गुरुग्राम में आईआईटीयन ने चुराए 15 लाख:प्रॉपर्टी डीलर की कार का लॉक खोला, पैसों का बैग निकाला, CCTV में आया नजर

गुरुग्राम में आईआईटीयन ने चुराए 15 लाख:प्रॉपर्टी डीलर की कार का लॉक खोला, पैसों का बैग निकाला, CCTV में आया नजर

गुरुग्राम में एक आईआईटीयन ने 15 लाख रुपए चुरा लिए। युवक ने प्रॉपर्टी डीलर की कार से ये रकम तब निकाल ली जब वह रात को पार्किंग में अपनी कार खड़ी कर घर चला गया। युवक भी उसी वक्त अपनी ड्यूटी खत्म कर लौट रहा था। जैसी ही उसने प्रॉपर्टी डीलर की कार देखी तो उसको अंदर रखा बैग नजर आया। इस पर उसने कार का लॉक खोल लिया और अंदर से पैसों से भरा बैग ले गया। न्यू पालम विहार सोसाइटी में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर प्रवीन कुमार ने बताया कि वह जब सुबह उठा और कार देखी तो अंदर बैग नहीं मिला। इसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने जांच शुरू की और CCTV फुटेज खंगाले तो एक युवक बैग लेकर जाता नजर आया। पुलिस ने सोसाइटी में पहचान करवाने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है। नाइट शिफ्ट खत्म कर लौटते वक्त आरोपी की पड़ी बैग पर नजर
15 लाख रुपए चुराने वाला आरोपी भी न्यू पालम विहार सोसाइटी का ही रहने वाला है और प्रॉपर्टी डीलर वाली बिल्डिंग में ही रहता है। घटना वाले दिन वह अपनी नाइट शिफ्ट से लौट रहा था। इस दौरान उसकी नजर प्रॉपर्टी डीलर की कार में रखे बैग पर पड़ी जिससे उसे उसमें पैसे होने का शक हुआ। जब प्रॉपर्टी डीलर कार पार्क कर बिना बैग लिए घर चला गया तो उसे कार को खोलने का मौका मिल गया। प्रॉपर्टी से संबंधित कागजात भी ले गया
पुलिस को दी शिकायत में रियल एस्टेट कारोबारी ने बताया कि उसका पालम विहार में ही ऑफिस है। 3 मार्च को उसने प्लॉट का सौदा किया था, जिससे उसे 20 लाख रुपए मिले थे। इसमें से पांच लाख रुपए उसने किसी को दे दिए। बचे 15 लाख रुपए उसने अपने बैग में रखे और रात को वह 11.15 बजे के आसपास अपने घर आ गया। गाड़ी पार्किंग में खड़ी की, लेकिन पैसों वाला बैग और प्रॉपर्टी के कागज निकालना भूल गया। आरोपी पैसों के साथ जमीन के कागजात भी ले गया। जब वह सुबह 9.30 बजे उठा तो उसे पैसा गाड़ी में रह जाने का ख्याल आया। जब वह पार्किंग में गया और गाड़ी का डोर खोलकर देखा तो बैग गायब था। झारखंड का रहने वाला, पांच लाख रुपए बरामद किए
फिलहाल पुलिस ने आरोपी से पांच लाख रुपए बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम डेनिस उर्फ कुल्लू है और उसकी उम्र 31 साल है। वह झारखंड के दिमडेगा का रहने वाला है। आरोपी प्राइवेट कंपनी में एनालिस्ट इंजीनियर
आरोपी एक कंपनी में एनालिस्ट के पद पर कार्य करता है और शिकायतकर्ता व आरोपी दोनों एक ही सोसाइटी के रहने वाले हैं। इसलिए आरोपी प्रॉपर्टी डीलर को डेली आते-जाते देखता था। 5 दिन का रिमांड लिया, कमरे की तलाशी में 3 मोबाइल, 2 लैपटॉप मिले
पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसके कमरे की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस को वहां से 5 लाख रुपए, 3 मोबाइल और 2 लैपटॉप मिले। इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से जज ने उसे 5 दिन के रिमांड पर भेज दिया है। गुरुग्राम में एक आईआईटीयन ने 15 लाख रुपए चुरा लिए। युवक ने प्रॉपर्टी डीलर की कार से ये रकम तब निकाल ली जब वह रात को पार्किंग में अपनी कार खड़ी कर घर चला गया। युवक भी उसी वक्त अपनी ड्यूटी खत्म कर लौट रहा था। जैसी ही उसने प्रॉपर्टी डीलर की कार देखी तो उसको अंदर रखा बैग नजर आया। इस पर उसने कार का लॉक खोल लिया और अंदर से पैसों से भरा बैग ले गया। न्यू पालम विहार सोसाइटी में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर प्रवीन कुमार ने बताया कि वह जब सुबह उठा और कार देखी तो अंदर बैग नहीं मिला। इसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने जांच शुरू की और CCTV फुटेज खंगाले तो एक युवक बैग लेकर जाता नजर आया। पुलिस ने सोसाइटी में पहचान करवाने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है। नाइट शिफ्ट खत्म कर लौटते वक्त आरोपी की पड़ी बैग पर नजर
15 लाख रुपए चुराने वाला आरोपी भी न्यू पालम विहार सोसाइटी का ही रहने वाला है और प्रॉपर्टी डीलर वाली बिल्डिंग में ही रहता है। घटना वाले दिन वह अपनी नाइट शिफ्ट से लौट रहा था। इस दौरान उसकी नजर प्रॉपर्टी डीलर की कार में रखे बैग पर पड़ी जिससे उसे उसमें पैसे होने का शक हुआ। जब प्रॉपर्टी डीलर कार पार्क कर बिना बैग लिए घर चला गया तो उसे कार को खोलने का मौका मिल गया। प्रॉपर्टी से संबंधित कागजात भी ले गया
पुलिस को दी शिकायत में रियल एस्टेट कारोबारी ने बताया कि उसका पालम विहार में ही ऑफिस है। 3 मार्च को उसने प्लॉट का सौदा किया था, जिससे उसे 20 लाख रुपए मिले थे। इसमें से पांच लाख रुपए उसने किसी को दे दिए। बचे 15 लाख रुपए उसने अपने बैग में रखे और रात को वह 11.15 बजे के आसपास अपने घर आ गया। गाड़ी पार्किंग में खड़ी की, लेकिन पैसों वाला बैग और प्रॉपर्टी के कागज निकालना भूल गया। आरोपी पैसों के साथ जमीन के कागजात भी ले गया। जब वह सुबह 9.30 बजे उठा तो उसे पैसा गाड़ी में रह जाने का ख्याल आया। जब वह पार्किंग में गया और गाड़ी का डोर खोलकर देखा तो बैग गायब था। झारखंड का रहने वाला, पांच लाख रुपए बरामद किए
फिलहाल पुलिस ने आरोपी से पांच लाख रुपए बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम डेनिस उर्फ कुल्लू है और उसकी उम्र 31 साल है। वह झारखंड के दिमडेगा का रहने वाला है। आरोपी प्राइवेट कंपनी में एनालिस्ट इंजीनियर
आरोपी एक कंपनी में एनालिस्ट के पद पर कार्य करता है और शिकायतकर्ता व आरोपी दोनों एक ही सोसाइटी के रहने वाले हैं। इसलिए आरोपी प्रॉपर्टी डीलर को डेली आते-जाते देखता था। 5 दिन का रिमांड लिया, कमरे की तलाशी में 3 मोबाइल, 2 लैपटॉप मिले
पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसके कमरे की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस को वहां से 5 लाख रुपए, 3 मोबाइल और 2 लैपटॉप मिले। इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से जज ने उसे 5 दिन के रिमांड पर भेज दिया है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर