गुरुग्राम को इंदौर जैसा स्वच्छ शहर बनाने पर फोकस:नई मेयर बोलीं- कूड़ा खरीदने वाली कंपनी तलाशेंगे; जाम से निपटने की योजना बनाएंगे

गुरुग्राम को इंदौर जैसा स्वच्छ शहर बनाने पर फोकस:नई मेयर बोलीं- कूड़ा खरीदने वाली कंपनी तलाशेंगे; जाम से निपटने की योजना बनाएंगे

मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में राजरानी मल्होत्रा नगर निगम की नई मेयर बनीं हैं। उन्होंने आधिकारिक रूप से पदभार संभाल लिया है। उन्हें मेयर के चुनाव में 1 लाख 80 हजार से ज्यादा वोट मिले। प्रतिद्वंदी उनके मुकाबले आस-पास भी नहीं पहुंच पाए। राजरानी मल्होत्रा ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए कहा कि गुरुग्राम का संपूर्ण विकास ही उनकी प्राथमिकता है। आइए आपको बताते हैं कि शहर की नई मेयर ने इस एक्सक्लूसिव बातचीत में क्या कहा… सवाल- मेयर बनने के बाद कैसा महसूस कर रही हैं? मेयर- जीत तो बड़ी संख्या में हुई है, ठीक है, इस जीत के कार्यकर्ता और शहर के लोगों का आभार। पहले लोग कह रहे थे कि हार जाऊंगी, लेकिन मैंने उन सभी लोगों को गलत साबित कर दिया जो ऐसा कह रहे थे। जनता ने मेरे ऊपर काफी विश्वास जताया और इससे मेरी जिम्मेदारी कहीं ज्यादा बढ़ गई है। सवाल- शहर के विकास का क्या विजन है? मेयर- शहर में काफी समस्याएं हैं और बात ये है कि इन समस्याओं को आप किस नजरिए से देखते हैं। मैं शहर के विकास के लिए मैंने एक रोड मैप तैयार करवाऊंगी। शहर को अगले पांच साल में साफ सुथरा और हरा भरा बनाने का हमारा प्लान है। सवाल- आपकी क्या प्राथमिकताएं रहेगी मेयर-मेरी कोशिश रहेगी शहरवासियों पर कोई नया टैक्स न लगाया जाए। नगर निगम और लोगों के बीच कोआर्डिनेशन किया जाएगा। शहर में काफी मूलभूत समस्याएं हैं। बिजली, पेयजल, खराब सड़कें, जाम और सफाई के काम को मजबूत किया जाएगा सवाल- गुरुग्राम की सफाई को लेकर सवाल खड़े होते रहे हैं? मेयर-यह बात बिल्कुल सही है कि सफाई को लेकर बहुत सवाल खड़े हुए हैं। पिछले ढाई साल से मेयर और पार्षद नहीं थे। ऐसे में व्यवस्था और बिगड़ गई। मेरा फोकस गुरुग्राम को इंदौर जैसा साफ सुथरा बनाने पर रहेगा। इसके लिए पूरी योजना बना कर काम किया जाएगा। सवाल- कूड़े के पहाड़ से कैसे निपटा जाएगा? मेयर-इस सवाल में मैं इतना कहना चाहती हूं कि हमें थोड़ा समय चाहिए। एक दम से इस पर काम नहीं हो सकता। कई शहरों में एजेंसी नगर निगम को कूड़ा उठाने के पैसे देती है। हम ऐसी एजेंसी की तलाश करेंगे। कुछ जगहों पर पेट्रोलियम कंपनियां अच्छा काम कर रही हैं, जो कचरे से तेल निकालती है। इन पेट्रोलियम कंपनियों से संपर्क किया जाएगा। इससे निगम की आय भी बढ़ेगी और कूड़े का सही निपटारा होगा। सवाल: महा जाम से निपटने पर आपका क्या विचार है? मेयर: हम लोगों को जागरूक करेंगे और ट्रैफिक पुलिस, जीएमडीए और नगर निगम एक साथ मिलकर काम करेंगे। स्मार्ट सिटी की तरह सिग्नल, रडार आधारित मैनेजमेंट, कमांड कंट्रोल सेंटर और सीसीटीवी से मजबूत निगरानी की जाएगी। सवाल- सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर कब तक चुने जाएंगे? मेयर-यह काम पार्षदों का है। जिसे वे चाहेंगे , उसे अपना सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुन लें। हम हाउस मीटिंग में इसका प्रस्ताव रखेंगे। हाउस की अगली बैठक में इनकी नियुक्ति पर विचार किया जा सकता है। सवाल- लोगों के लिए आपका क्या संदेश है? मेयर- मैं गुरुग्राम के लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं कि उन्होंने मुझ पर इतना भरोसा किया। मैं समाज के सभी वर्गों के लिए काम करूंगी। मैंने जो भी वायदे लोगों से किए हैं उन्हें पूरा करने की पूरी कोशिश करूंगी। मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में राजरानी मल्होत्रा नगर निगम की नई मेयर बनीं हैं। उन्होंने आधिकारिक रूप से पदभार संभाल लिया है। उन्हें मेयर के चुनाव में 1 लाख 80 हजार से ज्यादा वोट मिले। प्रतिद्वंदी उनके मुकाबले आस-पास भी नहीं पहुंच पाए। राजरानी मल्होत्रा ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए कहा कि गुरुग्राम का संपूर्ण विकास ही उनकी प्राथमिकता है। आइए आपको बताते हैं कि शहर की नई मेयर ने इस एक्सक्लूसिव बातचीत में क्या कहा… सवाल- मेयर बनने के बाद कैसा महसूस कर रही हैं? मेयर- जीत तो बड़ी संख्या में हुई है, ठीक है, इस जीत के कार्यकर्ता और शहर के लोगों का आभार। पहले लोग कह रहे थे कि हार जाऊंगी, लेकिन मैंने उन सभी लोगों को गलत साबित कर दिया जो ऐसा कह रहे थे। जनता ने मेरे ऊपर काफी विश्वास जताया और इससे मेरी जिम्मेदारी कहीं ज्यादा बढ़ गई है। सवाल- शहर के विकास का क्या विजन है? मेयर- शहर में काफी समस्याएं हैं और बात ये है कि इन समस्याओं को आप किस नजरिए से देखते हैं। मैं शहर के विकास के लिए मैंने एक रोड मैप तैयार करवाऊंगी। शहर को अगले पांच साल में साफ सुथरा और हरा भरा बनाने का हमारा प्लान है। सवाल- आपकी क्या प्राथमिकताएं रहेगी मेयर-मेरी कोशिश रहेगी शहरवासियों पर कोई नया टैक्स न लगाया जाए। नगर निगम और लोगों के बीच कोआर्डिनेशन किया जाएगा। शहर में काफी मूलभूत समस्याएं हैं। बिजली, पेयजल, खराब सड़कें, जाम और सफाई के काम को मजबूत किया जाएगा सवाल- गुरुग्राम की सफाई को लेकर सवाल खड़े होते रहे हैं? मेयर-यह बात बिल्कुल सही है कि सफाई को लेकर बहुत सवाल खड़े हुए हैं। पिछले ढाई साल से मेयर और पार्षद नहीं थे। ऐसे में व्यवस्था और बिगड़ गई। मेरा फोकस गुरुग्राम को इंदौर जैसा साफ सुथरा बनाने पर रहेगा। इसके लिए पूरी योजना बना कर काम किया जाएगा। सवाल- कूड़े के पहाड़ से कैसे निपटा जाएगा? मेयर-इस सवाल में मैं इतना कहना चाहती हूं कि हमें थोड़ा समय चाहिए। एक दम से इस पर काम नहीं हो सकता। कई शहरों में एजेंसी नगर निगम को कूड़ा उठाने के पैसे देती है। हम ऐसी एजेंसी की तलाश करेंगे। कुछ जगहों पर पेट्रोलियम कंपनियां अच्छा काम कर रही हैं, जो कचरे से तेल निकालती है। इन पेट्रोलियम कंपनियों से संपर्क किया जाएगा। इससे निगम की आय भी बढ़ेगी और कूड़े का सही निपटारा होगा। सवाल: महा जाम से निपटने पर आपका क्या विचार है? मेयर: हम लोगों को जागरूक करेंगे और ट्रैफिक पुलिस, जीएमडीए और नगर निगम एक साथ मिलकर काम करेंगे। स्मार्ट सिटी की तरह सिग्नल, रडार आधारित मैनेजमेंट, कमांड कंट्रोल सेंटर और सीसीटीवी से मजबूत निगरानी की जाएगी। सवाल- सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर कब तक चुने जाएंगे? मेयर-यह काम पार्षदों का है। जिसे वे चाहेंगे , उसे अपना सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुन लें। हम हाउस मीटिंग में इसका प्रस्ताव रखेंगे। हाउस की अगली बैठक में इनकी नियुक्ति पर विचार किया जा सकता है। सवाल- लोगों के लिए आपका क्या संदेश है? मेयर- मैं गुरुग्राम के लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं कि उन्होंने मुझ पर इतना भरोसा किया। मैं समाज के सभी वर्गों के लिए काम करूंगी। मैंने जो भी वायदे लोगों से किए हैं उन्हें पूरा करने की पूरी कोशिश करूंगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर