गुरुग्राम में बाइक राइडर्स युवती की मौत:कार ने मारी टक्कर, नोएडा की साफ्टवेयर कंपनी में इंजीनियर, घरवालों को बिना बताएं ग्रुप ज्वाइन किया

गुरुग्राम में बाइक राइडर्स युवती की मौत:कार ने मारी टक्कर, नोएडा की साफ्टवेयर कंपनी में इंजीनियर, घरवालों को बिना बताएं ग्रुप ज्वाइन किया

गुरुग्राम लेपर्ड ट्रैल रोड पर नोएडा से आए बाइक राइडर्स ग्रुप की एक बीएमडब्ल्यू बाइक को वरना कार ने टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार 28 साल की युवती की मौत हो गई। युवती नोएडा की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी और कुछ दिन पहले ही नोएडा में बाइक राइडर्स ग्रुप ज्वाइन किया था। रविवार को वे गुरुग्राम के लैपर्ड कैफे आए थे। वापसी में तेज रफ्तार कार से उनकी बाइक टकरा गई। युवती के पिता को एक्सीडेंट की जानकारी मिली तो सोमवार सुबह वे गुरुग्राम पहुंचे और मृत युवती के शव को अपनी बेटी सोमिता सिंह के रूप में पहचान की। पिता महेंद्र पाल की शिकायत पर बादशाह पुर थाना पुलिस ने बाइक राइडर्स ग्रुप नोएडा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। गुरुग्राम लेपर्ड ट्रैल रोड पर नोएडा से आए बाइक राइडर्स ग्रुप की एक बीएमडब्ल्यू बाइक को वरना कार ने टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार 28 साल की युवती की मौत हो गई। युवती नोएडा की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी और कुछ दिन पहले ही नोएडा में बाइक राइडर्स ग्रुप ज्वाइन किया था। रविवार को वे गुरुग्राम के लैपर्ड कैफे आए थे। वापसी में तेज रफ्तार कार से उनकी बाइक टकरा गई। युवती के पिता को एक्सीडेंट की जानकारी मिली तो सोमवार सुबह वे गुरुग्राम पहुंचे और मृत युवती के शव को अपनी बेटी सोमिता सिंह के रूप में पहचान की। पिता महेंद्र पाल की शिकायत पर बादशाह पुर थाना पुलिस ने बाइक राइडर्स ग्रुप नोएडा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर