गुरुग्राम में हादसे में 3 महिलाओं समेत 4 की मौत:गढगंगा में अस्थि विसर्जन कर सीकर लौट रहे थे; KMP पर केंटर से टक्कर

गुरुग्राम में हादसे में 3 महिलाओं समेत 4 की मौत:गढगंगा में अस्थि विसर्जन कर सीकर लौट रहे थे; KMP पर केंटर से टक्कर

हरियाणा के गुरुग्राम में सोमवार को भीषण हादसा हुआ। फर्रुखनगर में केएमपी एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार कार केंटर से टकरा गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, 2 अन्य घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतकों में तीन महिलाएं हैं। हादसा इतना भयावह रहा कि मारुति एर्टिगा कार के परखच्चे तक उड़ गए। रोड पर पड़े 4 शवों को देख लोग सिहर उठे। बताया गया है कि राजस्थान के सीकर से एक परिवार के लोग परिवार में हुई मौत के बाद गढ़ गंगा में अस्थियां प्रवाहित करने गए थे। सोमवार को ये दो कारों में लौट रहे थे। इनकी एक गाड़ी पीछे रह गई थी। एर्टिगा कार फर्रुखनगर के पास पहुंची थी। फर्रुखनगर केएमपीए के पास के एग्जिट पाइंट से मारुति एर्टिगा तेज रफ्तार गुरुग्राम की तरफ आ रही थी। इस बीच ड्राइवर सामने चल रहे केंटर को ओवरटेक करने लगा तो कार उससे टकरा गई। इसके बाद कार पलटती चली गयी। कार के परखचे उड़ गए। आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। कार में सवार लोगों को बाहर निकाला। इनमें तीन महिलाओं व एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। गुरुग्राम पुलिस ने मौके पर पहुंच शवों को कब्जे में ले आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। हरियाणा के गुरुग्राम में सोमवार को भीषण हादसा हुआ। फर्रुखनगर में केएमपी एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार कार केंटर से टकरा गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, 2 अन्य घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतकों में तीन महिलाएं हैं। हादसा इतना भयावह रहा कि मारुति एर्टिगा कार के परखच्चे तक उड़ गए। रोड पर पड़े 4 शवों को देख लोग सिहर उठे। बताया गया है कि राजस्थान के सीकर से एक परिवार के लोग परिवार में हुई मौत के बाद गढ़ गंगा में अस्थियां प्रवाहित करने गए थे। सोमवार को ये दो कारों में लौट रहे थे। इनकी एक गाड़ी पीछे रह गई थी। एर्टिगा कार फर्रुखनगर के पास पहुंची थी। फर्रुखनगर केएमपीए के पास के एग्जिट पाइंट से मारुति एर्टिगा तेज रफ्तार गुरुग्राम की तरफ आ रही थी। इस बीच ड्राइवर सामने चल रहे केंटर को ओवरटेक करने लगा तो कार उससे टकरा गई। इसके बाद कार पलटती चली गयी। कार के परखचे उड़ गए। आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। कार में सवार लोगों को बाहर निकाला। इनमें तीन महिलाओं व एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। गुरुग्राम पुलिस ने मौके पर पहुंच शवों को कब्जे में ले आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर