांप निकलने से हड़कंप मच गया। करीब 2 घंटे बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को काबू में किया और उसे एक डिब्बे में डालकर जंगल में छोड़ दिया। पकड़ा गया सांप जहरीला था और उसकी लंबाई करीब 6 फीट थी। गनीमत रही कि सांप ने किसी को काटा नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। छोटे बच्चों और परिवारों के साथ कमरों में रहते थे प्रवासी प्राप्त जानकारी के अनुसार केएमवी रोड स्थित सड़क पर एक व्यक्ति द्वारा कमरे बनाए गए हैं। जहां कई प्रवासी परिवार अपने बच्चों के साथ रहते हैं। कल प्रतिदिन की तरह वह अपने बच्चों के साथ उक्त मकान के अंदर मौजूद थे। इस दौरान दोपहर में अचानक प्रवासी परिवार ने एक सांप की हरकत देखी, पहले तो यह भ्रम जैसा लगा, लेकिन जब गौर से देखा तो वह 6 फीट लंबा सांप था। जिसके बाद मामले की जानकारी वन विभाग के कंट्रोल रूम को दी गई। मौके के कुछ वीडियो फोटो भी सामने आए हैं, जिसमें वन रक्षक सांप को काबू करते नजर आ रहे है आधे घंटे की मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा बता दें कि कंट्रोल रूम को सूचना देने के करीब आधे घंटे बाद वन विभाग अधिकारी जसवंत सिंह की टीम के वन रक्षक प्रदीप मौके पर पहुंचे। वन रक्षक को भेजकर घर के अंदर से आधे घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह सांप को पकड़ा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस स्थान से सांप निकला, वहां चार कमरे थे। तीन में प्रवासी परिवार रहते हैं और एक कमरे को सभी ने अपना स्टोर रूम बना रखा है। वन रक्षक ने सबसे पहले प्रवासियों को उनके कमरों से बाहर निकाला और तीनों कमरों की तलाशी ली। लेकिन उनमें कुछ नहीं मिला। स्टोर रूम की तलाशी लेने पर सांप मिला। वन विभाग अधिकारी जसवंत सिंह ने कहा- लोगों से अपील है कि अगर किसी को घर में सांप दिखे तो उसके पास जाने की बजाय वन विभाग को इसकी सूचना दें।
गुरदासपुर में महिला से सोने की चूड़ियां लूटी:पति गया दूध लेने, अकेली लौट रही थी घर, कार सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
गुरदासपुर में महिला से सोने की चूड़ियां लूटी:पति गया दूध लेने, अकेली लौट रही थी घर, कार सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम पंजाब के जिला गुरदासपुर के दीनानगर में क्राइम रेट इस कद्र बढ़ रहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर आम जनता के साथ लूटपाट की वारदातें होना अब सामान्य बात बात लगने लगी है। शुक्रवार सुबह अभी लोग दिनचर्या की शुरुआत ही कर रहे थे कि कार सवार चार नौसरबाज 20 सेकेंड में जीटी रोड पर पैदल घर जा रही एक महिला को झांसा देकर सोने की दो चूड़ियां उतार कर फरार हो गए। नौसरबाजों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। पत्नी को पैदल भेजा घर शहरवासी दीपक महाजन ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ सुबह दयानंद मठ के पास राम शरणम आश्रम में सत्संग से करीब 7.30 बजे घर को रवाना हुए। काली माता मंदिर रोड के पास उन्होंने पत्नी को बाइक से उतार कर पैदल घर की तरफ भेज दिया और खुद दूध लेने चले गए। चंद मिनट बाद जब वह दूध लेकर घर को रवाना हुए तो जीटी रोड पर गुप्ता ब्रदर्स के पास अपनी पत्नी को खड़े देखा। पत्नी ने बताया कि कार सवार लोग उसकी कलई से 24 ग्राम सोने की दोनों चूड़ियां उतार कर ले गए। नौसरबाजों ने ऐसे दिया झांसा अनीता महाजन के अनुसार गुप्ता ब्रदर्स इंडस्ट्री के पास अचानक एक आल्टो कार नंबर पीबी 35 आरसी 7167 उसके पास आकर रुकी और कार सवार ने उन्हें आवाज देकर कहा कि अपनी बहन से मिल लो। अभी उसने मुड़ कर कार के पीछे की तरफ देखा ही था, इतने में पीछे बैठी दो महिलाओं में से एक न कार का दरवाजा खोला। अनीता ने अंदर बैठी महिला को देखने के लिए कुछ झुकी तो अंदर बैठी महिला ने बिना उतरे ही उसे गले लगाने के लिए अपना हाथ बाहर निकाल लिया। उसे गले लगाने के बाद कहा कि अब दूसरी बहन से मिल लो। इस दौरान अनीता महाजन को कुछ संदेह हुआ और झटके से पीछे हट कर उसने अपनी कलई को देखा तो दोनों सोने की चूड़ियां गायब देख हतप्रभ रह गई। अपने कान को भी जैसे ही चेक करने लगी तो कार सवार वहां से एकाएक फरार हो गए। वारदात संबंधी पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवा दी गई है।
पंजाब के गोल्डन टेंपल की 7वीं मंजिल से कूदी महिला:सिर के बल गिरी, शव खून से लथपथ मिला; माथा टेकने आई थी
पंजाब के गोल्डन टेंपल की 7वीं मंजिल से कूदी महिला:सिर के बल गिरी, शव खून से लथपथ मिला; माथा टेकने आई थी पंजाब के अमृतसर में गोल्डन टेंपल परिसर में स्थित बाबा अटल राय जी गुरुद्वारा साहिब की 7वीं मंजिल से महिला ने छलांग लगा दी। महिला सिर के बल नीचे गिरी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और पुलिस महिला के बारे में जानकारी जुटा रही है। दरअसल, आज सुबह एक महिला स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने आई थी। उसने माथा टेका या नहीं, यह तो पता नहीं चल पाया है, लेकिन इसके बाद सुबह करीब 9.30 बजे वह इसी परिसर में स्थित गुरुद्वारा बाबा अटल राय जी की 7वीं मंजिल पर चढ़ गई। जहां से उसने छलांग लगा दी। कूदने के बाद जैसे ही महिला नीचे गिरी तो वह खून से लथपथ थी। पहले देखिए घटना से जुड़ी 3 फोटोज… महिला की उम्र करीब 25 साल
गोल्डन टेंपल के मैनेजर विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की महिला की उम्र करीब 25 साल है। वह आज सुबह 9.30 बजे माथा टेकने आई थी। इसके बाद उसने गुरुद्वारा बाबा अटल राय साहिब की 7वीं मंजिल से छलांग लगा दी। सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जाएगी और पता लगाया जाएगा कि वह अकेली आई थी या उसके साथ कोई और भी था। फिलहाल पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच की जा रही है। यह लड़की कौन है और कहां से आई है, इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
महिला की मौत की जानकारी मिलने के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों की ओर से पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच महिला के शव की जांच की ओर उसे कब्जे में ले लिया। पुलिस के मुताबिक महिला की पहचान नहीं हो पाई है। वो कहां से आई थी और अकेली थी या उसके साथ कोई था। इसकी अभी जानकारी नहीं मिली है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और उसके बाद उसे शिनाख्त के लिए मॉर्च्युरी में रखा जाएगा। इस दौरान गोल्डन टेंपल के सीसीटीवी कैमरे तलाशे जाएंगे, ताकि महिला के बारे में अधिक जानकारी मिल सके।