पलवल जिले में दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो विवाहिता से मारपीट कर उसे प्रताड़ित कर जान से मारने की धमकी दी। विवाहिता का आरोप है कि उसका पति उसके साथ जबरन अप्राकृतिक यौन संबंध बनाता है। महिला ने कहा कि विरोध करने पर मारपीट करता और देवर उसके साथ छेड़छाड़ करता है। महिला थाना पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर उसके पति सहित पांच के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। महिला थाना प्रभारी सुशीला के अनुसार, गदपुरी थाना के एक गांव निवासी विवाहिता ने दी शिकायत में कहा है कि उसकी शादी जिला फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित एक कॉलोनी में हुई थी। शादी के बाद से ही उसके साथ दहेज की मांग को लेकर परेशानी शुरू हो गई। देवर करता है छेड़छाड़ पीड़िता का आरोप है कि उसका पति उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाता तो वह विरोध करती, उसका पति उसके साथ मारपीट करता। उसका देवर उसके साथ छेड़छाड़ करता, जिसकी शिकायत वह पति व सास से करती तो उल्टा उसे ही ताने दिए जाते। दस लाख रुपए की मांग कर रहे ससुराल वाले ससुराल वाले कहने लगे की यहां रहना है तो मायके से दस लाख रुपए लेकर आ, नहीं तो किसी दिन जान से खत्म कर देंगे। पीड़िता को इतना प्रताड़ित किया जाने लगा है कि उसका घर में जीन भी मुश्किल हो गया। पिता से बोले दहेज दो या फिर तलाक इसी दौरान उसे ससुराल वालों ने मायके भेज दिया, लेकिन उसके बाद उसे लेने के लिए नहीं आए। पीड़िता के पिता ने जब उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि वे उसे बिना दहेज के नहीं लेकर जाएंगे, दहेज दो या फिर तलाक। काफी समझाने के बाद भी जब आरोपी नहीं माने तो पीड़िता ने दुखी होकर इसकी शिकायत महिला थाना में दी। पलवल जिले में दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो विवाहिता से मारपीट कर उसे प्रताड़ित कर जान से मारने की धमकी दी। विवाहिता का आरोप है कि उसका पति उसके साथ जबरन अप्राकृतिक यौन संबंध बनाता है। महिला ने कहा कि विरोध करने पर मारपीट करता और देवर उसके साथ छेड़छाड़ करता है। महिला थाना पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर उसके पति सहित पांच के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। महिला थाना प्रभारी सुशीला के अनुसार, गदपुरी थाना के एक गांव निवासी विवाहिता ने दी शिकायत में कहा है कि उसकी शादी जिला फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित एक कॉलोनी में हुई थी। शादी के बाद से ही उसके साथ दहेज की मांग को लेकर परेशानी शुरू हो गई। देवर करता है छेड़छाड़ पीड़िता का आरोप है कि उसका पति उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाता तो वह विरोध करती, उसका पति उसके साथ मारपीट करता। उसका देवर उसके साथ छेड़छाड़ करता, जिसकी शिकायत वह पति व सास से करती तो उल्टा उसे ही ताने दिए जाते। दस लाख रुपए की मांग कर रहे ससुराल वाले ससुराल वाले कहने लगे की यहां रहना है तो मायके से दस लाख रुपए लेकर आ, नहीं तो किसी दिन जान से खत्म कर देंगे। पीड़िता को इतना प्रताड़ित किया जाने लगा है कि उसका घर में जीन भी मुश्किल हो गया। पिता से बोले दहेज दो या फिर तलाक इसी दौरान उसे ससुराल वालों ने मायके भेज दिया, लेकिन उसके बाद उसे लेने के लिए नहीं आए। पीड़िता के पिता ने जब उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि वे उसे बिना दहेज के नहीं लेकर जाएंगे, दहेज दो या फिर तलाक। काफी समझाने के बाद भी जब आरोपी नहीं माने तो पीड़िता ने दुखी होकर इसकी शिकायत महिला थाना में दी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
रोहतक लोकसभा का 5.72 प्रतिशत मतदान घटा:2009 के बाद सबसे निचले पायदान पर, बहादुरगढ़ फिसड्डी तो महम अव्वल
रोहतक लोकसभा का 5.72 प्रतिशत मतदान घटा:2009 के बाद सबसे निचले पायदान पर, बहादुरगढ़ फिसड्डी तो महम अव्वल रोहतक लोकसभा में इस बार 5.72 प्रतिशत मतदान कम हुआ है। 2009 के बाद इस बार सबसे कम मतदान हुआ है। जबकि 2009 के बाद से मतदान प्रतिशत में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी। लेकिन इस बार कम मतदान होने से उम्मीदवारों के समीकरण भी बिगाड़ दिए हैं। हालांकि इस बार अधिक मतदान होने की उम्मीद जताई जा रही थ। यह असर केवल रोहतक ही नहीं पूरे हरियाणा में ही देखने को मिल रहा है। रोहतक लोकसभा में कुल 1884 बूथों पर पोलिंग हुई। अभी तक के विभागीय आंकड़ों के अनुसार रोहतक लोकसभा में कुल 64.8 प्रतिशत मतदान हुआ। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार महम विधानसभा में 69.8 प्रतिशत, गढ़ी-सांपला-किलोई विधानसभा में 68.7 प्रतिशत, रोहतक विधानसभा क्षेत्र में 60.8 प्रतिशत तथा कलानौर (अनुसूचित जाति) विधानसभा क्षेत्र में 64.8 प्रतिशत मतदान दर्ज किया। बहादुरगढ़ विधानसभा में 59.3 प्रतिशत, बादली विधानसभा में 65.4 प्रतिशत, झज्जर (अनुसूचित जाति) विधानसभा में 65.3 प्रतिशत तथा बेरी विधानसभा में 64.9 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि रेवाड़ी जिला की कोसली विधानसभा में 64 प्रतिशत मतदान दर्ज किया। रोहतक लोकसभा में मतदान प्रतिशत
वर्ष मतदान प्रतिशत
2024 64.8 प्रतिशत
2019 70.52 प्रतिशत
2014 66.71 प्रतिशत
2009 65.56 प्रतिशत
पानीपत में गाड़ी चालक का अपहरण-लूटपाट:बदमाश बोले- तू एक्सीडेंट करके आया; रस्सी से हाथ-पैर बांधकर खेतों में पेड़ से बांध हुए फरार
पानीपत में गाड़ी चालक का अपहरण-लूटपाट:बदमाश बोले- तू एक्सीडेंट करके आया; रस्सी से हाथ-पैर बांधकर खेतों में पेड़ से बांध हुए फरार हरियाणा के पानीपत शहर में जीटी रोड पर एक गाड़ी चालक का अपहरण कर लिया गया। इसके बाद उससे लूटपाट की गई। उसे हाथ-पैर और आंखें बांधकर खेतों में रस्सी से बांधकर बदमाश उसका मोबाइल फोन, कैश और कार लूटकर फरार हो गए। किसी तरह खुद को बंधन मुक्त करवा कर युवक वहां से थाने पहुंचा और आपबीती बताई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगामी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस लाइन कट के पास बदमाशों ने रोका था रास्ता सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में रामतेज यादव ने बताया कि वह चढ़ाऊ मोहल्ला का रहने वाला है। 5 नवंबर की रात करीब पौने 12 बजे वह सम्राट गुड्स ट्रांसपोर्ट कंपनी में अपनी गाड़ी में सामान (125 नग जिसमें कम्बल, दवाई, सैनिटरी, फुटवियर कपड़ा. पुराना कपड़ा, नट बोल्ट और केमिकल की कैन) लोड करके गाजियाबाद यूपी के लिए चला था। उसने मुजफ्फरनगर हाइवे- जीटी रोड सिवाह पुल के नीचे चाय के खोखे के पास रोककर चाय पी। इसके बाद जब वह वहां से चला और जीटी रोड पुलिस लाइन रोड कट के पास पहुंचा तो एक कार कार पीछे से आई और गाड़ी के आगे अड़ा दी। गाड़ी में बैठे सभी करीब 5-6 युवक नीचे उतर गए और उसकी गाड़ी में टॉर्च मारी। उन्होंने कहा की तू पीछे एक्सीडेंट करके आया हैं। जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया इसके बाद उन्होंने जबरदस्ती उसे अपनी कार के अंदर डाल दिया। भीतर कार में नीचे पायदान पर बैठा दिया और मेरा उसका मोबाइल फोन 10 हजार रुपए कैश छीन लिए। उसकी आंखें किसी कपड़े से बांध दी और उसे कार में बैठाकर इधर-उधर घूमाते रहे। इसके बाद उसे खेतों में कटे पेड़ से बांध दिया और वहां से फरार हो गए। किसी तरह उसने अपने हाथ-पैर हिलाकर रस्सी को खोल दिया। वह वहां से भागते-भागते जेल वाले रास्ते से जीटी रोड पर आ गया। उसने अपनी कार की तलाश की, जो नहीं मिली। तब उसने एक चाय वाले के फोन से डायल 112 पर कॉल की और थाने पहुंच कर आपबीती बताई।
हरियाणा में पुलिसवालों ने चुराई ASI की बाइक:थाने में खड़ी थी, लॉक तोड़कर ले गए, CCTV से फंसे; दोनों नौकरी से निकाले
हरियाणा में पुलिसवालों ने चुराई ASI की बाइक:थाने में खड़ी थी, लॉक तोड़कर ले गए, CCTV से फंसे; दोनों नौकरी से निकाले हरियाणा के सोनीपत में पुलिसवाले ही बाइक चोर बन गए। उन्होंने सिविल लाइन थाने में खड़ी ASI की बाइक चोरी कर ली। बाइक चुराने वालों में ट्रैफिक राइडर पर तैनात 2 स्पेशल पुलिस अफसर (SPO) हैं। ये दोनों सेना से रिटायर्ड हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि SPO बाइक को खेत से आने-जाने के लिए इस्तेमाल करना चाहता था। इसलिए, उसने बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया। सिविल लाइन थाना प्रभारी सतबीर सिंह ने दोनों को बर्खास्त कर दिया है। छुट्टी पर गए थे ASI
पुलिस के मुताबिक सिविल लाइन थाने में तैनात ASI सुरेंद्र सिंह 18 जून को 4 दिन की छुट्टी पर गए थे। वह अपनी प्लेटिना बाइक को सिविल लाइन थाना परिसर में खड़ी कर चले गए। 24 जून को जब वह छुट्टी से लौटे तो बाइक गायब मिली। उन्होंने थाने में सहकर्मियों से पूछताछ की, लेकिन पता नहीं चला। ASI सुरेंद्र की शिकायत पर सिविल लाइन थाना में मामला दर्ज कर लिया गया था। CCTV कैमरे के जरिए फंसे
पुलिस को जांच में पता चला कि राइडर नंबर-13 पर तैनात SPO गांव बिधल के मंजीत और गांव भैसवाल कलां के अनिल ने बाइक चोरी की है। थाने में लगे CCTV कैमरे में दोनों की करतूत कैद हो गई। दोनों ड्यूटी खत्म करने के बाद थाने गए और वहां सरकारी बाइक खड़ी कर दी। यहां उन्हें प्लेटिना बाइक खड़ी दिखाई दी। इसके बाद उन्होंने बाइक का लॉक तोड़ा और अपने साथ ले गए। पुलिस ने पहले मंजीत को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर खेत के कोठरे से बाइक बरामद की गई। मंजीत ने बताया कि उसके साथ SPO अनिल भी था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई। थाना प्रभारी ने दोनों को नौकरी से हटा दिया है।