हरियाणा के अंबाला जिले में चुनावी रंजिश के चलते कुछ ग्रामीणों ने सरपंच पर हमला कर दिया। सरपंच गांव में नालों की सफाई का काम देखने के लिए गया था। मामला नग्गल पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले गांव मस्तपुर का है। पुलिस ने सरपंच की शिकायत पर 2 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव मस्तपुर के सरपंच बलजिंदर सिंह ने बताया कि 19 जून की शाम को वह पंचायत द्वारा कराई जा रही नालों की सफाई देने के लिए गया था। यहां पहले से गुरजेंट सिंह व ओमप्रकाश मिले, जिनके हाथ में डंडे थे। देखते ही उसके ऊपर हमला बोल दिया। वह नीचे जमीन पर गिर गया और हमलावर उसे मारते रहे। जब गांव के अन्य लोग आने लगे तो हमलावर मौके से फरार हो गए। सरपंच ने बताया कि आरोपी सरपंची के चुनाव के समय से ही उससे रंजिश रखे हुए है। आरोपी पहले भी उसके ऊपर हमला बोल चुके हैं। नग्गल थाने की पुलिस ने अब सरपंच की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 325, 506 व 34 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरियाणा के अंबाला जिले में चुनावी रंजिश के चलते कुछ ग्रामीणों ने सरपंच पर हमला कर दिया। सरपंच गांव में नालों की सफाई का काम देखने के लिए गया था। मामला नग्गल पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले गांव मस्तपुर का है। पुलिस ने सरपंच की शिकायत पर 2 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव मस्तपुर के सरपंच बलजिंदर सिंह ने बताया कि 19 जून की शाम को वह पंचायत द्वारा कराई जा रही नालों की सफाई देने के लिए गया था। यहां पहले से गुरजेंट सिंह व ओमप्रकाश मिले, जिनके हाथ में डंडे थे। देखते ही उसके ऊपर हमला बोल दिया। वह नीचे जमीन पर गिर गया और हमलावर उसे मारते रहे। जब गांव के अन्य लोग आने लगे तो हमलावर मौके से फरार हो गए। सरपंच ने बताया कि आरोपी सरपंची के चुनाव के समय से ही उससे रंजिश रखे हुए है। आरोपी पहले भी उसके ऊपर हमला बोल चुके हैं। नग्गल थाने की पुलिस ने अब सरपंच की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 325, 506 व 34 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा के रास्ते चलने वाली ट्रेनों में बढ़ाए कोच:15 ट्रेनों में 25 से ज्यादा डिब्बों की बढ़ोतरी; यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लिया फैसला
हरियाणा के रास्ते चलने वाली ट्रेनों में बढ़ाए कोच:15 ट्रेनों में 25 से ज्यादा डिब्बों की बढ़ोतरी; यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लिया फैसला हरियाणा के अलग-अलग शहरों से होकर गुजरने वाली 15 ट्रेनों में 25 से ज्यादा डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। दरअसल, समर सीजन के चलते ट्रेनों में काफी ज्यादा भीड़ दिखाई दे रही है, जिसके चलते रेलवे की तरफ से ये फैसला लिया गया है। इनमें हिसार, जींद, रेवाड़ी, रोहतक, गुरुग्राम, भिवानी होकर चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों में बढ़ाए कोच 1. गाड़ी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 1 से 31 जुलाई तक तथा दिल्ली सराय से 3 जुलाई से 2 अगस्त तक 1 सेकेंड एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
2. गाड़ी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय ट्रेन में दिल्ली सराय से 1 से 31 जुलाई तक तथा उदयपुर सिटी से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 1 सेकेंड एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
3. गाड़ी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार ट्रेन में हिसार से 3 से 31 जुलाई तक तथा कोयम्बटूर से 6 जुलाई से 3 अगस्त तक 1 सेकेंड एसी श्रेणी व 1 थर्ड एसी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
4. गाड़ी संख्या 19613/19612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर ट्रेन में अजमेर से 1 से 31 जुलाई तथा अमृतसर से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
5. गाड़ी संख्या 19611/19614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर ट्रेन में अजमेर से 1 से 31 जुलाई तक तथा अमृतसर से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
6. गाड़ी संख्या 19601/19602, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी साप्ताहिक ट्रेन में उदयपुर सिटी से 6 से 27 जुलाई तक एवं न्यूजलपाईगुडी से 8 से 29 जुलाई तक 1 थर्ड एसी इकोनामी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
7. गाड़ी संख्या 12065/12066, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जन शताब्दी ट्रेन में 1 से 31 जुलाई तक 2 द्वितीय कुर्सीयान व 1 वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
8. गाड़ी संख्या 19701/19702, जयपुर-दिल्ली कैट-जयपुर ट्रेन में जयपुर से 1 से 31 जुलाई तक तथा दिल्ली से कैट 3 जुलाई से 2 अगस्त तक 1 थर्ड एसी व 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
9. गाड़ी संख्या 20409/20410, दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली ट्रेन में दिल्ली से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक तथा बठिण्डा से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 1 थर्ड एसी व 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
10. गाड़ी संख्या 12482/12481, श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन में श्रीगंगानगर से 1 से 31 जुलाई तक एवं दिल्ली से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 1 थर्ड एसी व 3 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
11. गाड़ी संख्या 14731/14732, दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन में दिल्ली से 1 से 31 जुलाई तक एवं बठिण्डा से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 1 थर्ड एसी व 3 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
12. गाड़ी संख्या 14717/14718, बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 1 से 15 जुलाई तक एवं हरिद्वार से 2 से 16 जुलाई तक 1 थर्ड एसी व 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
13. गाड़ी संख्या 14725/14726, भिवानी-मथुरा-भिवानी ट्रेन में भिवानी से 1 से 31 जुलाई तक और मथुरा से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 1 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
14. गाड़ी संख्या 14796/14795, भिवानी-कालका-भिवानी ट्रेन में 3 जुलाई से 2 अगस्त तक 1 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
15. गाड़ी संख्या 14705/14706, भिवानी-ढेहर का बालाजी-भिवानी ट्रेन में 4 जुलाई से 3 अगस्त तक 1 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
कैथल में 10 करोड़ के घोटाले की मास्टरमाइंड फरार:गिरफ्तार 7 अधिकारी-ठेकेदार 2 दिन के रिमांड पर; 8 अन्य नहीं आए हाथ
कैथल में 10 करोड़ के घोटाले की मास्टरमाइंड फरार:गिरफ्तार 7 अधिकारी-ठेकेदार 2 दिन के रिमांड पर; 8 अन्य नहीं आए हाथ हरियाणा के कैथल में जिला परिषद में स्वच्छता अभियान की ग्रांट में 10 करोड़ रुपए के घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) अभी मास्टर माइंड को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। जिला परिषद की डिप्टी सीईओ अभी फरार है। एसीबी ने एक दिन पहले ही एक्सईएन, जेई और ठेकेदार सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इन सातों को आज कोर्ट में पेश किया गया। एसीबी ने मामले में आगे की जांच के लिए इनको 2 दिन के रिमांड पर लिया है। कैथल में 10 करोड़ के सफाई घोटाले में एसीबी ने कैथल में पंचायती राज के एसडीओ रहे रोहतक के एक्सईएन नवीन, कैथल में पंचायती राज के जेई जसबीर सिंह, अकाउंटेंट कुलवंत के साथ पंचायती राज के ठेकेदार गांव फरियाबाद निवासी दिलबाग सिंह, गांव फतेहपुर निवासी अभय संधू, ठेकेदार राजेश व पूंडरी निवासी अनिल को मंगलवार काे गिरफ्तार किया था। बुधवार को एसीबी ने इन सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया और दो दिन का रिमांड प्राप्त किया है। आरोपियों ने गांवों में सफाई के लिए आए 10 करोड़ रुपए में महज 30 प्रतिशत तक की राशि खर्च कर कार्य किए थे। इस मामले में कुल 15 आरोपी हैं। इसमें 9 ठेकेदार व 6 अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रभारी महेंद्र ने बताया कि सात आरोपियों ने अपने खाते में रुपए डालने की बात कबूली है। उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उनका दो दिन का रिमांड लिया गया है। अब इन आरोपियों से रिकवरी करने का प्रयास किया जाएगा। वहीं, अभी भी 10 टीमें मास्टर माइंड सहित अन्य फरार 8 आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दे रही हैं।
फरीदाबाद में ट्रक का टायर फटा, दो कारों से टकराया:डॉक्टर की मौत; बलेनो के एयर बैग खुलने से बची ड्राइवर की जान
फरीदाबाद में ट्रक का टायर फटा, दो कारों से टकराया:डॉक्टर की मौत; बलेनो के एयर बैग खुलने से बची ड्राइवर की जान फरीदाबाद में ट्रक का टायर फटने से दो कारों से टकराई गया। जिसमें मैग्नेट कार सवार डॉक्टर की मौत हो गई। जबकि बलेनो के एयर बैग खुलने से एक की जान बच गई। जबकि दोनों कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। हादसा सोना रोड पर बुधवार की देर रात करीब साढे 10 पाली गांव के पास हुआ है। मृतक की पहचान डॉक्टर दक्ष के नाम से हुई, जाे एक निजी हॉस्पिटल काम करते थे। मृतक का कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर चश्मदीदों के मुताबिक टक्कर इतनी भीषण थी कि कार ड्राइवर कार के ही अंदर बुरी तरह फंस गया, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। लेकिन डॉक्टर दक्ष की जब तक मौत को चुकी थी। मामले की जांच कर रही पुलिस फिलहाल मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर से भिजवा दिया है, तो वहीं दूसरी कार की एयर बैग भी खुल गई। इसके चलते उसे ड्राइवर की जान बच गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।