गुरदासपुर में नशा तस्कर गिरफ्तार:आधा किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद, स्विफ्ट कार जब्त, पुलिस को देख भागने की कोशिश

गुरदासपुर में नशा तस्कर गिरफ्तार:आधा किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद, स्विफ्ट कार जब्त, पुलिस को देख भागने की कोशिश

पंजाब में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत गुरदासपुर पुलिस ने 532 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को स्विफ्ट कार समेत गिरफ्तार किया है। एसपी बलविंदर सिंह के मुताबिक, थाना कलानौर के एसएचओ साहिल पठानिया के नेतृत्व में नाकाबंदी की गई थी। एक स्विफ्ट कार को रोकने का इशारा किया गया। चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन बैरिकेड्स की मदद से उसे पकड़ लिया गया। आरोपी की पहचान चरणजीत सिंह उर्फ चन्ना के रूप में हुई। पकड़ा गया आरोपी हरीमाबाद का रहने वाला है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अमेरिका में रह रहे साहिब सिंह और गुरलाल सिंह के कहने पर ड्रग्स की तस्करी कर रहा था। 5 फरवरी को उसने अमृतसर से दो पैकेट हेरोइन लाकर कादियां रोड बटाला में सप्लाई की। 10 तारीख को वेरका बाइपास से 10 पैकेट और 13 फरवरी को वल्ला बाइपास अमृतसर में 9 पैकेट हेरोइन की डिलीवरी की थी। पुलिस ने बताया कि गुरलाल सिंह पर पहले से एनडीपीएस एक्ट, असलहा एक्ट और लड़ाई-झगड़े के चार मामले दर्ज हैं। चरणजीत सिंह पर भी दो मामले दर्ज हैं। साहिब सिंह और गुरलाल सिंह को नामजद कर जांच की जा रही है। पंजाब में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत गुरदासपुर पुलिस ने 532 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को स्विफ्ट कार समेत गिरफ्तार किया है। एसपी बलविंदर सिंह के मुताबिक, थाना कलानौर के एसएचओ साहिल पठानिया के नेतृत्व में नाकाबंदी की गई थी। एक स्विफ्ट कार को रोकने का इशारा किया गया। चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन बैरिकेड्स की मदद से उसे पकड़ लिया गया। आरोपी की पहचान चरणजीत सिंह उर्फ चन्ना के रूप में हुई। पकड़ा गया आरोपी हरीमाबाद का रहने वाला है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अमेरिका में रह रहे साहिब सिंह और गुरलाल सिंह के कहने पर ड्रग्स की तस्करी कर रहा था। 5 फरवरी को उसने अमृतसर से दो पैकेट हेरोइन लाकर कादियां रोड बटाला में सप्लाई की। 10 तारीख को वेरका बाइपास से 10 पैकेट और 13 फरवरी को वल्ला बाइपास अमृतसर में 9 पैकेट हेरोइन की डिलीवरी की थी। पुलिस ने बताया कि गुरलाल सिंह पर पहले से एनडीपीएस एक्ट, असलहा एक्ट और लड़ाई-झगड़े के चार मामले दर्ज हैं। चरणजीत सिंह पर भी दो मामले दर्ज हैं। साहिब सिंह और गुरलाल सिंह को नामजद कर जांच की जा रही है।   पंजाब | दैनिक भास्कर