गुरदासपुर में निहंग सिंह ने युवक को पीटा:घायल को अस्पताल में कराया भर्ती, विवाद छुड़ाने के लिए आया था पीड़ित

गुरदासपुर में निहंग सिंह ने युवक को पीटा:घायल को अस्पताल में कराया भर्ती, विवाद छुड़ाने के लिए आया था पीड़ित

बटाला के डेरा रोड फ्लाई ओवर के नीचे देर रात एक प्रवासी मजदूर द्वारा बीड़ी पीने को लेकर निहंग सिंह प्रवासी मजदूर पर भड़क गए। इस दौरान जब एक युवक झगड़े को छुड़वाने गया तो, निहंग सिंह युवक के साथ ही उलझ गया। जिसके बाद दोनों में हाथापाई शुरू हो गई। इस दौरान निहंग सिंह द्वारा किए गए हमले में युवक जख्मी हो गया। जिसे बटाला के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। बीड़ी पीने पर प्रवासी को रोका जानकारी के अनुसार बटाला डेरा रोड फ्लाई ओवर के नीचे निहंग सिंह पिछले 25 दिनों से अपना अड्डा लगाकर शरदाई बेचने का काम कर रहे हैं। वहां से 50 कदम की दूरी पर एक अंडे बेचने वाले का ठेला लगा हुआ है। ठेला पिछले 20 सालों से वहां पर लग रहा है। लेकिन कल देर शाम को ठेले के पास एक प्रवासी मजदूर आकर बीड़ी पीने लगा। इसी दौरान निहंग सिंह ने उसे वहां बीड़ी पीने से रोक दिया और प्रवासी मजदूर ने भी हाथ जोड़कर माफी मांग कर निहंग सिंह से अपनी जान छुड़वाई। इसी दौरान रास्ते से गुजर रहे एक युवक नीरज वर्मा ने निहंग सिंह को कहा कि वह ऐसे किसी व्यक्ति को कैसे धमका सकते हैं उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। निहंग ने युवक को पीटा वहीं निहंग सिंह ने कहा कि उनके सामने जो भी बीड़ी सिगरेट पिएगा उन्हें वह जरूर रोकेंगे अगर कोई न समझेगा तो वह दूसरी तरह उनको समझाएंगे। वहीं युवक नीरज वर्मा ने कहा कि आप पिछले 20 दिनों से यहां पर काम कर रहे हैं। लेकिन वह ठेले वाला 20 सालों से कम कर रहा है और बीड़ी पीने वाला व्यक्ति भी आपसे काफी दूर है। फिर आप बिना वजह से लोगों को परेशान क्यों कर रहे हैं। इस बात पर निहंग सिंह भड़क गया और उसने नीरज वर्मा को पीट दिया। जिससे वह घायल हो गया। घायल को अस्पताल में कराया भर्ती नीरज वर्मा ने कहा कि निहंग सिंह ने उसे पर लाठी से भी हमला किया था और उसके सिर पर भी लाठी से वार किया गया है। जिसके चलते वह जख्मी हो गया। तभी लोगों ने उसे जख्मी हालत में वहां से बचाकर बटाला के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया उन्होंने मांग किया कि इन निहंग सिंहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं निहंग सिंह ने कहा कि उसने सिर्फ एक थप्पड़ मारा गया था। जिसके कारण वह नीचे गिर गया उसे चोटें नीचे गिरने से लगी है। मामले की जांच में जुटी पुलिस अस्पताल में पहुंचे जीआरपी के पुलिस अधिकारी परमजीत सिंह ने बताया कि इस मामले में पीड़ित जख्मी नीरज वर्मा के बयान दर्ज कर आगे की बनती कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि झगड़े का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसको अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ बनती सख्त कार्रवाई की जाएगी। बटाला के डेरा रोड फ्लाई ओवर के नीचे देर रात एक प्रवासी मजदूर द्वारा बीड़ी पीने को लेकर निहंग सिंह प्रवासी मजदूर पर भड़क गए। इस दौरान जब एक युवक झगड़े को छुड़वाने गया तो, निहंग सिंह युवक के साथ ही उलझ गया। जिसके बाद दोनों में हाथापाई शुरू हो गई। इस दौरान निहंग सिंह द्वारा किए गए हमले में युवक जख्मी हो गया। जिसे बटाला के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। बीड़ी पीने पर प्रवासी को रोका जानकारी के अनुसार बटाला डेरा रोड फ्लाई ओवर के नीचे निहंग सिंह पिछले 25 दिनों से अपना अड्डा लगाकर शरदाई बेचने का काम कर रहे हैं। वहां से 50 कदम की दूरी पर एक अंडे बेचने वाले का ठेला लगा हुआ है। ठेला पिछले 20 सालों से वहां पर लग रहा है। लेकिन कल देर शाम को ठेले के पास एक प्रवासी मजदूर आकर बीड़ी पीने लगा। इसी दौरान निहंग सिंह ने उसे वहां बीड़ी पीने से रोक दिया और प्रवासी मजदूर ने भी हाथ जोड़कर माफी मांग कर निहंग सिंह से अपनी जान छुड़वाई। इसी दौरान रास्ते से गुजर रहे एक युवक नीरज वर्मा ने निहंग सिंह को कहा कि वह ऐसे किसी व्यक्ति को कैसे धमका सकते हैं उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। निहंग ने युवक को पीटा वहीं निहंग सिंह ने कहा कि उनके सामने जो भी बीड़ी सिगरेट पिएगा उन्हें वह जरूर रोकेंगे अगर कोई न समझेगा तो वह दूसरी तरह उनको समझाएंगे। वहीं युवक नीरज वर्मा ने कहा कि आप पिछले 20 दिनों से यहां पर काम कर रहे हैं। लेकिन वह ठेले वाला 20 सालों से कम कर रहा है और बीड़ी पीने वाला व्यक्ति भी आपसे काफी दूर है। फिर आप बिना वजह से लोगों को परेशान क्यों कर रहे हैं। इस बात पर निहंग सिंह भड़क गया और उसने नीरज वर्मा को पीट दिया। जिससे वह घायल हो गया। घायल को अस्पताल में कराया भर्ती नीरज वर्मा ने कहा कि निहंग सिंह ने उसे पर लाठी से भी हमला किया था और उसके सिर पर भी लाठी से वार किया गया है। जिसके चलते वह जख्मी हो गया। तभी लोगों ने उसे जख्मी हालत में वहां से बचाकर बटाला के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया उन्होंने मांग किया कि इन निहंग सिंहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं निहंग सिंह ने कहा कि उसने सिर्फ एक थप्पड़ मारा गया था। जिसके कारण वह नीचे गिर गया उसे चोटें नीचे गिरने से लगी है। मामले की जांच में जुटी पुलिस अस्पताल में पहुंचे जीआरपी के पुलिस अधिकारी परमजीत सिंह ने बताया कि इस मामले में पीड़ित जख्मी नीरज वर्मा के बयान दर्ज कर आगे की बनती कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि झगड़े का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसको अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ बनती सख्त कार्रवाई की जाएगी।   पंजाब | दैनिक भास्कर