गुरु पूर्णिमा पर सीएम योगी ने किया गुरु गोरखनाथ का विशिष्ट पूजन, वैदिक मंत्रोच्चार के बीच की पूजा गुरु पूर्णिमा पर सीएम योगी ने किया गुरु गोरखनाथ का विशिष्ट पूजन, वैदिक मंत्रोच्चार के बीच की पूजा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Ujjain News: खुशखबरी! उज्जैन में श्रद्धालुओं से मनमाने किराए की वसूली पर होटल में लग जाएंगे ताले, कलेक्टर का आदेश
Related Posts
Dussehra 2024: आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा स्थापित अखाड़ों में आज भी होती है शस्त्र पूजा, कराया जाता है कुंभ में सबसे पहले स्नान
Dussehra 2024: आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा स्थापित अखाड़ों में आज भी होती है शस्त्र पूजा, कराया जाता है कुंभ में सबसे पहले स्नान <p style=”text-align: justify;”><strong>Dussehra 2024:</strong> दशहरे के दिन आदि जगद्गुरु शंकराचार्य द्वारा स्थापित दशनामी संन्यासी परंपरा के नागा संन्यासी अखाड़ों में शस्त्र पूजन का विधान है. पिछले 2500 वर्षों से दशनामी संन्यासी परंपरा से जुड़े नागा संन्यासी इसी परंपरा का निर्वाह करते हुए अपने-अपने अखाड़ों में शस्त्र पूजन करते हैं. अखाड़ों में प्राचीन काल से रखें सूर्य प्रकाश और भैरव प्रकाश नामक भालो को देवता के रूप में पूजा जाता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>वैदिक विधि-विधान के साथ दशनामी संन्यासी इन देवताओं रूपी भालो की पूजा करते हैं. इसी परंपरा का निर्वाह करते हुए शनिवार को दशहरे के रोज श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा, कनखल में भैरव प्रकाश और सूर्य प्रकाश नामक भाले देवता के रूप में पूजे गए. इसके साथ ही आज के युग के हथियार और प्राचीन काल के कई प्रकार के हत्यारों की पूजा मंत्रोच्चारण के साथ की गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कराया जाता है गंगा स्नान</strong><br />भैरव प्रकाश और सूर्य प्रकाश देवता रूपी भाले कुंभ मेले के अवसर पर अखाड़ों की पेशवाई के आगे चलते हैं और इन भालो रूपी देवताओं को कुंभ में शाही स्नानों में सबसे पहले गंगा स्नान कराया जाता है. उसके बाद अखाड़ों के आचार्य महामंडलेश्वर, महामंडलेश्वर जमात के श्री महन्त और अन्य नागा साधु स्नान करते हैं. इसीलिए विजयादशमी के अवसर पर अखाड़ों में शस्त्र पूजन का विशेष महत्व है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा के सचिव श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज का कहना है कि दशहरे के दिन हम अपने प्राचीन देवताओं और शस्त्रों की पूजा करते हैं क्योंकि आदि जगद्गुरु शंकराचार्य ने राष्ट्र की रक्षा के लिए शास्त्र और शस्त्र की परंपरा की स्थापना की थी. हमारे देवी देवताओं क हाथों में भी शास्त्र विराजमान है. विजयदशमी के दिन भगवान राम द्वारा रावण का वध किया गया. भारतीय परंपरा में शक्ति पूजन की विशेष परंपरा रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/baba-ramdev-says-muslim-religious-leaders-protest-against-spitting-and-urinating-in-food-ann-2802089″>’खाने में थूकने और पेशाब करने का विरोध करें मुस्लिम धर्मगुरु, वो मौन हो जाते हैं’- बाबा रामदेव</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शस्त्रों का पूजन हुआ</strong><br />महानिर्वाणी अखाड़े की प्राचीन परंपरा के अनुसार अखाड़े के रमता पंच नागा सन्यासियों द्वारा शस्त्रों का पूजन किया गया. आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा परंपरा शुरू की गई थी. सूर्य प्रकाश और भैरव प्रकाश हमारे भाले हैं, जिसको हम कुंभ मेले में स्नान कराते हैं. उनका पूजन किया जाता है और आज के जो शस्त्र है उनका भी पूजन किया जाता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>शंकराचार्य द्वारा सन्यासियों को शास्त्र और शस्त्र में निपुण बनाने के लिए अखाड़ों की स्थापना की गई थी जिससे धर्म की रक्षा की जाए जो सन्यासी शास्त्र में निपुण थे. उनको शास्त्रों में भी आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा निपुण किया गया. इसलिए शास्त्र के साथ शस्त्रों की पूजा भी आवश्यक है क्योंकि बिना शक्ति के हम चल नहीं सकते वैसे ही वैदिक परंपरा में विधान रहा है कि किसी भी प्रकार का कोई युद्ध रहा है, उसमें बिन शस्त्र से लड़ा नहीं जा सकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा स्थापित की गई अखाड़ों की परंपरा में शस्त्र पूजन का काफी महत्व माना जाता है, इसीलिए सदियों से अखाड़े इस परंपरा को निभा रहे हैं और दशहरे के दिन सभी दशनाम अखाड़ों में शस्त्र पूजन किया जाता है. इन शस्त्रों को कुंभ की पेशवाई में सबसे पहले मां गंगा में स्नान कराने के बाद नागा सन्यासियों की पूरी जमात गंगा में स्नान करती है. दशनाम अखाड़ों के संत शास्त्रों के साथ-साथ शस्त्र चलाने में भी निपुण होते हैं. </p>
लुधियाना में छात्र की डूबने से मौत:परिवार का इकलौता बेटा, गया था नहर पर नहाने, पैर स्लिप होने से बहा
लुधियाना में छात्र की डूबने से मौत:परिवार का इकलौता बेटा, गया था नहर पर नहाने, पैर स्लिप होने से बहा लुधियाना में आज 11 वर्षीय छात्र की नहर में डूबने से मौत हो गई है। छात्र का शव पक्खोवाल नहर से बरामद हुआ। राहगीरों ने शव बहता देख शोर मचाया। गोताखोरों की मदद से शव नहर से बाहर निकाला। लोगों ने थाना माडल टाउन की पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने पहचान कर छात्र के परिजनों को सूचित किया। मरने वाले छात्र का नाम साहिल है। पता चला है कि साहिल 7वीं कक्षा का छात्र था। साहिल दो बहनों का इकलौता भाई था। साहिल की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। साहिल का परिवार पिछले कई वर्षों से विशाल नगर में रहते है। बीते दिन गया था नहर पर नहाने ASI जतिंदर सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार के मुताबिक साहिल बीते दिन स्कूल से घर लौटा। उसने बैग रखा और नहाने नहर पर चला गया। देर शाम तक वह वापस नहीं लौटा तो परिवार ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसके बारे कुछ पता नहीं चला। उसके दोस्तों से भी काफी पूछताछ की गई लेकिन उस बारे किसी को कुछ पता नहीं था। आज अचानक सुबह पक्खोवाल रोड से लोगों ने सूचित किया तो खुलासा हुआ कि साहिल की डूबने से मौत हुई है। पता चला है कि उसका पैर स्लिप कर गया जिस कारण वह नहर में बह गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। साहिल का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। परिवार उसका संस्कार आज कर देगा।
Kangana Ranaut News: कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की घटना पर संजय राउत बोले, ‘हमदर्दी है कि…’
Kangana Ranaut News: कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की घटना पर संजय राउत बोले, ‘हमदर्दी है कि…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Sanjay Raut on Kangana Ranaut:</strong> कंगना रनौत को CISF कांस्टेबल ने कल एयरपोर्ट पर थप्पड़ मार दिया था. इस घटना पर उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना की तरफ से पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सांसद संजय राउत ने कहा, “कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए लेकिन एक जवान ने अपनी मां के लिए कानून हाथ में लिया है. उसकी मां भारत माता भी है और जो किसान आंदोलन में बैठे थे भारत माता के पुत्र थे, अगर किसी ने भारत माता का अपमान किया है और किसी को गुस्सा आया तो मुझे लगता है उस बारे में सोचना चाहिए. मुझे कंगना के बारे में हमदर्दी है. वह सांसद हैं, सांसद पर इस प्रकार से हाथ नहीं उठाना चाहिए लेकिन किसानों का सम्मान देश में होना चाहिए.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”hi”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> मुंबई: कंगना रनौत को CISF कांस्टेबल द्वारा थप्पड़ मारने की घटना पर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, “कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए लेकिन एक जवान ने अपनी मां के लिए कानून हाथ में लिया है, उसकी मां भारत माता भी है और जो किसान आंदोलन में बैठे थे भारत माता के पुत्र थे, अगर… <a href=”https://t.co/3lfmnYW32W”>pic.twitter.com/3lfmnYW32W</a></p>
— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1798943556822077742?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 7, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कंगना रनौत की प्रतिक्रिया</strong><br />बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत ने कहा कि दिल्ली जाते वक्त चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की एक महिला सिपाही ने उन्हें थप्पड़ मारा और उनके साथ गाली-गलौज की. कंगना दो दिन पहले ही हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुई हैं. अधिकारियों ने बताया कि महिला सिपाही कुलविंदर कौर किसान प्रदर्शन पर कंगना रनौत के रुख को लेकर नाराज थीं. उन्होंने बताया कि सिपाही को निलंबित कर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”राज ठाकरे ने BJP को दी ये बड़ी राहत, महाराष्ट्र MLC चुनाव को लेकर किया ऐलान” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/raj-thackeray-withdraws-abhijit-panse-name-from-konkan-graduates-election-in-mlc-election-2024-big-relief-for-bjp-2709378″ target=”_blank” rel=”noopener”>राज ठाकरे ने BJP को दी ये बड़ी राहत, महाराष्ट्र MLC चुनाव को लेकर किया ऐलान</a></strong></p>