गुरुग्राम में चलते कंटेनर में लगी आग:इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख; शार्ट सर्किट से हादसा, फर्रुखनगर से मुरादाबाद जा रहा था

गुरुग्राम में चलते कंटेनर में लगी आग:इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख; शार्ट सर्किट से हादसा, फर्रुखनगर से मुरादाबाद जा रहा था

गुरुग्राम जिले में कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर सोमवार शाम को इलेक्ट्रॉनिक सामान से भरे एक कंटेनर में आग लग गई। आग लगने से कंटेनर में रखा सारा इलेक्ट्रॉनिक सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। यह हादसा केएमपी ट्रैफिक थाने के सामने शाम को साढ़े पांच बजे हुआ। कंटेनर फर्रुखनगर के वेयरहाउस से मुरादाबाद की ओर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कंटेनर से अचानक धुआं निकलने लगा, जिसके बाद आग ने तेजी से पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि कंटेनर में लदा सारा इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर नष्ट हो गया। सूचना मिलते ही मानेसर फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। लेकिन तब तक उसका सामान पूरी तरह नष्ट हो चुका था। आग के कारणों का पता नहीं चल सका पुलिस और फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या किसी ज्वलनशील पदार्थ की संभावना जताई जा रही है। घटना की विस्तृत जांच के लिए विशेषज्ञों की एक टीम गठित की गई है। इस हादसे के कारण एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन पुलिस ने स्थिति को जल्द नियंत्रित कर लिया। स्थानीय लोगों और चालकों ने प्रशासन से इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है। गुरुग्राम जिले में कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर सोमवार शाम को इलेक्ट्रॉनिक सामान से भरे एक कंटेनर में आग लग गई। आग लगने से कंटेनर में रखा सारा इलेक्ट्रॉनिक सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। यह हादसा केएमपी ट्रैफिक थाने के सामने शाम को साढ़े पांच बजे हुआ। कंटेनर फर्रुखनगर के वेयरहाउस से मुरादाबाद की ओर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कंटेनर से अचानक धुआं निकलने लगा, जिसके बाद आग ने तेजी से पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि कंटेनर में लदा सारा इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर नष्ट हो गया। सूचना मिलते ही मानेसर फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। लेकिन तब तक उसका सामान पूरी तरह नष्ट हो चुका था। आग के कारणों का पता नहीं चल सका पुलिस और फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या किसी ज्वलनशील पदार्थ की संभावना जताई जा रही है। घटना की विस्तृत जांच के लिए विशेषज्ञों की एक टीम गठित की गई है। इस हादसे के कारण एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन पुलिस ने स्थिति को जल्द नियंत्रित कर लिया। स्थानीय लोगों और चालकों ने प्रशासन से इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर