गोल्डन टेंपल में योग करने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चना मकवाना को पंजाब पुलिस की तरफ से दिया गया नोटिस पीरियड आज खत्म हो रहा है। अर्चना को भेजे गए नोटिस के अनुसार उसे आज अमृतसर के थाना ई-डिवीजन में पहुंच जवाब देना होगा। वहीं, दूसरी तरफ अर्चना घोषणा कर चुकी है कि अगर SGPC शिकायत वापस नहीं लेगी तो वे जवाब देने के लिए तैयार है। अर्चना मकवाना को एक सप्ताह पहले 26 जून को अमृतसर पुलिस की तरफ से नोटिस भेजा गया था। जिसमें उसे अमृतसर पुलिस के समक्ष आज रविवार 30 जून को पेश होकर अपना पक्ष रखना है। देखना होगा कि अर्चना इस नोटिस पर जवाब देती है या पुलिस से और समय मांगती है। हालांकि, बीते दिन अर्चना ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को फिर से पोस्ट किया था। जिसमें उसने लिखा था कि वाहेगुरु जी आप सच्चाई जानते हैं, कृपया न्याय करें।’ SGPC की शिकायत का जवाब देगी अर्चना अर्चना मकवाना ने 2 दिन पहले ही SGPC को शिकायत वापस लेने की बात कही थी। अर्चना ने अपनी वीडियो में कहा था- 21 जून को जब मैं शीर्षासन कर रही थी गोल्डन टेंपल में, वहां हजारों सिख मौजूद थे। जिसने फोटो खींचा वे भी सरदार जी थे। वो तो मेरे से पहले भी फोटो खींच रहे थे। वहां जो सेवादार खड़े थे, उन्होंने भी नहीं रोका। सेवादार भी पक्षपाती ही हैं, वे किसी को रोकते हैं, किसी को नहीं रोकते। इसलिए मैंने भी कहा एक फोटो खींच लेती हूं, मुझे गलत नहीं लग रहा। जब मैं फोटो कर रही थी, तब लाइव जितने भी सिख खड़े थे, उनके आस्था को तो दुख नहीं पहुंचा। तो मुझे नहीं लगा मैंने कुछ गलत किया। लेकिन 7 समंदर पार किसी को लगा कि मैंने गलत किया। नेगेटिव तरीके से मेरा फोटो वायरल कर दिया। उस पर SGPC ऑफिस ने मेरे पर बेसलैस FIR दर्ज करवा दी। जिसके बाद ये और बुरा होगा, अन्यथा मेरा इरादा बुरा नहीं था। अब सीसीटीवी कैमरे का सारा वीडियो वायरल कर दो। वहां कहीं नियम नहीं लिखे हैं। सिख, जो वहां रोज जाते हैं, उन्हें नियम नहीं पता, तो जो लड़की पहली बार गुजरात से आई है, उसे कैसे पता होगा। वहां किसी ने मुझे रोका नहीं। रोका होता तो डिलीट कर देती फोटो। मेरे खिलाफ ये फालतू की FIR करने की जरूरत क्या थी। इतना सारा मैंटल टॉर्चर मेरे को हुआ, उसका क्या। अभी भी टाइम है, FIR वापस ले लीजिए, अन्यथा मैं और मेरी लीगल टीम फाइट करने के लिए तैयार है। 21 मई को सोशल मीडिया पर डाली फोटो दरअसल, अर्चना मकवाना ने योग दिवस (21 मई) के दिन गोल्डन टेंपल की परिक्रमा में योग करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। अर्चना मकवाना ने सोशल मीडिया पर 2 तस्वीरें पोस्ट कीं। इनमें वह ध्यान और शीर्षासन करते नजर आ रही हैं। यह योगासन उन्होंने गोल्डन टेंपल की परिक्रमा में किए। जिसके बार ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं और SGPC की तरफ से उसके खिलाफ FIR दर्ज करवा दी गई। FIR में गोल्डन टेंपल के जनरल मैनेजर भगवंत सिंह ने लिखवाया है कि 22 जून 2024 को हम अपनी ड्यूटी पर मौजूद थे कि यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल की गई है। इसमें अर्चना मकवाना श्री दरबार साहिब की परिक्रमा में शहीद बाबा दीप सिंह जी के स्थान के पास जगह पर ऐतराज योग्य फोटो खींची और जानबूझ कर वायरल कर रही है। इससे सिख भावनाओं को ठेस पहुंची है। 5 सेकेंड में ही किए योगासन गोल्डन टेंपल के जनरल मैनेजर भगवंत सिंह ने बताया कि CCTV कैमरों की जांच से पता चला कि युवती ने योग करने की हरकत केवल 5 सेकेंड में ही पूरी कर डाली। इस दौरान 3 सुरक्षाकर्मी वहां ड्यूटी पर थे। शुरुआती जांच के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि एक कर्मचारी को 5 हजार रुपए जुर्माना कर गुरुद्वारा गढ़ी साहिब गुरदास नंगल में ट्रांसफर कर दिया गया है। गोल्डन टेंपल में योग करने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चना मकवाना को पंजाब पुलिस की तरफ से दिया गया नोटिस पीरियड आज खत्म हो रहा है। अर्चना को भेजे गए नोटिस के अनुसार उसे आज अमृतसर के थाना ई-डिवीजन में पहुंच जवाब देना होगा। वहीं, दूसरी तरफ अर्चना घोषणा कर चुकी है कि अगर SGPC शिकायत वापस नहीं लेगी तो वे जवाब देने के लिए तैयार है। अर्चना मकवाना को एक सप्ताह पहले 26 जून को अमृतसर पुलिस की तरफ से नोटिस भेजा गया था। जिसमें उसे अमृतसर पुलिस के समक्ष आज रविवार 30 जून को पेश होकर अपना पक्ष रखना है। देखना होगा कि अर्चना इस नोटिस पर जवाब देती है या पुलिस से और समय मांगती है। हालांकि, बीते दिन अर्चना ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को फिर से पोस्ट किया था। जिसमें उसने लिखा था कि वाहेगुरु जी आप सच्चाई जानते हैं, कृपया न्याय करें।’ SGPC की शिकायत का जवाब देगी अर्चना अर्चना मकवाना ने 2 दिन पहले ही SGPC को शिकायत वापस लेने की बात कही थी। अर्चना ने अपनी वीडियो में कहा था- 21 जून को जब मैं शीर्षासन कर रही थी गोल्डन टेंपल में, वहां हजारों सिख मौजूद थे। जिसने फोटो खींचा वे भी सरदार जी थे। वो तो मेरे से पहले भी फोटो खींच रहे थे। वहां जो सेवादार खड़े थे, उन्होंने भी नहीं रोका। सेवादार भी पक्षपाती ही हैं, वे किसी को रोकते हैं, किसी को नहीं रोकते। इसलिए मैंने भी कहा एक फोटो खींच लेती हूं, मुझे गलत नहीं लग रहा। जब मैं फोटो कर रही थी, तब लाइव जितने भी सिख खड़े थे, उनके आस्था को तो दुख नहीं पहुंचा। तो मुझे नहीं लगा मैंने कुछ गलत किया। लेकिन 7 समंदर पार किसी को लगा कि मैंने गलत किया। नेगेटिव तरीके से मेरा फोटो वायरल कर दिया। उस पर SGPC ऑफिस ने मेरे पर बेसलैस FIR दर्ज करवा दी। जिसके बाद ये और बुरा होगा, अन्यथा मेरा इरादा बुरा नहीं था। अब सीसीटीवी कैमरे का सारा वीडियो वायरल कर दो। वहां कहीं नियम नहीं लिखे हैं। सिख, जो वहां रोज जाते हैं, उन्हें नियम नहीं पता, तो जो लड़की पहली बार गुजरात से आई है, उसे कैसे पता होगा। वहां किसी ने मुझे रोका नहीं। रोका होता तो डिलीट कर देती फोटो। मेरे खिलाफ ये फालतू की FIR करने की जरूरत क्या थी। इतना सारा मैंटल टॉर्चर मेरे को हुआ, उसका क्या। अभी भी टाइम है, FIR वापस ले लीजिए, अन्यथा मैं और मेरी लीगल टीम फाइट करने के लिए तैयार है। 21 मई को सोशल मीडिया पर डाली फोटो दरअसल, अर्चना मकवाना ने योग दिवस (21 मई) के दिन गोल्डन टेंपल की परिक्रमा में योग करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। अर्चना मकवाना ने सोशल मीडिया पर 2 तस्वीरें पोस्ट कीं। इनमें वह ध्यान और शीर्षासन करते नजर आ रही हैं। यह योगासन उन्होंने गोल्डन टेंपल की परिक्रमा में किए। जिसके बार ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं और SGPC की तरफ से उसके खिलाफ FIR दर्ज करवा दी गई। FIR में गोल्डन टेंपल के जनरल मैनेजर भगवंत सिंह ने लिखवाया है कि 22 जून 2024 को हम अपनी ड्यूटी पर मौजूद थे कि यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल की गई है। इसमें अर्चना मकवाना श्री दरबार साहिब की परिक्रमा में शहीद बाबा दीप सिंह जी के स्थान के पास जगह पर ऐतराज योग्य फोटो खींची और जानबूझ कर वायरल कर रही है। इससे सिख भावनाओं को ठेस पहुंची है। 5 सेकेंड में ही किए योगासन गोल्डन टेंपल के जनरल मैनेजर भगवंत सिंह ने बताया कि CCTV कैमरों की जांच से पता चला कि युवती ने योग करने की हरकत केवल 5 सेकेंड में ही पूरी कर डाली। इस दौरान 3 सुरक्षाकर्मी वहां ड्यूटी पर थे। शुरुआती जांच के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि एक कर्मचारी को 5 हजार रुपए जुर्माना कर गुरुद्वारा गढ़ी साहिब गुरदास नंगल में ट्रांसफर कर दिया गया है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
तरनतारन में गोली लगने से ग्रामीण की मौत:जमीनी विवाद में हुई फायरिंग, दो अन्य ग्रामीण भी हुए घायल, बाहर रहता था मृतक
तरनतारन में गोली लगने से ग्रामीण की मौत:जमीनी विवाद में हुई फायरिंग, दो अन्य ग्रामीण भी हुए घायल, बाहर रहता था मृतक तरनतारन के विधानसभा क्षेत्र खडूर साहिब के गांव मुंडापिंड में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि, एक पक्ष की ओर से की गई फायरिंग में गोली लगने से एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान 40 वर्षीय सतबीर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिन लोगों द्वारा गोली चलाई गई है, उनकी तरफ से भी एक व्यक्ति घायल हुआ है। मृतक सतबीर के परिजनों ने बताया कि आरोपी उनको लगातार परेशान कर रहे थे। उन्होंने बताया कि लक्खू नामक व्यक्ति कई बार उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर चुका है। बीते दिन वे लोग जबरदस्ती उनके खेत से बिजली का खंभा हटाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन परिवार ने ऐसा करने से रोक दिया और हमला करते हुए लक्खू और उसके परिवार के सदस्यों ने उन पर गोली चला दी। गोली लगने से सतबीर सिंह नामक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति जख्मी हो गया। सतबीर सिंह ड्राइवरी का काम करता है। तकरीबन बाहर ही रहता था, जब यह झगड़ा हुआ तो सतबीर सिंह घर पर आया हुआ था।
नवांशहर में स्टूडेंट ने पानी की टंकी से मारी छलांग:घायल, दोस्तों के साथ स्कूल से वापस आ रही थी
नवांशहर में स्टूडेंट ने पानी की टंकी से मारी छलांग:घायल, दोस्तों के साथ स्कूल से वापस आ रही थी नवांशहर के बारादरी गार्डन की मस्जिद के पास एक नाबालिग लड़की ने पानी की टंकी के ऊपर चढ़कर छलांग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। नाबालिग कक्षा 9 की स्टूडेंट है, जो स्कूल से वापस आते हुए वहां दीवार पर स्कूल का बैग रख कर वहां पास में बनी पानी की ऊपर चढ़ गई थी। लड़की की हालात गंभीर देखते हुए निजी अस्पताल में भेजा गया है। वहीं, इस घटना की जानकारी मिलते ही सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। मौके पर लोगो ने इसकी वीडियो बना ली, जिसके बाद उसे वायरल कर दिया गया। वहीं लोगों ने बताया कि लड़की स्कूल की तरफ से आ रही थी और इस जगह पर आकर अपना स्कूल का बैग दीवार पर रखकर वहां बनी पानी टंकी पर चढ़ कर छलांग लगा दी। पास के दुकानदारों ने बताया कि 3 लड़कियां आ रही थी तो इनमें से यह लड़की काफी तेज कदमी के साथ उनसे अलग होकर अपना स्कूल का बैग और जूते दीवार पर रख कर पानी की टंकी पर चढ़ गई और देखते ही देखते ऊपर से छलांग लगा दी।
आर्ट ऑफ लिविंग ने महा चंडी होम करवाया
आर्ट ऑफ लिविंग ने महा चंडी होम करवाया जालंधर | आर्ट ऑफ लिविंग के नवरात्रि उत्सव की तीसरे दिन महा चंडी होमा में मंत्रोचारण के बाद पूर्णाहूति दी गई। गाइड हाउस में चल रही पूजा में स्वामी प्रकाशानंद और स्वामी राम नाथ के सानिध्य में वीरवार को सुबह गुरु पूजा के बाद देवी स्तुति हुई। स्वामी प्रकाशानंद ने गौ पूजा और अश्व पूजा की गई। इसके बाद कंजक पूजन और सुमंग्लि पूजन हुआ। मंत्रोचारण के बाद यज्ञ में मां को समर्पित सामग्री की पूर्णाहूति दी गई। यजमान के रूप में विकास राजपुरोहित, हरविंदर कोछड़, पियूष सूद, प्रितपाल सिंह, विशाल गुप्ता, हरमीत सिंह, अंजलि सिंह, चंद्रमोहन अग्रवाल, शीतू खन्ना, डाक्टर प्रेम राणा ने आहूतियां डाली। भारतीय जनता पार्टी के सीनियर लीडर मनोरंजन कालिया और अकाली दल के लीडर महिंदर सिंह केपी, भाजपा लीडर सुशील रिंकू, आम आदमी पार्टी के नेता दीपक बाली, मंगल सिंह, कांग्रेस नेता अरुणा अरोड़ा ने मुख्य मेहमान के रूप में शिरकत की। उन्हें स्वामी प्रकाशानंद ने तुलसी के पौधे और रुद्राक्ष माला दी। देवांश भास्कर, रवीश कुमार, सीमा मेहता, चीना धीर और पुलकित ने देवी के भजनों से सत्संग किया। यहां राकेश अग्रवाल, पियूष त्रेहन, चंद्रमोहन अग्रवाल, रोहित शर्मा, विक्रम चोपड़ा, अजय धीर, एसटीसी प्रितपाल सिंह, डीटीसी सीमा भल्ला, विजय कुमार, अमित शर्मा, प्रिंस मक्कड़, सिद्धांत राणा व अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।