<p style=”text-align: justify;”><strong>NSUI Protest near Nishikant Dubey Residence:</strong> गांधीगिरी अंदाज में आज (गुरुवार, 12 दिसंबर) सुबह NSUI छात्रों का प्रदर्शन बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के घर के बाहर देखने को मिला. दरअसल, सोनिया गांधी के जॉर्ज सोरोस से लिंक के बीजेपी के दावों पर कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के लिए NSUI छात्र हाथों में गुलाब का फूल और प्लेकार्ड लेकर पहुंचे, लेकिन इस प्रदर्शन ने नाटकीय रूप तब ले लिया जब केवल पांच मिनट के अंदर ना सिर्फ सांसद निशिकांत दुबे अपने घर का दरवाजा खोल छात्रों से मिलने और बातचीत करने के लिए आए, बल्कि उन्हें लड्डू और मिठाई खिलाते हुए भी दिखे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी अदाणी मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए झूठा प्रचार कर रही है. इस दौरान NSUI छात्र प्लेकार्ड लेकर पहुंचे जिनपर लिखा है ‘जिसका बॉस अदाणी है, वो सरकार हटानी है’ और ‘Get Well Soon Dubey Ji’. NSUI छात्र कहते हैं कि राहुल गांधी चाहते हैं संसद में चर्चा हो लेकिन बीजेपी चर्चा से बचने की कोशिश कर रही है और अपमानजनक आरोप लगाए जा रहे हैं. हम कांग्रेस वाले हैं, मोहब्बत देते हैं. NSUI के राष्ट्रीय सचिव अंकित डेढा कहते हैं कि हम राहुल गांधी का प्यार का संदेश लेकर आए हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’दुबे जी गुलाब का फूल लेने से भी डर रहे हैं’- NSUI छात्र<br /></strong>NSUI छात्र यश कहते हैं, “जिस तरह से ‘दुबे जी’ (निशिकांत दुबे) राहुल गांधी को गाली दे रहे हैं, हम उनकी तरह गाली नहीं देंगे. हम राहुल गांधी का मोहब्बत का फरमान लेकर आए हैं. हम यहां धरना देने नहीं आए. निशिकांत दुबे संसद में गाली देकर बात करते हैं. हम प्यार देने आए हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>महाराष्ट्र से आई NSUI की छात्रा गीतांजलि पुणेकर कहती हैं, “दुबे जी गुलाब का फूल लेने से भी डर रहे हैं.” संगठन की सचिव वैष्णवी भारद्वाज कहती हैं, “बीजेपी वाले कभी माइक बंद करवा देते हैं तो, कभी गाली देते हैं. ये मोदी-अदाणी वाली सरकार है. इन्हें सिर्फ नफरत आती है. दुबे जी आप बाहर आएं”.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी सांसद ने छात्रों को लड्डू और मिठाई खिलाई<br /></strong>बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने अपना दरवाज़ा खोला और सभी के गुलाब लेते हुए NSUI कार्यकर्ताओं को लड्डू और मिठाई खिलाई. सांसद ने कहा, “आप कितने लोग हैं बता देना, सबको नाश्ता पानी भी कराऊंगा. ऐसे भूखे कब तक चिल्लाते रहोगे?”</p>
<p style=”text-align: justify;”>निशिकांत दुबे ने एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा, “मैं आज ज़ीरो आवर में फिर वही सवाल संसद में पूछुंगा. ज़ीरो आवर सांसद का अधिकार है. विपक्ष मुझे बोलने की इजाज़त नहीं दे रहा. जॉर्ज सोरोस को लेकर सौ प्रतिशत अब भी वही आरोप हैं. NSUI के कार्यकर्ता बेचारे कन्फ्यूज़ हैं. इन्हें मैं युवा मोर्चा में लाऊंगा. उन्हें भी पता चलेगा कैसे भूखे प्यासे उनसे काम करवाया जाता था.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/jharkhand/bjp-claims-jmm-hemant-soren-to-cut-budget-of-maiya-samman-yojana-in-jharkhand-2840751″>मईयां सम्मान योजना में सीएम हेमंत सोरेन करने वाले हैं कटौती? BJP विधायक के दावे ने मचाई हलचल</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>NSUI Protest near Nishikant Dubey Residence:</strong> गांधीगिरी अंदाज में आज (गुरुवार, 12 दिसंबर) सुबह NSUI छात्रों का प्रदर्शन बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के घर के बाहर देखने को मिला. दरअसल, सोनिया गांधी के जॉर्ज सोरोस से लिंक के बीजेपी के दावों पर कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के लिए NSUI छात्र हाथों में गुलाब का फूल और प्लेकार्ड लेकर पहुंचे, लेकिन इस प्रदर्शन ने नाटकीय रूप तब ले लिया जब केवल पांच मिनट के अंदर ना सिर्फ सांसद निशिकांत दुबे अपने घर का दरवाजा खोल छात्रों से मिलने और बातचीत करने के लिए आए, बल्कि उन्हें लड्डू और मिठाई खिलाते हुए भी दिखे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी अदाणी मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए झूठा प्रचार कर रही है. इस दौरान NSUI छात्र प्लेकार्ड लेकर पहुंचे जिनपर लिखा है ‘जिसका बॉस अदाणी है, वो सरकार हटानी है’ और ‘Get Well Soon Dubey Ji’. NSUI छात्र कहते हैं कि राहुल गांधी चाहते हैं संसद में चर्चा हो लेकिन बीजेपी चर्चा से बचने की कोशिश कर रही है और अपमानजनक आरोप लगाए जा रहे हैं. हम कांग्रेस वाले हैं, मोहब्बत देते हैं. NSUI के राष्ट्रीय सचिव अंकित डेढा कहते हैं कि हम राहुल गांधी का प्यार का संदेश लेकर आए हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’दुबे जी गुलाब का फूल लेने से भी डर रहे हैं’- NSUI छात्र<br /></strong>NSUI छात्र यश कहते हैं, “जिस तरह से ‘दुबे जी’ (निशिकांत दुबे) राहुल गांधी को गाली दे रहे हैं, हम उनकी तरह गाली नहीं देंगे. हम राहुल गांधी का मोहब्बत का फरमान लेकर आए हैं. हम यहां धरना देने नहीं आए. निशिकांत दुबे संसद में गाली देकर बात करते हैं. हम प्यार देने आए हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>महाराष्ट्र से आई NSUI की छात्रा गीतांजलि पुणेकर कहती हैं, “दुबे जी गुलाब का फूल लेने से भी डर रहे हैं.” संगठन की सचिव वैष्णवी भारद्वाज कहती हैं, “बीजेपी वाले कभी माइक बंद करवा देते हैं तो, कभी गाली देते हैं. ये मोदी-अदाणी वाली सरकार है. इन्हें सिर्फ नफरत आती है. दुबे जी आप बाहर आएं”.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी सांसद ने छात्रों को लड्डू और मिठाई खिलाई<br /></strong>बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने अपना दरवाज़ा खोला और सभी के गुलाब लेते हुए NSUI कार्यकर्ताओं को लड्डू और मिठाई खिलाई. सांसद ने कहा, “आप कितने लोग हैं बता देना, सबको नाश्ता पानी भी कराऊंगा. ऐसे भूखे कब तक चिल्लाते रहोगे?”</p>
<p style=”text-align: justify;”>निशिकांत दुबे ने एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा, “मैं आज ज़ीरो आवर में फिर वही सवाल संसद में पूछुंगा. ज़ीरो आवर सांसद का अधिकार है. विपक्ष मुझे बोलने की इजाज़त नहीं दे रहा. जॉर्ज सोरोस को लेकर सौ प्रतिशत अब भी वही आरोप हैं. NSUI के कार्यकर्ता बेचारे कन्फ्यूज़ हैं. इन्हें मैं युवा मोर्चा में लाऊंगा. उन्हें भी पता चलेगा कैसे भूखे प्यासे उनसे काम करवाया जाता था.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/jharkhand/bjp-claims-jmm-hemant-soren-to-cut-budget-of-maiya-samman-yojana-in-jharkhand-2840751″>मईयां सम्मान योजना में सीएम हेमंत सोरेन करने वाले हैं कटौती? BJP विधायक के दावे ने मचाई हलचल</a></strong></p> झारखंड मानवाधिकार कार्यकर्ता नदीम खान को दिल्ली HC ने इस मामले में दिया प्रोटेक्शन, नहीं हो सकती गिरफ्तारी