गुजरात में निजी कंपनी के इंटरव्यू में पहुंची बेरोजगारों की भीड़, मची भगदड़, अब बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने

गुजरात में निजी कंपनी के इंटरव्यू में पहुंची बेरोजगारों की भीड़, मची भगदड़, अब बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने

<p style=”text-align: justify;”>Gujarat News: गुजरात के भरूच जिले में एक प्राईवेट कंपनी द्वारा 40 वैकेंसी के लिए रखे गए इंटरव्यू में करीब 800 लोगों के पहुंचने के कारण अव्यवस्था की स्थिति पैदा हो गई, जिसके बाद अब उसे (इस कंपनी) को नोटिस जारी किया गया है. गुरुवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुए थे जिनमें नजर आ रहा है कि एक होटल में प्रवेश के दौरान अभ्यर्थियों के बीच धक्का-मुक्की हो रही थी. इसी होटल में इंटरव्यू हो रहा था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>जिला रोजगार अधिकारी संजय गोहिल ने बताया कि नौ जुलाई को इस कंपनी ने जिले के अंकलेश्वर स्थित एक होटल में भर्ती अभियान चलाया था जहां 40 वैकेंसियों के लिए इंटरव्यू देने सैकड़ों अभ्यर्थी पहुंचे थे. उन्होंने कहा, ‘वीडियो वायरल होने के बाद हमें घटना के बारे में पता चला और हमनें कंपनी के प्लांट मैनेजर और एचआर मैनेजर से बात की और 12 जुलाई को प्लांट का निरीक्षण किया.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि कंपनी ने वैकेंसी के संबंध में रोजगार कार्यालय को पहले से सूचित नहीं किया था. गोहिल ने कहा कि हमने ‘रिकॉर्ड’ की जांच की और कंपनी को नोटिस जारी किया. जिला प्रशासन को पहले से सूचित किया जाना चाहिए ताकि ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>थर्मैक्स लिमिटेड नामक इस कंपनी के कर्मचारी संबंध प्रमुख शैलेन्द्र सोमवंशी ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने निर्बाध इंटरव्यू प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त उपाय किए थे. इसी कंपनी ने 44 वैकेंसी के लिए विज्ञापन दिया था. सोमवंशी ने बताया कि 970 से अधिक उत्साही और अनुभवी युवाओं ने 12 लाख रुपये के अच्छे पैकेज से आकर्षित होकर आवेदन किया था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>मंगलवार को हुई इस घटना के बाद विपक्षी कांग्रेस और सत्तारूढ़ भाजपा के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई. कांग्रेस ने कहा कि इस घटना ने ‘गुजरात मॉडल’ को उजागर कर दिया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि कांग्रेस वीडियो के जरिए राज्य को बदनाम करने की कोशिश कर रही है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर वीडियो शेयर किया. राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर लिखा, “भारत में ‘बेरोज़गारी की बीमारी’ महामारी का रूप ले चुकी है और भाजपा शासित राज्य इस बीमारी का ‘केंद्र’ बन चुके हैं. एक समान्य सी नौकरी के लिए कतारों में धक्के खाता ‘भारत का भविष्य’ ही नरेन्द्र मोदी के ‘अमृतकाल’ की हकीकत है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p> <p style=”text-align: justify;”>Gujarat News: गुजरात के भरूच जिले में एक प्राईवेट कंपनी द्वारा 40 वैकेंसी के लिए रखे गए इंटरव्यू में करीब 800 लोगों के पहुंचने के कारण अव्यवस्था की स्थिति पैदा हो गई, जिसके बाद अब उसे (इस कंपनी) को नोटिस जारी किया गया है. गुरुवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुए थे जिनमें नजर आ रहा है कि एक होटल में प्रवेश के दौरान अभ्यर्थियों के बीच धक्का-मुक्की हो रही थी. इसी होटल में इंटरव्यू हो रहा था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>जिला रोजगार अधिकारी संजय गोहिल ने बताया कि नौ जुलाई को इस कंपनी ने जिले के अंकलेश्वर स्थित एक होटल में भर्ती अभियान चलाया था जहां 40 वैकेंसियों के लिए इंटरव्यू देने सैकड़ों अभ्यर्थी पहुंचे थे. उन्होंने कहा, ‘वीडियो वायरल होने के बाद हमें घटना के बारे में पता चला और हमनें कंपनी के प्लांट मैनेजर और एचआर मैनेजर से बात की और 12 जुलाई को प्लांट का निरीक्षण किया.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि कंपनी ने वैकेंसी के संबंध में रोजगार कार्यालय को पहले से सूचित नहीं किया था. गोहिल ने कहा कि हमने ‘रिकॉर्ड’ की जांच की और कंपनी को नोटिस जारी किया. जिला प्रशासन को पहले से सूचित किया जाना चाहिए ताकि ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>थर्मैक्स लिमिटेड नामक इस कंपनी के कर्मचारी संबंध प्रमुख शैलेन्द्र सोमवंशी ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने निर्बाध इंटरव्यू प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त उपाय किए थे. इसी कंपनी ने 44 वैकेंसी के लिए विज्ञापन दिया था. सोमवंशी ने बताया कि 970 से अधिक उत्साही और अनुभवी युवाओं ने 12 लाख रुपये के अच्छे पैकेज से आकर्षित होकर आवेदन किया था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>मंगलवार को हुई इस घटना के बाद विपक्षी कांग्रेस और सत्तारूढ़ भाजपा के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई. कांग्रेस ने कहा कि इस घटना ने ‘गुजरात मॉडल’ को उजागर कर दिया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि कांग्रेस वीडियो के जरिए राज्य को बदनाम करने की कोशिश कर रही है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर वीडियो शेयर किया. राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर लिखा, “भारत में ‘बेरोज़गारी की बीमारी’ महामारी का रूप ले चुकी है और भाजपा शासित राज्य इस बीमारी का ‘केंद्र’ बन चुके हैं. एक समान्य सी नौकरी के लिए कतारों में धक्के खाता ‘भारत का भविष्य’ ही नरेन्द्र मोदी के ‘अमृतकाल’ की हकीकत है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>  गुजरात Delhi News : ‘मरीजों की समस्या समाधान में CME तकनीक की भूमिका अहम ‘, ICMR के वैज्ञानिक रविंदर सिंह का दावा