गुरदासपुर में पाक सरहद के पास लावारिस मिली 2 बाइक:दोनों मोटरसाइकिल को बीएसएफ ने कब्जे में लिया, नंबर के आधार पर जांच जारी

गुरदासपुर में पाक सरहद के पास लावारिस मिली 2 बाइक:दोनों मोटरसाइकिल को बीएसएफ ने कब्जे में लिया, नंबर के आधार पर जांच जारी

गुरदासपुर जिले में भारत-पाक सीमा की चौंतरा पोस्ट के पास बीएसएफ को दो बाइक लावारिस हालत में मिली हैं। जिस स्थान से दोनों बाइक बरामद हुई हैं, वहां से पाक बार्डर करीब एक किलोमीटर की दूरी पर है। इनमें से एक बाइक बजाज प्लेटिना और दूसरी हीरो स्पलेंडर है। इस क्षेत्र में अक्सर पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन की घुसपैठ करवाई जाती है। देर रात खड़ी मिली थी बाइक पेट्रोलिंग दौरान बीएसएफ ने दोनों बाइक को चौंतरा बॉर्डर पोस्ट से करीब 800 मीटर दूर लावारिस हालत में पाया। पहले तो रात भर बीएसएफ ने इनको लेने वालों पर नजर बनाए रखी। लेकिन सुबह होने तक भी जब इन्हें कोई लेने नहीं आया तो, बीएसएफ ने दोनों बाइक को अपने कब्जे में ले लिया। बीएसएफ ने दोनों बाइक को दोरांगला पुलिस को सौंप दिया है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस बाइक के नंबरों के आधार पर जांच कर रही है। बता दें कि बीती 27 जुलाई को इसी क्षेत्र में पाकिस्तान की तरफ से भेजा गया एक ड्रोन खेतों से बरामद हुआ था। जिसके बाद बीएसएफ और एसटीएफ की टीम ने गिराए गए हेरोइन के 540 ग्राम के दो पैकेट सहित दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया था। गुरदासपुर जिले में भारत-पाक सीमा की चौंतरा पोस्ट के पास बीएसएफ को दो बाइक लावारिस हालत में मिली हैं। जिस स्थान से दोनों बाइक बरामद हुई हैं, वहां से पाक बार्डर करीब एक किलोमीटर की दूरी पर है। इनमें से एक बाइक बजाज प्लेटिना और दूसरी हीरो स्पलेंडर है। इस क्षेत्र में अक्सर पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन की घुसपैठ करवाई जाती है। देर रात खड़ी मिली थी बाइक पेट्रोलिंग दौरान बीएसएफ ने दोनों बाइक को चौंतरा बॉर्डर पोस्ट से करीब 800 मीटर दूर लावारिस हालत में पाया। पहले तो रात भर बीएसएफ ने इनको लेने वालों पर नजर बनाए रखी। लेकिन सुबह होने तक भी जब इन्हें कोई लेने नहीं आया तो, बीएसएफ ने दोनों बाइक को अपने कब्जे में ले लिया। बीएसएफ ने दोनों बाइक को दोरांगला पुलिस को सौंप दिया है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस बाइक के नंबरों के आधार पर जांच कर रही है। बता दें कि बीती 27 जुलाई को इसी क्षेत्र में पाकिस्तान की तरफ से भेजा गया एक ड्रोन खेतों से बरामद हुआ था। जिसके बाद बीएसएफ और एसटीएफ की टीम ने गिराए गए हेरोइन के 540 ग्राम के दो पैकेट सहित दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया था।   पंजाब | दैनिक भास्कर