पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस के वीडियो कॉल मामले में पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने सफाई दी है। भट्टी ने इसे लेकर इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड किया है। शहजाद भट्टी ने कहा- ‘सभी को पता है कि इंडिया के न्यूज चैनलों में मेरी व फारुक खोखर भाई की खबरें चल रही हैं। जिसमें लॉरेंस के साथ वीडियो कॉल है। सबसे पहले मैं कहता हूं कि इंडिया की न्यूज के लिए जवाबदेही नहीं हूं। मैं जवाबदेह हूं अपने देश, अपनी आर्मी, एजेंसियों और पुलिस का। जब वे मुझे पूछेंगे, मैं बता दूंगा कि कब मुझे इनकी कॉल आई है, कब मेरी बात हुई है, कितनी देर पहले हुई है, किसने वीडियो अपलोड की है और किस तरह से वीडियो अपलोड हुई है। मैं इसके अलावा किसी को भी वीडियो का जवाब देने का कायल नहीं हूं। मेरे पाकिस्तान के आदायरे जिंदाबाद हैं, पाकिस्तान आर्मी, पाक एजेंसियां भी जिंदाबाद हैं। मेरी जान उनके लिए हमेशा हाजिर है। जब भी मेरे अदायरे मुझे बुलाएंगे, मैं जाऊंगा। अगर मैं किसी चीज में गिल्टी आता हूं या 2 बार से ज्यादा मेरी उनसे बात हुई हो, या मैं किसी चीज में शामिल हूं, पाकिस्तान का बुरा किया हो या दूसरे इंडिया का कोई बुरा सोचा हो तो मैं सजा भुगतने के लिए तैयार हूं।’ गैंगस्टर लॉरेंस अभी अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है। उसे पिछले साल सितंबर में तिहाड़ से यहां शिफ्ट किया गया था। कौन है शहजाद भट्टी
शहजाद भट्टी के संबंध पाकिस्तान के भू-माफिया और अंडर वर्ल्ड के बड़े गैंगस्टरों से हैं। जिसके चलते पाकिस्तान ने शहजाद भट्टी पर पाबंदी भी लगा रखी है। शहजाद के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई वीडियो फारुख खोखर के साथ भी हैं। फारुख खोखर पाकिस्तान के बलूचिस्तान का रहने वाला है और उसे इस इलाके का माफिया भी कहा जाता है। शहजाद भट्टी का नेटवर्क अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान दुबई सहित अन्य देशों में भी चलता है। वह अपने आका फारुक खोखर के साथ मिलकर सारा नेटवर्क चलाता है। फारुक राजनीतिक लेवल पर भी अच्छी पकड़ रखता है। फारुक पाकिस्तान का ऐसा व्यक्ति है, जिसने शेर को पाल रखा है और अपने बड़े काफिले के साथ चलता है। फिर चाहे वो पाकिस्तान हो या फिर दुबई। 17 सेकेंड का वीडियो हुआ था वायरल
पिछले दिनों ईद पर गैंगस्टर लॉरेंस का 17 सेकेंड का वीडियो कॉल वायरल हुआ था। इसमें वह शहजाद भट्टी से बात करते हुए नजर आ रहा था। इस वीडियो कॉल में लॉरेंस भट्टी को ईद मुबारक कहता है। इस पर भट्टी ने कहा- आज नहीं है। दुबई वगैरह में आज हो गई है। पाकिस्तान में कल होगी। इस पर लॉरेंस ने पूछा कि पाकिस्तान में आज नहीं है। इस पर भट्टी ने जवाब दिया कि नहीं… नहीं आज नहीं है। दूसरी कंट्रीज में आज हो गई है लेकिन पाकिस्तान में कल होगी। इस पर लॉरेंस ने कहा कि कल फोन करके बधाई दूंगा। सिग्नल ऐप से किया वीडियो कॉल
सूत्रों के मुताबिक यह वीडियो कॉल सिग्नल ऐप से किया गया है। इससे कॉलिंग ट्रेस करना आसान नहीं होता। सुरक्षा एजेंसियों को यह भी शक है कि जेल में बैठकर लॉरेंस इसी सिग्नल ऐप के जरिए अपनी पूरी गैंग चला रहा है। साबरमती जेल के DYSP बोले- यह वीडियो हमारी जेल का नहीं
साबरमती सेंट्रल जेल के DYSP परेश सोलंकी ने कहा कि मुझे भी इस वीडियो की जानकारी सोशल मीडिया और मीडिया के जरिए मिली, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह वीडियो हमारी जेल का है। लॉरेंस 2023 से इस जेल में है। उसे बहुत टाइट सिक्योरिटी में रखा गया है। आज तक उसके पास से कोई भी संदिग्ध वस्तु प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर उसकी सिक्योरिटी की जांच भी की जाती है। वैसे भी ईद तो साल में तीन बार आती है। ऐसे में यह वीडियो पुराना या फिर जनरेटेड भी हो सकता है। तमाम सुरक्षा एजेंसी इसकी जांच में लगी हुई हैं। जांच पूरी होने के बाद ही इसके बारे में पुख्ता जानकारी मिल पाएगी। हाल ही में गुजरात की तमाम जेलों में कई सुरक्षा एजेंसी ने अचानक छापेमारी भी की थी, लेकिन किसी जेल से मोबाइल या अन्य कोई संदिग्ध चीजें नहीं मिली थी। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस के वीडियो कॉल मामले में पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने सफाई दी है। भट्टी ने इसे लेकर इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड किया है। शहजाद भट्टी ने कहा- ‘सभी को पता है कि इंडिया के न्यूज चैनलों में मेरी व फारुक खोखर भाई की खबरें चल रही हैं। जिसमें लॉरेंस के साथ वीडियो कॉल है। सबसे पहले मैं कहता हूं कि इंडिया की न्यूज के लिए जवाबदेही नहीं हूं। मैं जवाबदेह हूं अपने देश, अपनी आर्मी, एजेंसियों और पुलिस का। जब वे मुझे पूछेंगे, मैं बता दूंगा कि कब मुझे इनकी कॉल आई है, कब मेरी बात हुई है, कितनी देर पहले हुई है, किसने वीडियो अपलोड की है और किस तरह से वीडियो अपलोड हुई है। मैं इसके अलावा किसी को भी वीडियो का जवाब देने का कायल नहीं हूं। मेरे पाकिस्तान के आदायरे जिंदाबाद हैं, पाकिस्तान आर्मी, पाक एजेंसियां भी जिंदाबाद हैं। मेरी जान उनके लिए हमेशा हाजिर है। जब भी मेरे अदायरे मुझे बुलाएंगे, मैं जाऊंगा। अगर मैं किसी चीज में गिल्टी आता हूं या 2 बार से ज्यादा मेरी उनसे बात हुई हो, या मैं किसी चीज में शामिल हूं, पाकिस्तान का बुरा किया हो या दूसरे इंडिया का कोई बुरा सोचा हो तो मैं सजा भुगतने के लिए तैयार हूं।’ गैंगस्टर लॉरेंस अभी अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है। उसे पिछले साल सितंबर में तिहाड़ से यहां शिफ्ट किया गया था। कौन है शहजाद भट्टी
शहजाद भट्टी के संबंध पाकिस्तान के भू-माफिया और अंडर वर्ल्ड के बड़े गैंगस्टरों से हैं। जिसके चलते पाकिस्तान ने शहजाद भट्टी पर पाबंदी भी लगा रखी है। शहजाद के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई वीडियो फारुख खोखर के साथ भी हैं। फारुख खोखर पाकिस्तान के बलूचिस्तान का रहने वाला है और उसे इस इलाके का माफिया भी कहा जाता है। शहजाद भट्टी का नेटवर्क अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान दुबई सहित अन्य देशों में भी चलता है। वह अपने आका फारुक खोखर के साथ मिलकर सारा नेटवर्क चलाता है। फारुक राजनीतिक लेवल पर भी अच्छी पकड़ रखता है। फारुक पाकिस्तान का ऐसा व्यक्ति है, जिसने शेर को पाल रखा है और अपने बड़े काफिले के साथ चलता है। फिर चाहे वो पाकिस्तान हो या फिर दुबई। 17 सेकेंड का वीडियो हुआ था वायरल
पिछले दिनों ईद पर गैंगस्टर लॉरेंस का 17 सेकेंड का वीडियो कॉल वायरल हुआ था। इसमें वह शहजाद भट्टी से बात करते हुए नजर आ रहा था। इस वीडियो कॉल में लॉरेंस भट्टी को ईद मुबारक कहता है। इस पर भट्टी ने कहा- आज नहीं है। दुबई वगैरह में आज हो गई है। पाकिस्तान में कल होगी। इस पर लॉरेंस ने पूछा कि पाकिस्तान में आज नहीं है। इस पर भट्टी ने जवाब दिया कि नहीं… नहीं आज नहीं है। दूसरी कंट्रीज में आज हो गई है लेकिन पाकिस्तान में कल होगी। इस पर लॉरेंस ने कहा कि कल फोन करके बधाई दूंगा। सिग्नल ऐप से किया वीडियो कॉल
सूत्रों के मुताबिक यह वीडियो कॉल सिग्नल ऐप से किया गया है। इससे कॉलिंग ट्रेस करना आसान नहीं होता। सुरक्षा एजेंसियों को यह भी शक है कि जेल में बैठकर लॉरेंस इसी सिग्नल ऐप के जरिए अपनी पूरी गैंग चला रहा है। साबरमती जेल के DYSP बोले- यह वीडियो हमारी जेल का नहीं
साबरमती सेंट्रल जेल के DYSP परेश सोलंकी ने कहा कि मुझे भी इस वीडियो की जानकारी सोशल मीडिया और मीडिया के जरिए मिली, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह वीडियो हमारी जेल का है। लॉरेंस 2023 से इस जेल में है। उसे बहुत टाइट सिक्योरिटी में रखा गया है। आज तक उसके पास से कोई भी संदिग्ध वस्तु प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर उसकी सिक्योरिटी की जांच भी की जाती है। वैसे भी ईद तो साल में तीन बार आती है। ऐसे में यह वीडियो पुराना या फिर जनरेटेड भी हो सकता है। तमाम सुरक्षा एजेंसी इसकी जांच में लगी हुई हैं। जांच पूरी होने के बाद ही इसके बारे में पुख्ता जानकारी मिल पाएगी। हाल ही में गुजरात की तमाम जेलों में कई सुरक्षा एजेंसी ने अचानक छापेमारी भी की थी, लेकिन किसी जेल से मोबाइल या अन्य कोई संदिग्ध चीजें नहीं मिली थी। पंजाब | दैनिक भास्कर