गुरुग्राम में ढ़ाबे पर झगड़े के बाद जलाई इको:युवकों में जमकर चले लात-घुंसे; थार-स्कॉर्पियो जैसी कई मंहगी गाड़ियां तोड़ी

गुरुग्राम में ढ़ाबे पर झगड़े के बाद जलाई इको:युवकों में जमकर चले लात-घुंसे; थार-स्कॉर्पियो जैसी कई मंहगी गाड़ियां तोड़ी

हरियाणा के गुरुग्राम में ओल्ड जेल कॉम्प्लेक्स के पास एक कार को आग लगाने और थार व अन्य गाड़ियों में तोड़फोड़ की वारदात से जुड़ा एक सीसीटीवी सामने आया है। इसमें बदमाशों का किसी बात को लेकर झगड़ा होता है, इसके बाद मारपीट की गई। इसी झगड़े के बाद गाड़ियों में तोड़फोड़ व आगजनी हुई। वारदात में एक शराब तस्कर का नाम आया है। लोगों में रोष है कि पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है। जानकारी अनुसार मामला गुरुग्राम के सदर बाजार इलाके के जेल कॉम्प्लेक्स में चल राहे जेल की रोटी बोटी ढाबे का है। रविवार रात को ढ़ाबे के बाहर कुछ लोगों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद यहां जमकर उत्पात मचाया गया। लोगों का कहना है कि आरोपी जेल कॉम्प्लेक्स में अवैध शराब बेचने का काम करता है। उसी ने दिन दहाड़े दबंगई दिखाई, कार जलाई, गाड़ियां तोड़ी और मौके से फरार हो गया। देखें वारदात से जुड़ी कुछ PHOTOS… घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ है। इसमें दिखाई दे रहा है कि ढ़ाबे के बाहर युवकों की भीड़ आग सेंक रही है। इसी बीच एक युवक आता है और एक को धक्का मारता है। इसके बाद कहासुनी होती है और एक युवक डंडा लेकर धमकाता हुआ दिखाई दे रहा है। भीड़ छंट जाती है और युवक मारपीट करते हुए दिखाई देते हैं। रात को पुलिस के आने के बाद युवक वहां से चले जाते हैं। इसके बाद सुबह बदमाशों ने फिर से वहां धावा बोल दिया। आधा दर्जन गाड़ियों में तोड़ फोड़ की। ढ़ाबे के बाहर खड़ी एक इको वैन को आग लगा दी। जिन गाड़ियों के शीशे तोड़े गए, उनमें एक मंहगी थार जीप भी है। ढ़ाबे के अंदर घुस कर भी मारपीट व तोड़फोड़ की गई। घटना से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पुलिस ने वारदात को लेकर अभी मामला दर्ज नहीं किया है। हरियाणा के गुरुग्राम में ओल्ड जेल कॉम्प्लेक्स के पास एक कार को आग लगाने और थार व अन्य गाड़ियों में तोड़फोड़ की वारदात से जुड़ा एक सीसीटीवी सामने आया है। इसमें बदमाशों का किसी बात को लेकर झगड़ा होता है, इसके बाद मारपीट की गई। इसी झगड़े के बाद गाड़ियों में तोड़फोड़ व आगजनी हुई। वारदात में एक शराब तस्कर का नाम आया है। लोगों में रोष है कि पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है। जानकारी अनुसार मामला गुरुग्राम के सदर बाजार इलाके के जेल कॉम्प्लेक्स में चल राहे जेल की रोटी बोटी ढाबे का है। रविवार रात को ढ़ाबे के बाहर कुछ लोगों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद यहां जमकर उत्पात मचाया गया। लोगों का कहना है कि आरोपी जेल कॉम्प्लेक्स में अवैध शराब बेचने का काम करता है। उसी ने दिन दहाड़े दबंगई दिखाई, कार जलाई, गाड़ियां तोड़ी और मौके से फरार हो गया। देखें वारदात से जुड़ी कुछ PHOTOS… घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ है। इसमें दिखाई दे रहा है कि ढ़ाबे के बाहर युवकों की भीड़ आग सेंक रही है। इसी बीच एक युवक आता है और एक को धक्का मारता है। इसके बाद कहासुनी होती है और एक युवक डंडा लेकर धमकाता हुआ दिखाई दे रहा है। भीड़ छंट जाती है और युवक मारपीट करते हुए दिखाई देते हैं। रात को पुलिस के आने के बाद युवक वहां से चले जाते हैं। इसके बाद सुबह बदमाशों ने फिर से वहां धावा बोल दिया। आधा दर्जन गाड़ियों में तोड़ फोड़ की। ढ़ाबे के बाहर खड़ी एक इको वैन को आग लगा दी। जिन गाड़ियों के शीशे तोड़े गए, उनमें एक मंहगी थार जीप भी है। ढ़ाबे के अंदर घुस कर भी मारपीट व तोड़फोड़ की गई। घटना से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पुलिस ने वारदात को लेकर अभी मामला दर्ज नहीं किया है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर