गोल्डन टेंपल में सांसद सीचेवाल ने टेका माथा:तुंग ढाब नाले को लेकर अधिकारियों से मिले; कहा- सभी मिलकर अपने वातावरण को बचाएं

गोल्डन टेंपल में सांसद सीचेवाल ने टेका माथा:तुंग ढाब नाले को लेकर अधिकारियों से मिले; कहा- सभी मिलकर अपने वातावरण को बचाएं

राज्यसभा सांसद और पर्यावरण कार्यकर्ता संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने सोमवार को गोल्डन टेंपल में नतमस्तक होकर सरबत के भले की अरदास की। इस दौरान उन्होंने विश्व धरती दिवस के मौके पर दुनिया भर के लोगों को शुभकामनाएं दीं और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। सीचेवाल ने कहा कि धरती मां की रक्षा हर इंसान की जिम्मेदारी है और समय आ गया है कि हम सभी मिलकर इसे बचाने की दिशा में ठोस कदम उठाएं। उन्होंने बताया कि वे अमृतसर के तुंग ढाब नाले के गंभीर प्रदूषण मुद्दे पर अधिकारियों से मुलाकात करने के लिए यहां आए हैं, ताकि इसके समाधान की दिशा में जरूरी कार्रवाई की जा सके। जत्थेदार गड़गज के समर्थन में सीचेवाल संत सीचेवाल ने श्री अकाल तख्त साहिब के जथेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज द्वारा चलाई जा रही धर्म प्रचार की लहर की सराहना की और कहा कि “यह एक बहुत ही सराहनीय पहल है और हम हमेशा जथेदार साहिब के साथ हैं। धर्म की सही शिक्षाओं का प्रचार आज की जरूरत है।” पर्यावरण को बचाने की अपील संत सीचेवाल ने कहा- मैं आज दरबार साहिब में मत्था टेकने आया हूं। विश्व धरती दिवस पर सभी को शुभकामनाएं देता हूं और अपील करता हूं कि हम सभी मिलकर अपने वातावरण को बचाएं। श्री अकाल तख्त साहिब के जथेदार साहिब जो धर्म प्रचार की मुहिम चला रहे हैं, वह बहुत उत्तम है और हम हरदम उनके साथ हैं। राज्यसभा सांसद और पर्यावरण कार्यकर्ता संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने सोमवार को गोल्डन टेंपल में नतमस्तक होकर सरबत के भले की अरदास की। इस दौरान उन्होंने विश्व धरती दिवस के मौके पर दुनिया भर के लोगों को शुभकामनाएं दीं और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। सीचेवाल ने कहा कि धरती मां की रक्षा हर इंसान की जिम्मेदारी है और समय आ गया है कि हम सभी मिलकर इसे बचाने की दिशा में ठोस कदम उठाएं। उन्होंने बताया कि वे अमृतसर के तुंग ढाब नाले के गंभीर प्रदूषण मुद्दे पर अधिकारियों से मुलाकात करने के लिए यहां आए हैं, ताकि इसके समाधान की दिशा में जरूरी कार्रवाई की जा सके। जत्थेदार गड़गज के समर्थन में सीचेवाल संत सीचेवाल ने श्री अकाल तख्त साहिब के जथेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज द्वारा चलाई जा रही धर्म प्रचार की लहर की सराहना की और कहा कि “यह एक बहुत ही सराहनीय पहल है और हम हमेशा जथेदार साहिब के साथ हैं। धर्म की सही शिक्षाओं का प्रचार आज की जरूरत है।” पर्यावरण को बचाने की अपील संत सीचेवाल ने कहा- मैं आज दरबार साहिब में मत्था टेकने आया हूं। विश्व धरती दिवस पर सभी को शुभकामनाएं देता हूं और अपील करता हूं कि हम सभी मिलकर अपने वातावरण को बचाएं। श्री अकाल तख्त साहिब के जथेदार साहिब जो धर्म प्रचार की मुहिम चला रहे हैं, वह बहुत उत्तम है और हम हरदम उनके साथ हैं।   पंजाब | दैनिक भास्कर