<p><strong>Vinesh Phogat News:</strong> हरियाणा की जुलाना सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार विनेश फोगाट ने पार्टी चिह्न की तुलना थप्पड़ से की है. उन्होंने कहा कि ताई आपको पता तो है कि मेरा चुनाव निशान क्या है. हाथ का चुनाव निशान है ताई. कभी गलत जगह बटन दबा आओ.</p>
<p>दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट ने कहा, ”हाथ का निशान, थप्पड़ का काम करेगा, 5 तारीख को ये थप्पड़ दिल्ली में लगेगा जाकर. 10 साल में जो अपमान हमारा हुआ है, उसका बदला लेना है.”</p> <p><strong>Vinesh Phogat News:</strong> हरियाणा की जुलाना सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार विनेश फोगाट ने पार्टी चिह्न की तुलना थप्पड़ से की है. उन्होंने कहा कि ताई आपको पता तो है कि मेरा चुनाव निशान क्या है. हाथ का चुनाव निशान है ताई. कभी गलत जगह बटन दबा आओ.</p>
<p>दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट ने कहा, ”हाथ का निशान, थप्पड़ का काम करेगा, 5 तारीख को ये थप्पड़ दिल्ली में लगेगा जाकर. 10 साल में जो अपमान हमारा हुआ है, उसका बदला लेना है.”</p> हरियाणा UP Politics: ‘बुलडोजर बंद, नाव चालू’, अखिलेश यादव ने साधा बाढ़ को लेकर सीएम योगी पर निशाना
Related Posts
हिमाचल के किसानों पर सूखे की मार:90% जमीन पर नहीं कर पाए गेंहू की बुवाई; पोस्ट-मानसून सीजन में 98% कम बारिश
हिमाचल के किसानों पर सूखे की मार:90% जमीन पर नहीं कर पाए गेंहू की बुवाई; पोस्ट-मानसून सीजन में 98% कम बारिश हिमाचल प्रदेश में भयंकर सूखे वाली स्थिति बनती जा रही है। पोस्ट-मानसून सीजन में सामान्य से 98% कम बारिश हुई है। इसकी सबसे ज्यादा मार गेंहू उत्पादक किसानों पर पड़ रही है। प्रदेश के अधिक ऊंचे व मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गेंहू की बुवाई का उपयुक्त समय निकल चुका है। अब मैदानी इलाकों में ही बुवाई के लिए एक सप्ताह शेष बचा है। मगर अभी तक 10 प्रतिशत क्षेत्र में ही किसान गेंहू की बुवाई कर पाए हैं। 90 प्रतिशत जमीन पर किसान गेंहू की बुवाई के लिए बारिश होने का इंतजार कर रहे हैं। 3.26 लाख हैक्टेयर में होती है गेंहू की फसल कृषि विभाग के अनुसार, प्रदेश में गेंहू की फसल 3 लाख 26 हजार हैक्टेयर में होती है। बीते साल 6.20 लाख मीट्रिक टन गेंहू की पैदावार हुई थी, लेकिन इस बार गेंहू की बुवाई मुश्किल से 30 हजार हैक्टेयर में हो पाई है। इससे हिमाचल का किसान चिंता में है। गेंहू के साथ साथ दूसरी नगदी फसलों फूलगोभी, मटर, शिमला मिर्च इत्यादि पर भी सूखे की मार पड़नी शुरू हो गई है। मानसून में 19% कम, पोस्ट मानसून सीजन में 98% कम बारिश हिमाचल में इस बार मानसून सीजन में भी सामान्य से 19 प्रतिशत कम बादल बरसे है। मानसून बीतने यानी पोस्ट-मानसून सीजन में भी सामान्य से (1 अक्टूबर से 8 नवंबर तक) 98 प्रतिशत कम बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, 123 सालों में ऐसा तीसरी बार हुआ है, जब पोस्ट-मानसून सीजन में इतनी कम बारिश हुई है। 6 जिलों में 38 दिन से एक बूंद भी नहीं बरसी प्रदेश में छह जिले चंबा, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन, सिरमौर और कुल्लू में तो बीते 38 दिनों से पानी की बूंद तक नहीं गिरी। अन्य जिलों में भी नाममात्र बारिश व बूंदाबांदी हुई है। इससे हिमाचल में सूखे के कारण गंभीर हालात बन रहे है। गेंहू की बात करें तो कांगड़ा, हमीरपुर, मंडी, सिरमौर, ऊना और चंबा जिला में ज्यादा पैदावार ज्यादा होती है। इन जिलों के किसान ज्यादा परेशान है। 11-12 को बारिश-बर्फबारी मौसम विभाग की माने तो अगले 72 घंटे तक बारिश के आसार नहीं है। मगर 11 और 12 नवंबर को अधिक ऊंचाई वाले व मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश-बर्फबारी हो सकती है। मैदानी इलाकों में बारिश-बर्फबारी की संभावना नहीं है, जबकि प्रदेश में गेंहू की ज्यादा फसल मैदानी इलाकों में ही होती है। गेंहू की बुवाई का उपयुक्त समय कृषि विभाग के अनुसार, ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक गेंहू की बुवाई की जा सकती है, जबकि मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में 25 अक्टूबर से 15 नवंबर तक गेंहू की फसल की बुवाई का सकती है।
‘दुनिया की सारी ताकतें भी अगर…’, मनीष सिसोदिया का बीजेपी पर करारा हमला
‘दुनिया की सारी ताकतें भी अगर…’, मनीष सिसोदिया का बीजेपी पर करारा हमला <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News:</strong> दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने रिहाई के बाद शनिवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान बीजेपी पर हमला करते हुए सिसोदिया ने कहा, ” दुनिया की सारी ताकतें भी अगर इकट्ठी हो जाएं तो सच्चाई को नहीं हरा सकती है.” सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट का आभार जताया है और साथ ही उन वकीलों को भी धन्यवाद कहा है जिन्होंने उनके लिए कोर्ट में केस लड़ा था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सिसोदिया ने कहा, ”बजरंगबली की कृपा है कि 17 महीने बाद मैं रिहा हो गया. एक ही सफलता का मंत्र है. दिल्ली के एक-एक बच्चों के लिए शानदार स्कूल बनाना है. हम तो रथ के घोड़े हैं. हमारा असली सारथी जेल में बंद है और वह बाहर आ जाएगा. जेल के ताले टूटेंगे और केजरीवाल छूटेंगे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी कुछ भी साबित नहीं कर पाई- सिसोदिया</strong><br />पूर्व मंत्री सिसोदिया ने कहा, ”ED-CBI का ताना बाना इसलिए नहीं बना गया क्योंकि बेईमानी हो गई है, इसलिए बुना गया क्योंकि केजरीवाल का नाम पूरे देश में ईमानदारी का प्रतीक बन गया. बीजेपी जो ख़ुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहती है, एक राज्य में यह साबित नहीं कर पाई कि उनके एक राज्य में ईमानदारी से काम हो रहा है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>सिसोदिया ने आगे कहा, ” भगवान के घर देर है लेकिन अंधेर नहीं. उन्होंने तो बहुत कोशिश की मेरे ऊपर, संजय सिंह के ऊपर… ऐसी ऐसी धाराएं लगाने की जो आतंकियों, ड्रग माफिया पर लगाई जाती है ताकि जेल में सड़ जाएं. लेकिन आपके आंसुओं का असर है कि जेल के ताले पिघल गए. बजरंग बली का आशीर्वाद है कि मैं आज आपके सामने हूं. आज पंडित जी ने बजरंग बली की तरफ़ से आशीर्वाद दिया कि विजयी भवः”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नेताओं को तोड़ना बीजेपी की विशेषज्ञता – सिसोदिया</strong><br />मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी की एक ही विशेज्ञता है. वह है कि नेताओं को तोड़ने, साम दाम दंड भेद लगाकर उन्हें जेल भेजना, उनपर हमले करवाना लेकिन उसके बावजूद एक-एक आदमी टिका रहा और ना टूटा और ना झुका. सिसोदिया ने वकील अभिषेक मनु सिंघवी का आभार जताते हुए कहा, ”उनका धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने बीजेपी के झूठ का पर्दाफाश किया.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी की जमानत जब्त कराएंगे – सिसोदिया</strong><br />सिसोदिया ने कहा कि मुझसे कहा गया कि 17 महीने बाद जेल से आए हैं तो कुछ दिन छुट्टी ले लीजिए. मैंने कहा कि छुट्टियां मनाने नहीं, खून पसीना बहाने आया हूं. हम बीजेपी की जमानत जब्त कराएंगे. बीजेपी वालों ढूंढते रह जाओगे कि वोट कहां चले गए. आज से ही लग जाना है. दिल्ली, हरियाणा और देश के एक-एक नागरिक को लगना होगा. तानाशाही की लड़ाई सिर्फ आप कार्यकर्ताओं की नहीं है बल्कि देश के एक-एक आम आदमी की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- </strong><a title=”Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली की सुरक्षा चाकचौबंद, ड्रोन उड़ाने पर लगी रोक ” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/independence-day-2024-delhi-police-security-tightened-flying-drones-banned-red-fort-2757751″ target=”_self”><strong>Independence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली की सुरक्षा चाकचौबंद, ड्रोन उड़ाने पर लगी रोक</strong> </a></p>
‘कभी-कभी पंजा मिलाना पड़ता है..’, माफिया कहे जाने पर बोले अफजाल अंसारी, BJP पर लगाए आरोप
‘कभी-कभी पंजा मिलाना पड़ता है..’, माफिया कहे जाने पर बोले अफजाल अंसारी, BJP पर लगाए आरोप <p style=”text-align: justify;”><strong>UP Lok Sabha Elections 2024:</strong> उत्तर प्रदेश की गाजीपुर लोकसभा सीट पर सातवें चरण में वोटिंग होनी हैं. इस सीट पर समाजवादी पार्टी की ओर से अफजाल अंसारी मैदान में हैं. उनका मुकाबला बीजेपी के पारस नाथ राय से हैं. बीजेपी ने इस सीट पर कब्जा जमाने के लिए पूरी ताकत लगाई हुई है. पीएम मोदी से लेकर गृहमंत्री <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> ने भी यहां चुनाव प्रचार किया. इस सीट पर कांटे की टक्कर हैं. इस बीच एबीपी न्यूज ने सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी से चुनाव को लेकर खास बात की. </p>
<p style=”text-align: justify;”>अफजाल अंसारी ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि उनके खिलाफ जमकर षड्यंत्र किया गया लेकिन गरीबों के दिल में उनके लिए प्यार है. इसलिए वो आज भी डकर चुनाव मैदान में खड़े हैं. अफजाल ने कहा कि गरीब पैसे से गरीब हो सकता है लेकिन ईमान से इतना मजबूत होता है, जो संकट में साथ देता है वो उसका साथ कभी नहीं छोड़ सकता. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बीजेपी पर लगाए षड्यंत्र करने के आरोप</strong><br />अफजाल ने कहा कि मेरी राजनीति की जड़ भी यही है. पांच साल बुलडोजर से मुझे खंडित करने की कोशिश की गई लेकिन डबल इंजन की सरकार मायूस होकर रह गई कि ये इंसान कि मिट्टी का बना है जो झुका नहीं. मेरी जड़े गरीबों के दिल में हैं जिन्होंने कोई काट नहीं सकता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>मुख़्तार अंसारी ने दावा किया कि पूर्वांचल की जनता मन बना चुकी है. आखिरी दो चरणों में दो सीटें भी ऐसी नहीं है जहां बीजेपी कह दे कि वो जीत रही है. हालात ऐसे है कि ये सारी सीटें भी हम जीते तो कोई बड़ी बात नहीं होगी. अफजाल ने खुद पर दर्ज मामले पर कहा कि इन लोगों ने षड्यंत्र करके मुझे इस स्तर तक लाने की कोशिश की मैं चुनाव भी न लड़ पाऊं. लेकिन, सुप्रीम कोर्ट ने मेरी सजा पर अंतिम फैसला आने तक स्थगित कर दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बेटी नूरिया के निर्दलीय पर्चा भरवाने पर सपा प्रत्याशी ने कहा कि शुरू में ऐसा लग रहा है था कि ये लोग मेरा पर्चा खारिज करा सकते हैं. इसलिए मैंने अपनी बेटी को पर्चा भी भरवाया. लेकिन जब पर्चा स्वीकृत हो गया तो उसका पर्चा ऑटोमेटिक खारिज हो गया. लेकिन, फिर डराया जाने लगा कि 15 तारीख के बाद कुछ हो गया…तो मैंने बेटी ने निर्दलीय पर्चा भर दिया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>माफिया कहे जाने पर दिया जवाब</strong><br />अफजाल अंसारी ने खुद को माफिया कहे जाने पर कहा कि हमने बिना जाति और मजहब पूछे गरीबों की मदद की है. कभी-कभी परिस्थिति ऐसी आती है कि उन बड़े-बड़े सामंतवादियों से जो गरीबों पर अत्याचार करते है उनसे थोड़ा पंजा मिलाना पड़ता है. उन्होंने तर्क दिया कि कुछ देवी देवता ऐसे होते हैं जिन्हें फूल सुँघाया जाता है और कुछ ढेहलावा बाबा कहलाए जाते हैं वहीं पांच ढेला फेंकने पर वो खुश होते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/photo-gallery/states/up-uk-varanasi-news-from-ajay-mishra-teni-to-devendra-fadnavis-these-faces-campaigned-for-pm-modi-ann-2702161″><strong>अजय मिश्रा टेनी से लेकर देवेंद्र फडणवीस तक, पीएम मोदी के प्रचार में उतरे ये चेहरे, सामने आईं खास तस्वीरें</strong></a></p>