हरियाणा और पंजाब में शराब ठेकों पर लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना गोवा में बनाई गई। योजना के मुताबिक गैंग रात के समय ठेके पर अकेले व्यक्ति को देखकर हमला करता था। आरोपी ठेके में घुसकर व्यक्ति के साथ मारपीट कर उसके हाथ-पांव बांधकर लूटपाट करके फरार हो जाते थे। कुरुक्षेत्र CIA-2 ने इसका खुलासा किया। इस टीम ने गैंग के 3 लोगों को पकड़ा है, जबकि 2 फरार चल रहे हैं। CIA-2 के मुताबिक जिला संगरूर के रहने वाले कुलवंत शर्मा उर्फ बंटी करीब 6 महीने पहले विदेश से लौटा था। आरोपी पहले शराब का खुर्दा चलाता था। विदेश से आने के बाद उसे पैसे की तंगी हुई तो उसने ठेकों से शराब लूटकर खुर्दे पर बेचने की योजना बनाई। इसके लिए उसने अपने भांजे यशल शर्मा उर्फ यश और भतीजे विकल्प उर्फ मोनू को अपने साथ मिला लिया। यमुनानगर और करनाल में लूट बंटी अपने साथियों को गोवा लेकर गया, जहां उसने लूट की योजना बनाई। योजना के बाद आरोपियों ने करनाल के निसिंग, यमुनानगर और पंजाब में लूट की कई वारदात को अंजाम दिया। जिला करनाल और यमुनानगर में आरोपियों ने गन प्वाइंट पर लूटपाट की थी। उसके बाद आरोपियों ने कुरुक्षेत्र के पिहोवा के मोहनपुर गांव में ठेके पर वारदात की, जिसके बाद आरोपी पकड़े गए। गाड़ी भी धोखाधड़ी से ली CIA-2 के इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि आरोपी वारदात में इस्तेमाल गाड़ी सिरसा से लेकर आए थे। गाड़ी भी उन्होंने धोखाधड़ी से हासिल की थी। आरोपी बंटी ने गाड़ी वाले को विदेश भेजने का झांसा दिया था। उसके झांसे में आकर पीड़ित गाड़ी और कुछ कैश आरोपी को दिया था। सिरसा में आरोपी पर धोखाधड़ी का केस चल रहा है। गाड़ी के नंबर से पकड़े गए आरोपियों की धरपकड़ के लिए CIA की टीम ने घटनास्थल से लेकर पंजाब तक के CCTV फुटेज खंगाली गई। फुटेज में वारदात में इस्तेमाल गाड़ी का नंबर ट्रेस हो गया। इसके साथ ही टीम ने मोबाइल की लोकेशन और डंप को उठाए, जिसके बाद आरोपी पकड़े गए। कब्जे से वारदात में इस्तेमाल गाड़ी, डंडे, 38 पेटी देसी-अंग्रेजी शराब, 4 पेटी बीयर और 3 हजार रुपए बरामद हुए। आरोपी रिमांड पर हैं। हरियाणा और पंजाब में शराब ठेकों पर लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना गोवा में बनाई गई। योजना के मुताबिक गैंग रात के समय ठेके पर अकेले व्यक्ति को देखकर हमला करता था। आरोपी ठेके में घुसकर व्यक्ति के साथ मारपीट कर उसके हाथ-पांव बांधकर लूटपाट करके फरार हो जाते थे। कुरुक्षेत्र CIA-2 ने इसका खुलासा किया। इस टीम ने गैंग के 3 लोगों को पकड़ा है, जबकि 2 फरार चल रहे हैं। CIA-2 के मुताबिक जिला संगरूर के रहने वाले कुलवंत शर्मा उर्फ बंटी करीब 6 महीने पहले विदेश से लौटा था। आरोपी पहले शराब का खुर्दा चलाता था। विदेश से आने के बाद उसे पैसे की तंगी हुई तो उसने ठेकों से शराब लूटकर खुर्दे पर बेचने की योजना बनाई। इसके लिए उसने अपने भांजे यशल शर्मा उर्फ यश और भतीजे विकल्प उर्फ मोनू को अपने साथ मिला लिया। यमुनानगर और करनाल में लूट बंटी अपने साथियों को गोवा लेकर गया, जहां उसने लूट की योजना बनाई। योजना के बाद आरोपियों ने करनाल के निसिंग, यमुनानगर और पंजाब में लूट की कई वारदात को अंजाम दिया। जिला करनाल और यमुनानगर में आरोपियों ने गन प्वाइंट पर लूटपाट की थी। उसके बाद आरोपियों ने कुरुक्षेत्र के पिहोवा के मोहनपुर गांव में ठेके पर वारदात की, जिसके बाद आरोपी पकड़े गए। गाड़ी भी धोखाधड़ी से ली CIA-2 के इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि आरोपी वारदात में इस्तेमाल गाड़ी सिरसा से लेकर आए थे। गाड़ी भी उन्होंने धोखाधड़ी से हासिल की थी। आरोपी बंटी ने गाड़ी वाले को विदेश भेजने का झांसा दिया था। उसके झांसे में आकर पीड़ित गाड़ी और कुछ कैश आरोपी को दिया था। सिरसा में आरोपी पर धोखाधड़ी का केस चल रहा है। गाड़ी के नंबर से पकड़े गए आरोपियों की धरपकड़ के लिए CIA की टीम ने घटनास्थल से लेकर पंजाब तक के CCTV फुटेज खंगाली गई। फुटेज में वारदात में इस्तेमाल गाड़ी का नंबर ट्रेस हो गया। इसके साथ ही टीम ने मोबाइल की लोकेशन और डंप को उठाए, जिसके बाद आरोपी पकड़े गए। कब्जे से वारदात में इस्तेमाल गाड़ी, डंडे, 38 पेटी देसी-अंग्रेजी शराब, 4 पेटी बीयर और 3 हजार रुपए बरामद हुए। आरोपी रिमांड पर हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर
