गुरुग्राम में CCTV से पकड़ा गया हार्डकोर क्रिमिनल:फर्नीचर कारोबारी को गर्दन दबाकर किया बेहोश, 50 हजार और मोबाइल लूटा था

गुरुग्राम में CCTV से पकड़ा गया हार्डकोर क्रिमिनल:फर्नीचर कारोबारी को गर्दन दबाकर किया बेहोश, 50 हजार और मोबाइल लूटा था

गुरुग्राम में राहगीरों की गर्दन दबा कर बेहोश करके लूटने वाले गिरोह के सरगना को पुलिस ने पकड़ लिया है। एक अप्रैल की रात को इसने राजीव नगर में फर्नीचर कारोबारी से 50 हजार रुपए की नगदी और मोबाइल लूट लिया था। पकड़े गए आरोपी की पहचान गांव चांदपुर जिला मोतीहारी (बिहार) के राजू उर्फ कालिया निवासी रूप में हुई। जो फिलहाल गुरुग्राम में रह रहा था। शिकार को करता था बेहोश पुलिस पूछताछ में पता चला है कि राजू को गैंग में कालिया के नाम से जाना जाता है और वह गर्दन दबाकर बेहोश करने में माहिर है। वह शिकार को पीछे से दबोचता और कोहनी गले पर दबाकर और दूसरे हाथ से कलाई पर पकड़ बनाकर नीचे की तरफ दबाता है। इससे सांस लेने में तकलीफ होती है और मस्तिष्क पर जोर पड़ता है। जिससे कुछ ही सैकेंड में व्यक्ति पर बेहोशी छाने लगी है और उसके द्वारा विरोध करने का चांस कम हो जाता है। जिससे लूट आसानी से करके आरोपी भाग जाते हैं। भास्कर के हाथ लगा वीडियो राजीव नगर में रहने वाले फर्नीचर कारोबारी कपिल सैनी से लूट का वीडियो भास्कर के हाथ लगा था। इस वीडियो की पुलिस द्वारा इन्वेस्टिगेशन की गई और मुखबिरों से पता करवाया गया तो इसमें हार्ड कोर क्रिमिनल राजू कालिया प्रतीत हुआ। जिस पर पुलिस की सेक्टर 31 क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे राजीव नगर, सब्जी मंडी सेक्टर-12 चौक से पकड़ लिया। दोस्त से लाया था 50 हजार रुपए पुलिस को दी शिकायत में ईस्ट राजीव नगर निवासी कपिल सैनी ने बताया कि उसका फर्नीचर का कारोबार है। एक अप्रैल की रात वह अपने दोस्त राजेश के पास सेक्टर 82 में गया था। वहां राजेश का रिया वुड फर्नीचर के नाम से शोरूम है। उसने राजेश से 50 हजार रुपए लिए और ऑटो लेकर राजीव नगर के लिए निकला था। गली के बाहर वह ऑटो से उतर कर पैदल घर जा रहा था। इसी दौरान एक युवक ने पीछे से आकर उसकी गर्दन दबोच ली और दो कारों के बीच ले जाकर बेहोश कर दिया। इसी दौरान दूसरा बदमाश हाथ में डंडा लेकर पहुंचा। उसके बाद वे दोनों फरार हो गए। वारदात में तीन बदमाश थे पीड़ित का कहना है कि लूट की वारदात करने वाले तीन लोग थे, तीसरा साथी दूर खड़ा था। आरोपी युवक कारोबारी कपिल सैनी से 50 हजार रुपए और मोबाइल लूट कर ले गए थे। इस संबंध में सेक्टर 14 थाने में केस दर्ज किया गया था। कालिया पर 13 एफआईआर हैं पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी राजू उर्फ कालिया के अपराधिक रिकॉर्ड को खंगाला गया तो पता चला कि उस पर मारपीट करने, चोरी, शस्त्र अधिनियम, छीनाझपटी करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत 13 केस पहले से ही दर्ज है। पुलिस ने उसके पास से लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। गुरुग्राम में राहगीरों की गर्दन दबा कर बेहोश करके लूटने वाले गिरोह के सरगना को पुलिस ने पकड़ लिया है। एक अप्रैल की रात को इसने राजीव नगर में फर्नीचर कारोबारी से 50 हजार रुपए की नगदी और मोबाइल लूट लिया था। पकड़े गए आरोपी की पहचान गांव चांदपुर जिला मोतीहारी (बिहार) के राजू उर्फ कालिया निवासी रूप में हुई। जो फिलहाल गुरुग्राम में रह रहा था। शिकार को करता था बेहोश पुलिस पूछताछ में पता चला है कि राजू को गैंग में कालिया के नाम से जाना जाता है और वह गर्दन दबाकर बेहोश करने में माहिर है। वह शिकार को पीछे से दबोचता और कोहनी गले पर दबाकर और दूसरे हाथ से कलाई पर पकड़ बनाकर नीचे की तरफ दबाता है। इससे सांस लेने में तकलीफ होती है और मस्तिष्क पर जोर पड़ता है। जिससे कुछ ही सैकेंड में व्यक्ति पर बेहोशी छाने लगी है और उसके द्वारा विरोध करने का चांस कम हो जाता है। जिससे लूट आसानी से करके आरोपी भाग जाते हैं। भास्कर के हाथ लगा वीडियो राजीव नगर में रहने वाले फर्नीचर कारोबारी कपिल सैनी से लूट का वीडियो भास्कर के हाथ लगा था। इस वीडियो की पुलिस द्वारा इन्वेस्टिगेशन की गई और मुखबिरों से पता करवाया गया तो इसमें हार्ड कोर क्रिमिनल राजू कालिया प्रतीत हुआ। जिस पर पुलिस की सेक्टर 31 क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे राजीव नगर, सब्जी मंडी सेक्टर-12 चौक से पकड़ लिया। दोस्त से लाया था 50 हजार रुपए पुलिस को दी शिकायत में ईस्ट राजीव नगर निवासी कपिल सैनी ने बताया कि उसका फर्नीचर का कारोबार है। एक अप्रैल की रात वह अपने दोस्त राजेश के पास सेक्टर 82 में गया था। वहां राजेश का रिया वुड फर्नीचर के नाम से शोरूम है। उसने राजेश से 50 हजार रुपए लिए और ऑटो लेकर राजीव नगर के लिए निकला था। गली के बाहर वह ऑटो से उतर कर पैदल घर जा रहा था। इसी दौरान एक युवक ने पीछे से आकर उसकी गर्दन दबोच ली और दो कारों के बीच ले जाकर बेहोश कर दिया। इसी दौरान दूसरा बदमाश हाथ में डंडा लेकर पहुंचा। उसके बाद वे दोनों फरार हो गए। वारदात में तीन बदमाश थे पीड़ित का कहना है कि लूट की वारदात करने वाले तीन लोग थे, तीसरा साथी दूर खड़ा था। आरोपी युवक कारोबारी कपिल सैनी से 50 हजार रुपए और मोबाइल लूट कर ले गए थे। इस संबंध में सेक्टर 14 थाने में केस दर्ज किया गया था। कालिया पर 13 एफआईआर हैं पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी राजू उर्फ कालिया के अपराधिक रिकॉर्ड को खंगाला गया तो पता चला कि उस पर मारपीट करने, चोरी, शस्त्र अधिनियम, छीनाझपटी करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत 13 केस पहले से ही दर्ज है। पुलिस ने उसके पास से लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर