गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू निवासियों ने कौंसलर के सामने उठाया सफाई और विकास का मुद्दे

जालंधर | नगर निगम हाउस की पहली बैठक इसी महीने होगी। इससे पहले गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू के रेजिडेंट्स ने इलाका कौंसलर रॉबिन लव को अपने इलाके के मुद्दों के वाकिफ कराया है। उनके सामने सोसायटी के प्रधान एमएल ऐरी ने अलग-अलग मुद्दे रखे। इस कॉलोनी के निवासी सफाई व्यवस्था में सुधार का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा विकास के बाकी मुद्दे भी हैं। कौंसलर रॉबिन लव ने सारे मुद्दे सुने। उन्हें कॉलोनी की वेलफेयर सोसायटी ने सम्मानित किया है। युवा पार्षद ने सभी से आशीर्वाद मांगा और सफाई और सीवरेज की रुकावट के संबंध में बिगड़ती परिस्थितियों को दूर करने के लिए सभी सुझावों के लिए अपना पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया है। इस दौरान रेजिडेंट्स डॉ. एनपी सिंह, सीएम चोपड़ा, डीएस राणा, मास्टर शरीफ चंद, प्रमोद बांसल, जेपी चड्ढा, मनोज अग्रवाल शामिल रहे हैं। जालंधर | नगर निगम हाउस की पहली बैठक इसी महीने होगी। इससे पहले गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू के रेजिडेंट्स ने इलाका कौंसलर रॉबिन लव को अपने इलाके के मुद्दों के वाकिफ कराया है। उनके सामने सोसायटी के प्रधान एमएल ऐरी ने अलग-अलग मुद्दे रखे। इस कॉलोनी के निवासी सफाई व्यवस्था में सुधार का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा विकास के बाकी मुद्दे भी हैं। कौंसलर रॉबिन लव ने सारे मुद्दे सुने। उन्हें कॉलोनी की वेलफेयर सोसायटी ने सम्मानित किया है। युवा पार्षद ने सभी से आशीर्वाद मांगा और सफाई और सीवरेज की रुकावट के संबंध में बिगड़ती परिस्थितियों को दूर करने के लिए सभी सुझावों के लिए अपना पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया है। इस दौरान रेजिडेंट्स डॉ. एनपी सिंह, सीएम चोपड़ा, डीएस राणा, मास्टर शरीफ चंद, प्रमोद बांसल, जेपी चड्ढा, मनोज अग्रवाल शामिल रहे हैं।   पंजाब | दैनिक भास्कर