गृह क्लेश के नाम पर अनोखी ठगी, इंस्टाग्राम पर बात, घर में पूजा, लोटा और फिर सोना लेकर यूं हुए फरार

गृह क्लेश के नाम पर अनोखी ठगी, इंस्टाग्राम पर बात, घर में पूजा, लोटा और फिर सोना लेकर यूं हुए फरार

<p style=”text-align: justify;”><strong>Jalore News:</strong> राजस्थान में हर दिन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो रहा है. नए नए तरीके से ठगी करने का मामला सामने आ रहा है. खासकर, ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के साथ ठगी की घटनाएं सामने आती है. इस तरह के एक गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. उनके कारनामे सुनकर पुलिस भी दंग रह गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जानकारी के अनुसार जालौर में बिशनगढ़ थाना क्षेत्र के धोरा ढाणी में घटना हुई है. जिसमें उम्मेदाबाद की रहने वाली एक महिला को इंस्टाग्राम आईडी पर एक व्यक्ति ने पंडित बता पूजा पाठ से कुछ ही समय में गृह क्लेश का निवारण करने की बात कही. जिसके बाद दोस्ती हो गई. उसके बाद नकली सोना देकर असली सोना ले लिया. जिसका खुलासा अब हो गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने क्या कहा? &nbsp; &nbsp;&nbsp;</strong><br />एसपी ज्ञान चन्द यादव ने बताया कि 11 जनवरी को धोरा ढाणी उम्मेदाबाद की जयन्ति देवी राजपुरोहित द्वारा थाना बिशनगढ में रिपोर्ट दी गई कि इंस्टाग्राम पर उसकी एक पर पंडित से बात हुई थी. जिसमे उसने पूजा पाठ कर कम समय में गृह क्लेश का निवारण करना बताया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बातों में आकर पंडित के कहे अनुसार उसने 5 सोने के आईटम एक लाल कपड़े में बांधकर पानी से भरे हुए लोटे के ऊपर रख दिया. सोने के आभूषण को शुद्व करने एवं गृह क्लेश दूर करने के लिए शनिवार को पांच व्यक्ति घर पर आये. इनमें से दो व्यक्ति अंदर आये और बाकी तीन बाहर ही खड़े थे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>एक ने महिला से उससे शुद्व पानी का लोटा मंगवाया और पूजा रुम में जाकर लोटे के ऊपर रखे लाल कपड़े में बंधे गहने मंगवा लिए. साथ ही सभी को बाहर बैठने को कहा और पूजा पाठ करने लगा. पूजा के बाद घर के सभी गृह कलेश दूर होने की कह कर पांचों चले गए. जाते-जाते उन्होंने यह बात किसी को नहीं बताने के लिए कहा था. करीब 1 घंटे बाद देखा तो उस लोटे में से असली सोने के आभूषण के स्थान पर नकली नकली आईटम रखे थे.<br />&nbsp; &nbsp; &nbsp;<br /><strong>इनकी हुई गिरफ्तारी</strong><br />झांसा देकर सोने के आभूषणों के स्थान पर नकली आभूषण रख ठगी मामले में दीपक भार्गव पुत्र उदाराम (40) निवासी रेडी थाना डूंगरगढ़ बीकानेर, कुलदीप भार्गव पुत्र प्रेमचंद (22) निवासी वार्ड नंबर 26 थाना सुजानगढ़ चुरु एवं मुकेश भार्गव पुत्र बद्री प्रसाद (35) निवासी राणासर थाना सरदारशहर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने एक ऑल्टो कार जब्त की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Jaipur News: 10 रुपये के लिए बस कंडक्टर ने रिटायर्ड IAS अधिकारी को पीटा, उतरना था कहीं और ले गया आगे” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/jaipur-retired-ias-officer-beaten-up-by-bus-conductor-for-10-rupees-in-rajasthan-video-viral-2861779″ target=”_self”>Jaipur News: 10 रुपये के लिए बस कंडक्टर ने रिटायर्ड IAS अधिकारी को पीटा, उतरना था कहीं और ले गया आगे</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Jalore News:</strong> राजस्थान में हर दिन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो रहा है. नए नए तरीके से ठगी करने का मामला सामने आ रहा है. खासकर, ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के साथ ठगी की घटनाएं सामने आती है. इस तरह के एक गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. उनके कारनामे सुनकर पुलिस भी दंग रह गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जानकारी के अनुसार जालौर में बिशनगढ़ थाना क्षेत्र के धोरा ढाणी में घटना हुई है. जिसमें उम्मेदाबाद की रहने वाली एक महिला को इंस्टाग्राम आईडी पर एक व्यक्ति ने पंडित बता पूजा पाठ से कुछ ही समय में गृह क्लेश का निवारण करने की बात कही. जिसके बाद दोस्ती हो गई. उसके बाद नकली सोना देकर असली सोना ले लिया. जिसका खुलासा अब हो गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने क्या कहा? &nbsp; &nbsp;&nbsp;</strong><br />एसपी ज्ञान चन्द यादव ने बताया कि 11 जनवरी को धोरा ढाणी उम्मेदाबाद की जयन्ति देवी राजपुरोहित द्वारा थाना बिशनगढ में रिपोर्ट दी गई कि इंस्टाग्राम पर उसकी एक पर पंडित से बात हुई थी. जिसमे उसने पूजा पाठ कर कम समय में गृह क्लेश का निवारण करना बताया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बातों में आकर पंडित के कहे अनुसार उसने 5 सोने के आईटम एक लाल कपड़े में बांधकर पानी से भरे हुए लोटे के ऊपर रख दिया. सोने के आभूषण को शुद्व करने एवं गृह क्लेश दूर करने के लिए शनिवार को पांच व्यक्ति घर पर आये. इनमें से दो व्यक्ति अंदर आये और बाकी तीन बाहर ही खड़े थे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>एक ने महिला से उससे शुद्व पानी का लोटा मंगवाया और पूजा रुम में जाकर लोटे के ऊपर रखे लाल कपड़े में बंधे गहने मंगवा लिए. साथ ही सभी को बाहर बैठने को कहा और पूजा पाठ करने लगा. पूजा के बाद घर के सभी गृह कलेश दूर होने की कह कर पांचों चले गए. जाते-जाते उन्होंने यह बात किसी को नहीं बताने के लिए कहा था. करीब 1 घंटे बाद देखा तो उस लोटे में से असली सोने के आभूषण के स्थान पर नकली नकली आईटम रखे थे.<br />&nbsp; &nbsp; &nbsp;<br /><strong>इनकी हुई गिरफ्तारी</strong><br />झांसा देकर सोने के आभूषणों के स्थान पर नकली आभूषण रख ठगी मामले में दीपक भार्गव पुत्र उदाराम (40) निवासी रेडी थाना डूंगरगढ़ बीकानेर, कुलदीप भार्गव पुत्र प्रेमचंद (22) निवासी वार्ड नंबर 26 थाना सुजानगढ़ चुरु एवं मुकेश भार्गव पुत्र बद्री प्रसाद (35) निवासी राणासर थाना सरदारशहर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने एक ऑल्टो कार जब्त की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Jaipur News: 10 रुपये के लिए बस कंडक्टर ने रिटायर्ड IAS अधिकारी को पीटा, उतरना था कहीं और ले गया आगे” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/jaipur-retired-ias-officer-beaten-up-by-bus-conductor-for-10-rupees-in-rajasthan-video-viral-2861779″ target=”_self”>Jaipur News: 10 रुपये के लिए बस कंडक्टर ने रिटायर्ड IAS अधिकारी को पीटा, उतरना था कहीं और ले गया आगे</a></strong></p>  राजस्थान Begusarai News: बेगूसराय में बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या, खिड़की से मारी गोली, जमीन को लेकर चल रहा था विवाद