गुरु पूर्णिमा पर सीएम योगी ने किया गुरु गोरखनाथ का विशिष्ट पूजन, वैदिक मंत्रोच्चार के बीच की पूजा गुरु पूर्णिमा पर सीएम योगी ने किया गुरु गोरखनाथ का विशिष्ट पूजन, वैदिक मंत्रोच्चार के बीच की पूजा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Ujjain News: खुशखबरी! उज्जैन में श्रद्धालुओं से मनमाने किराए की वसूली पर होटल में लग जाएंगे ताले, कलेक्टर का आदेश
Related Posts
बांग्लादेश में तख्तापलट के बीच प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं, ‘उम्मीद है हमारे देश के प्रधानमंत्री…’
बांग्लादेश में तख्तापलट के बीच प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं, ‘उम्मीद है हमारे देश के प्रधानमंत्री…’ <p style=”text-align: justify;”>बांग्लादेश में बड़ा सियासी भूचाल आया. सोमवार (5 अगस्त) को प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पद से इस्तीफा दे दिया. सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने देश भी छोड़ दिया. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बांग्लादेश के मौजूदा घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “ये दुखद है. एक मजबूत लोकतंत्र वहां पर चल रहा था.अब वह अराजकता की तऱफ बढ़ रहा है. ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. इतने दिनों से हिंसक घटनाएं हो रही थीं, छात्रों का प्रदर्शन हो रहा था. इतनी हत्याएं हो चुकी हैं. एक अस्थिरता का माहौल बन गया है. वो भारत का लंबे समय से साथी रहा है. उम्मीद है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि वहां पर भारतीय सुरक्षित हों. बांग्लादेश में भारतीयों के हितों की रक्षा हो और किसी भी तरह से समझौता न हो.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Delhi: On the political crisis in Bangladesh, Shiv Sena (UBT) leader Priyanka Chaturvedi says, “It is a very sad development, especially seeing how Bangladesh was heading towards development and now it is headed towards anarchy. As immediate neighbours, India should be… <a href=”https://t.co/ozQI750B7k”>pic.twitter.com/ozQI750B7k</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1820413877802107053?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 5, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि शेख हसीना के बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश छोड़कर जानें की खबर के बाद छात्रों के नेतृत्व में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास ‘गणबंधन’ पर धावा बोल दिया. प्रदर्शनकारियों ने ढाका में बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति और शेख हसीना के पिता शेख मुजीबुर रहमान की प्रतिमा को भी तोड़ दिया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>स्थानीय मीडिया के अनुसार, ढाका की सड़कों पर करीब चार लाख प्रदर्शनकारी हैं. इससे पहले राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वाकर-उज-जमान ने घोषणा की कि शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और देश को चलाने के लिए जल्द ही अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जनरल वाकर-उज-जमान ने नागरिकों से बांग्लादेश की सेना पर भरोसा बनाए रखने का आग्रह किया और कहा कि सुरक्षा बल आने वाले दिनों में देश में शांति सुनिश्चित करेंगे.सेना प्रमुख ने यह भी कहा कि वह जल्द ही राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन से मुलाकात करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रविवार को पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़पों में 100 से अधिक लोगों की मौत और 1,000 से अधिक लोगों के घायल होने के बाद यह घटनाक्रम हुआ.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बांग्लादेश के प्रमुख अखबार ‘द डेली स्टार’ ने बताया, तीन सप्ताह से जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या 300 को पार कर गई है. नागरिक आंदोलनों के दौरान बांग्लादेश के इतिहास में यह सबसे खूनी दौर. छात्रों के नेतृत्व वाले असहयोग आंदोलन ने पिछले कई हफ्तों में प्रधानमंत्री हसीना के नेतृत्व वाली सरकार पर भारी दबाव डाला.</p>
<p style=”text-align: justify;”>छात्र 1971 में खूनी गृहयुद्ध में पाकिस्तान से बांग्लादेश की आजादी के लिए लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के रिश्तेदारों के लिए सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण को घटाकर पांच प्रतिशत करने के बाद, छात्र नेताओं ने विरोध प्रदर्शन रोक दिया. लेकिन भड़के प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार ने उनके सभी नेताओं को रिहा करने के उनके आह्वान को नजरअंदाज कर दिया. उन्होंने कहा कि पीएम हसीना को पद से इस्तीफा देना चाहिए. <strong>(IANS के इनपुट के साथ)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव को लेकर NCP ने कसी कमर, अजित पवार 8 अगस्त से करने जा रहे ये काम” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-assembly-election-2024-ncp-chief-ajit-pawar-to-launch-jan-samman-yatra-from-nashik-from-8-august-2753845″ target=”_blank” rel=”noopener”>Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव को लेकर NCP ने कसी कमर, अजित पवार 8 अगस्त से करने जा रहे ये काम</a></strong></p>
यूपी की जेल में कैदी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में किया था भर्ती
यूपी की जेल में कैदी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में किया था भर्ती <p style=”text-align: justify;”><strong>Kanpur News:</strong> कानपुर देहात जिला कारागार में एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. कैदी की तबीयत बिगड़ने अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान कैदी ने दम तोड़ दिया. वहीं इस मामले की सूचना कैदी के परिजनों को दे दी गई है. जेल प्रशासन औपाचारिकताएं पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप देगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बताया गया कि 23 वर्षीय कैदी के शरीर झुन झुनाहट होने पर जेल के डॉक्टरों ने उसे चेक किया. जब वे नाकाम रहें तो कैदी को कानपुर देहात जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां से डॉक्टरों ने कानपुर के हैलट हॉस्पिटल रेफर कर दिया. हैलट अस्पताल में इलाज के दौरान कैदी की मौत हो गई. फिलहाल कैदी की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गर्मी के बढ़ते तापमान ने जहां सड़कों और अस्पतालों में कई लोगों की जान ले ली है तो वहीं कानपुर देहात जिला कारागार में बंद 23 साल के राजा नाम के कैदी की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. जेल डॉक्टरों ने कैदी का इलाज करने की कोशिश की लेकिन वे मर्ज नहीं पकड़ पाए. कैदी आनन-फानन में कानपुर जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हैलट अस्पताल कानपुर के लिए रेफर कर दिया. हैलट अस्पताल में कैदी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कैदी की मौत पर क्या बोलें जेल अधीक्षक</strong><br />वहीं इस पूरे मामले पर कानपुर देहात जेल अधीक्षक का बयान समाने आया है. जेल अधीक्षक विजय कुमार के मुताबिक कैदी राजा को शरीर में तेज झनझनाहट की शिकायत थी और उसे लूज मोशन भी हो रहे था. जिसके चलते इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल मृतक कैदी के परिजनों को जेल प्रशासन ने सूचना दे दी है और सभी जरूरी औपचारिकता को पूरा कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/rampur-samajwadi-party-elected-mp-mohibbullah-nadvi-statement-on-muslim-we-have-no-fear-ann-2718762″><strong>Rampur News: ‘हमें कोई डर नहीं, कोई असुरक्षा नहीं…’, ABP न्यूज से बोले सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी</strong></a></p>
करनाल में सड़क की मिट्टी उठाने का मामला:कहां गई मिट्टी मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को मालूम नहीं लोकेशन,SDM ने किया सोशल ऑडिट
करनाल में सड़क की मिट्टी उठाने का मामला:कहां गई मिट्टी मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को मालूम नहीं लोकेशन,SDM ने किया सोशल ऑडिट हरियाणा में करनाल के ऊंचा समाना-रांवर रोड की निर्माणाधीन सड़क से अतिरिक्त मिट्टी उठाए जाने के मामले में मार्केटिंग बोर्ड और ठेकेदार सवालों के घेरे में है। मजेदार बात तो यह है कि मार्केटिंग बोर्ड के SDO को ही नहीं पता कि ठेकेदार द्वारा सड़क की मिट्टी को किस जगह पर एकत्रित करवाया जा रहा है? SDO विशाल वर्मा ने सिर्फ इतना ही कहा कि मिट्टी नजदीकी साइट पर डंप करवाई जा रही है, लेकिन वह लोकेशन कौन सी है, इसका उनके पास कोई जवाब नहीं था। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि निर्माणाधीन सड़क की जांच को लेकर पहुंचे SDM ने सड़क को लेकर सोशल ऑडिट तो कर लिया, लेकिन मिट्टी उठान वाले मामले का ऑडिट नहीं कर पाए? उन्होंने चंद लोगों से यह तो पूछ लिया कि सड़क ठीक बन रही है या नहीं, लेकिन ठेकेदार से यह नहीं पूछा कि मिट्टी उठवाकर किस लोकेशन पर एकत्रित की जा रही है्? मामले के बाद मौके पर नहीं चली पोकलेन और डंफर। जानिए क्या है पूरा मामला ऊंचा समाना-रांवर रोड करीब ढाई किलोमीटर लंबा है। जिसको 80-85 लाख रुपए की लागत से मार्केटिंग बोर्ड द्वारा बनाया जा रहा है। सड़क की हाइट 6-7 फीट की है और इसके लेवल को ढाई फुट तक के लेवल में लेकर आना है, क्योंकि सड़क की हाइट ज्यादा होने की वजह से आसपास के किसानों को दिक्कते आ रही थी। बीती 9 जुलाई को एक पोकलेन और डंपरों की मदद से मिट्टी को उठाया जा रहा था। नियमानुसार, मार्केटिंग बोर्ड की सड़क की मिट्टी को वाइडनिंग या फिर बर्म के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन मिट्टी यहां से उठाई जा रही थी। मिट्टी विभागीय परमिशन से उठाई जा रही है या ठेकेदार अपनी मर्जी से मिट्टी को उठाकर कहीं ओर भेज रहा है, यहीं जानने के लिए मीडिया पहुंची, लेकिन कैमरा देख पोकलेन और डंफर चालक अपने अपने वाहन लेकर फरार हो गए। जब सब कुछ सही था तो चालक भागे क्यों? जब ग्रामीण गजराज व भारत से बात की तो उन्होंने भी इतना ही बताया था कि सड़क बना रहे है, लेकिन मिट्टी को लेकर हमें कुछ नहीं पता। दैनिक भास्कर के सवालों का SDO विशाल वर्मा से जवाब सवाल: अब मिट्टी कहां डलवाई जा रही है? जवाब: अब लोकल नियरेस्ट प्वाइंट जहां पर भी हाेगा, मौके के अनुसार वही पर डलवा देंगे उसको।सवाल: यहां से मिट्टी के डंपर पे डंपर उठ चुके है, वे कहां पर डाले जा रहे है, क्या वह लोकेशन है आपके पास?जवाब: वो ठेकेदार से हम, क्योंकि हमने लेवलिंग का इसमें प्रोविजन लिया हुआ है। अगर उनकी बनती है तो वे पे करेंगे। सवाल: जब एस्टीमेट या टेंडर होता होगा तो उसमें मिट्टी डंप का भी टेंडर होता होगा? जवाब: नहीं, डंप का तो एज पर साइट सिचुएशन के अकोर्डिंग होता है उसमें। क्योंकि अब यहां पर साइडों में धान लगाई हुई है। सवाल: सड़क की मिट्टी को सड़क में ही यूज किया जा सकता है या फिर गांव में डाला जा सकता है? जवाब: यह मिट्टी यहीं पर यूज होगी, वाइडनिंग के लिए यूज करेंगे। सवाल: क्या इस मिट्टी को बेचा जा सकता है? जवाब: नहीं,सवाल: तो डिपार्टमेंट इसे कहां पर डाल सकता है? सवाल: क्या आपको नियरेस्ट प्वाइंट का पता है कहां पर है? जवाब:नियरेस्ट प्वाइंट तो साइट पर ही है हमारा सवाल: कितने डंपर उठ चुके होंगे यहां से? जवाब: वह तो लेवल के अकोर्डिंग है हमारा उसमें, हमारा एस्टीमेट लेवल के हिसाब से होता है। सवाल: क्या टेंडर में मिट्टी उठाने का ठेका ठेकेदार को दे रखा है? जवाब: हां जी, वो है उसमें। SDO से बार बार डंपिंग लोकेशन पूछी गई, लेकिन वे सिर्फ एक ही रटा लगाए रहे, नियरेस्ट लोकल प्वाइंट, लेकिन वह कहां है इसका उनके पास कोई स्पष्ट जवाब नहीं था।BJP के मंडल महामंत्री और पूर्व सरपंच बोले-ठीक हो रहा है काम-मौके का मुआयना करने पहुंचे SDM राजेश कुमार के सामने BJP के मंडल महामंत्री सतबीर सिंह और गांव के पूर्व सरपंच व अन्य कुछ ग्रामीणों ने बताया कि सड़क का निर्माण बहुत बढ़िया हो रहा है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार ने कही पर भी मिट्टी डाली हो, हमें नहीं पता। हमें अपना काम चाहिए। ठेकेदार बोला मैं कैमरे के सामने नहीं बोलूंगा जब ठेकेदार संजय गुप्ता से डंपिंग प्वाइंट के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कैमरे के सामने आने से मना कर दिया। जब बिना कैमरे के ही यह सवाल किया गया कि मिट्टी कहां पर डलवाई गई है तो उन्होंने चुप्पी साध ली। सोशल ऑडिट किया है: एसडीएम SDM राजेश कुमार सोनी ने बताया कि ऊंचा समाना-रांवर रोड का मामला सामने आया था कि सड़क का लेवल नीचा करते वक्त मिट्टी उठाई गई है। जिसके बाद हमने गांव में आकर सोशल ऑडिट किया है। यह सड़क ग्रामीणों की डिमांड पर ही नीचे की जा रही है। ग्रामीण सड़क निर्माण से पूरी तरह से संतुष्ट है। यहां पर किसी भी तरह की कोई एबनोर्मल्टी नहीं पाई गई है। SDM से प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व सरपंच का इंटरफेयर जब SDM पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे तो SDM से सवाल किया गया कि जो मिट्टी यहां से उठाई गई है उसको कहां पर डलवाया गया है तो SDM के जवाब से पहले ही पूर्व सरपंच निशांत राणा ने पत्रकारों से बहस पर उतर आए और SDM से सवाल पूछने से मना करने लगे। पूर्व सरपंच ने फिर से स्पष्टीकरण दिया, काम बिल्कुल ठीक हो रहा है। आप बस कीजिए। आम पब्लिक से ज्यादा पूर्व सरपंच तैस में नजर आ रहे थे। पूर्व सरपंच ने SDM को इतना तक कह दिया कि SDM साहब हमारी कंप्लेंट लो इन पत्रकारों के खिलाफ, क्योंकि ये लोग गलत न्यूज़ छापते है।