गुरुग्राम में सोहना टोल प्लाजा को किसानों ने घेरा:बिल्डर द्वारा किसान की जमीन हथियाने पर रोष; प्रशासन को 10 दिन का अल्टीमेटम

गुरुग्राम में सोहना टोल प्लाजा को किसानों ने घेरा:बिल्डर द्वारा किसान की जमीन हथियाने पर रोष; प्रशासन को 10 दिन का अल्टीमेटम

हरियाणा के गुरुग्राम के सोहना में बिल्डर द्वारा घामडोज के किसान की जमीन हथियाने के आरोप को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने मंगलवार को सोहना टोल प्लाजा पर घेरा डाला। इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया। इसके बाद किसान एसडीएम ऑफिस पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रतनमान ने बताया कि घामडोज सोहना, गुरुग्राम निवासी सुशील कुमार की जमीन यशदीप बिल्डर द्वारा हड़पने का किया जा रहा है। उक्त बिल्डर व तहसील के कर्मचारियों के खिलाफ पीडित ने फरवरी 2023 में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी पर पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस ने परिवादी पर ही दर्ज की एफआईआर किसानों ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा पीडित किसान की शिकायत पर कार्रवाई नहीं की और आरोपी बिल्डर से मिलीभगत कर पीडित पर ही मामला दर्ज कर लिया। पीडित ने 2018 में बिल्डर से 15 एकड़ भूमि का कोलाबरेशन किया था, एग्रीमेंट 2021 में खत्म हो गया था। 10 दिन का अल्टीमेटम किसानों की ओर से प्रशासन द्वारा 10 दिनों के भीतर आरोपियों के विरुद्ध संतोषजनक कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर राम कुमार नौतना, सूबे सिंह बोहरा, सतवीर, हारून नंबरदार, देवेंद्र कुमार यादव, सतबीर सरपंच, मुकेश यादव, सुखदेव डागर, आजाद मोहम्मद आदि लोग मौजूद रहे। हरियाणा के गुरुग्राम के सोहना में बिल्डर द्वारा घामडोज के किसान की जमीन हथियाने के आरोप को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने मंगलवार को सोहना टोल प्लाजा पर घेरा डाला। इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया। इसके बाद किसान एसडीएम ऑफिस पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रतनमान ने बताया कि घामडोज सोहना, गुरुग्राम निवासी सुशील कुमार की जमीन यशदीप बिल्डर द्वारा हड़पने का किया जा रहा है। उक्त बिल्डर व तहसील के कर्मचारियों के खिलाफ पीडित ने फरवरी 2023 में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी पर पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस ने परिवादी पर ही दर्ज की एफआईआर किसानों ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा पीडित किसान की शिकायत पर कार्रवाई नहीं की और आरोपी बिल्डर से मिलीभगत कर पीडित पर ही मामला दर्ज कर लिया। पीडित ने 2018 में बिल्डर से 15 एकड़ भूमि का कोलाबरेशन किया था, एग्रीमेंट 2021 में खत्म हो गया था। 10 दिन का अल्टीमेटम किसानों की ओर से प्रशासन द्वारा 10 दिनों के भीतर आरोपियों के विरुद्ध संतोषजनक कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर राम कुमार नौतना, सूबे सिंह बोहरा, सतवीर, हारून नंबरदार, देवेंद्र कुमार यादव, सतबीर सरपंच, मुकेश यादव, सुखदेव डागर, आजाद मोहम्मद आदि लोग मौजूद रहे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर