गुरुग्राम में चलते टैम्पो में लगी आग:ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा; सामान लेकर दिल्ली जा रहा था

गुरुग्राम में चलते टैम्पो में लगी आग:ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा; सामान लेकर दिल्ली जा रहा था

गुरुग्राम जिले में NH-44 पर सिग्नेचर टावर के पास एक चलते सीएनजी टैंपो में आग लग गई। आसपास से निकल रही गाड़ियों के ड्राइवरों ने टैंपो के ड्राइवर को इसकी जानकारी दी। जब तक ड्राइवर टैंपो रोकता तब तक नीचे वाले हिस्से में आग भड़क चुकी थी। ड्राइवर ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही हाईवे ट्रैफिक पुलिस के इंस्पेक्टर लोकेश मौके पर पहुंचे और ट्रैफिक को डायवर्ट करवाया। हालांकि टैंपो साइड में लगा हुआ था, इसलिए ट्रैफिक बाधित नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई थी। शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक टैंपो पूरा जल चुका था। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टेम्पो से पहले धुआं निकलता दिखा, और देखते ही देखते आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन टेम्पो में लदा सामान पूरी तरह नष्ट हो गया। गुरुग्राम जिले में NH-44 पर सिग्नेचर टावर के पास एक चलते सीएनजी टैंपो में आग लग गई। आसपास से निकल रही गाड़ियों के ड्राइवरों ने टैंपो के ड्राइवर को इसकी जानकारी दी। जब तक ड्राइवर टैंपो रोकता तब तक नीचे वाले हिस्से में आग भड़क चुकी थी। ड्राइवर ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही हाईवे ट्रैफिक पुलिस के इंस्पेक्टर लोकेश मौके पर पहुंचे और ट्रैफिक को डायवर्ट करवाया। हालांकि टैंपो साइड में लगा हुआ था, इसलिए ट्रैफिक बाधित नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई थी। शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक टैंपो पूरा जल चुका था। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टेम्पो से पहले धुआं निकलता दिखा, और देखते ही देखते आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन टेम्पो में लदा सामान पूरी तरह नष्ट हो गया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर