गुरदासपुर में तेज रफ्तार स्कार्पियों ने दंपती को कुचला:मौके पर मौत, 20 फुट दूर जाकर गिरी स्कूटी, कार के एयरबैग खुले

गुरदासपुर में तेज रफ्तार स्कार्पियों ने दंपती को कुचला:मौके पर मौत, 20 फुट दूर जाकर गिरी स्कूटी, कार के एयरबैग खुले

पंजाब के गुरदासपुर में तेज रफ्तार स्कार्पियो कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा थाना दीनानगर के अधीन आने वाले गांव झंडेझक में हुआ। मृतक दंपती की पहचान करतार चंद और उनकी पत्नी शांति देवी के रुप में हुई है। वह गांव रावल के रहने वाले थे। बताया जाता है कि वह लोहागढ़ से गुरदासपुर आ रहे थे। वह अपनी बेटी से मुलाकात करने के बाद रिश्तेदार के पास जा रहे थे। जब वह गांव झंडेझक के नजदीक पहुंचे तो एक ट्रक ने टक्कर मार दी। मृतक करतार चंद रिटायर फौजी थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि स्कार्पियों की तरफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद स्कूटी करीब बीस फुट दूरी पर जाकर गिरी और दंपती की मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पंजाब के गुरदासपुर में तेज रफ्तार स्कार्पियो कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा थाना दीनानगर के अधीन आने वाले गांव झंडेझक में हुआ। मृतक दंपती की पहचान करतार चंद और उनकी पत्नी शांति देवी के रुप में हुई है। वह गांव रावल के रहने वाले थे। बताया जाता है कि वह लोहागढ़ से गुरदासपुर आ रहे थे। वह अपनी बेटी से मुलाकात करने के बाद रिश्तेदार के पास जा रहे थे। जब वह गांव झंडेझक के नजदीक पहुंचे तो एक ट्रक ने टक्कर मार दी। मृतक करतार चंद रिटायर फौजी थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि स्कार्पियों की तरफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद स्कूटी करीब बीस फुट दूरी पर जाकर गिरी और दंपती की मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।   पंजाब | दैनिक भास्कर