हरियाणा के सोनीपत के गोहाना में एक ड्राइवर ने ट्रक पर ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, उसमें ड्राइवर ने ट्रक मालिक को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। ट्रक पर शव को लटकते देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना देकर बुलाया है। जिस ट्रक में ड्राइवर ने सुसाइड किया है, उसका 2 दिन पहले एक्सीडेंट भी हुआ था। जानकारी के अनुसार करनाल का रहने वाला जगीर सिंह (52) दस साल से ड्राइवर का काम कर रहा था। फिलहाल वह करनाल के लक्की सिंह का ट्रक चला रहा था। फिलहाल वह पंजाब से माल लोड कर गोहाना पहुंचा था। यहां उसने ट्रक पर ही रस्सी बांध कर आत्महत्या कर ली। दुकानदारों ने रविवार को ड्राइवर को फंदे पर लटके देखा तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर एफएसएल टीम और परिजनों को बुलाया गया। उसके हाथ बंधे हुए मिले हैं। सुसाइड नोट में ये लिखा ट्रक ड्राइवर जगीर सिंह के पास पुलिस को छानबीन में एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें लिखा है कि ‘मेरी मौत का जिम्मेदार लक्की है। मैंने बोला था सेठ जी, मैं करनाल जाऊं नहीं। गाड़ी के पास रहना है। माल कीमती है। मेरे को जानबूझकर मारा है। मेरी मौत का जिम्मेदार लक्की है। जहां पर खतरा है, वह कहता है कि कोई बात नहीं है’। पुलिस ने सुसाइड नोट को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। अमृतसर से छिलका लेकर आया था जगीर के सुसाइड की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि करनाल निवासी जगीर सिंह 10 साल से ट्रक ड्राइवर का काम करते थे। ट्रक मालिक लक्की सिंह भी करनाल में ही रहते हैं। ट्रक के मालिक लक्की के काम से ही जगीर सिंह एक सप्ताह पहले अमृतसर से ट्रक में धान (जीरी) का छिलका भरकर गोहाना के लिए रवाना हुए थे। गोहाना में एंट्री करते ही सड़क दुर्घटना हो गई थी। परिजनों ने बताया कि जागीर उनको कई दिनों से फोन कर रहे था। वह घर आना चाहता था, लेकिन मालिक लक्की सिंह उन्हें छुट्टी नहीं दे रहा था। उसे बहुत ज्यादा परेशान कर रखा था। गोहाना में ट्रक से हुई थी दुर्घटना जगीर के दामाद आदिल के मुताबिक 2 दिन पहले जगीर सिंह ट्रक लेकर आ रहा था तो उसका गोहाना में दाखिल होते ही किसी गाड़ी के साथ एक्सीडेंट हो गया था। इसके चलते ट्रक यहीं पर खड़ा हुआ था। उसके बाद मलिक ने कहा था कि आपको घर नहीं जाना, यही पर रहना है। सुबह के वक्त भी जगीर सिंह से उनके परिजनों ने बातचीत करनी चाही, लेकिन फोन नहीं उठाया। उसके बाद ट्रक मालिक लक्की को फोन किया गया। परिजनों को बताया- अटैक से हुई मौत ट्रक मालिक लक्की ने बताया कि उसने वहां अपना आदमी भेज कर पता करवाया है कि जगीर सिंह को अटैक आ गया है और उसकी मौत हो गई है। परिजनों ने गोहाना में पहुंच कर देखा तो जगीर सिंह ने अपने ही ट्रक पर फांसी के फंदे पर लटके हुए थे। परिजनों ने शक जाहिर करते हुए कहा है कि लक्की या जिन के साथ सड़क दुर्घटना हुई थी, वे लोग इसमें शामिल हो सकते हैं। पुलिस किया मामला दर्ज सिटी थाना गोहाना के ASI राकेश कुमार ने बताया मार्किट में ट्रक के पास एक व्यक्ति के फांसी लेने की सूचना मिली थी। पुलिस ने बताया कि मौके पर जाने के बाद सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। वहीं परिजनों के द्वारा शिकायत दी गई है। मामले को लेकर जांच जारी है और उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। ट्रक मालिक के खिलाफ प्रताड़ना को लेकर आरोप लगाया गया है। पुलिस ने बताया ट्रक मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हरियाणा के सोनीपत के गोहाना में एक ड्राइवर ने ट्रक पर ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, उसमें ड्राइवर ने ट्रक मालिक को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। ट्रक पर शव को लटकते देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना देकर बुलाया है। जिस ट्रक में ड्राइवर ने सुसाइड किया है, उसका 2 दिन पहले एक्सीडेंट भी हुआ था। जानकारी के अनुसार करनाल का रहने वाला जगीर सिंह (52) दस साल से ड्राइवर का काम कर रहा था। फिलहाल वह करनाल के लक्की सिंह का ट्रक चला रहा था। फिलहाल वह पंजाब से माल लोड कर गोहाना पहुंचा था। यहां उसने ट्रक पर ही रस्सी बांध कर आत्महत्या कर ली। दुकानदारों ने रविवार को ड्राइवर को फंदे पर लटके देखा तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर एफएसएल टीम और परिजनों को बुलाया गया। उसके हाथ बंधे हुए मिले हैं। सुसाइड नोट में ये लिखा ट्रक ड्राइवर जगीर सिंह के पास पुलिस को छानबीन में एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें लिखा है कि ‘मेरी मौत का जिम्मेदार लक्की है। मैंने बोला था सेठ जी, मैं करनाल जाऊं नहीं। गाड़ी के पास रहना है। माल कीमती है। मेरे को जानबूझकर मारा है। मेरी मौत का जिम्मेदार लक्की है। जहां पर खतरा है, वह कहता है कि कोई बात नहीं है’। पुलिस ने सुसाइड नोट को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। अमृतसर से छिलका लेकर आया था जगीर के सुसाइड की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि करनाल निवासी जगीर सिंह 10 साल से ट्रक ड्राइवर का काम करते थे। ट्रक मालिक लक्की सिंह भी करनाल में ही रहते हैं। ट्रक के मालिक लक्की के काम से ही जगीर सिंह एक सप्ताह पहले अमृतसर से ट्रक में धान (जीरी) का छिलका भरकर गोहाना के लिए रवाना हुए थे। गोहाना में एंट्री करते ही सड़क दुर्घटना हो गई थी। परिजनों ने बताया कि जागीर उनको कई दिनों से फोन कर रहे था। वह घर आना चाहता था, लेकिन मालिक लक्की सिंह उन्हें छुट्टी नहीं दे रहा था। उसे बहुत ज्यादा परेशान कर रखा था। गोहाना में ट्रक से हुई थी दुर्घटना जगीर के दामाद आदिल के मुताबिक 2 दिन पहले जगीर सिंह ट्रक लेकर आ रहा था तो उसका गोहाना में दाखिल होते ही किसी गाड़ी के साथ एक्सीडेंट हो गया था। इसके चलते ट्रक यहीं पर खड़ा हुआ था। उसके बाद मलिक ने कहा था कि आपको घर नहीं जाना, यही पर रहना है। सुबह के वक्त भी जगीर सिंह से उनके परिजनों ने बातचीत करनी चाही, लेकिन फोन नहीं उठाया। उसके बाद ट्रक मालिक लक्की को फोन किया गया। परिजनों को बताया- अटैक से हुई मौत ट्रक मालिक लक्की ने बताया कि उसने वहां अपना आदमी भेज कर पता करवाया है कि जगीर सिंह को अटैक आ गया है और उसकी मौत हो गई है। परिजनों ने गोहाना में पहुंच कर देखा तो जगीर सिंह ने अपने ही ट्रक पर फांसी के फंदे पर लटके हुए थे। परिजनों ने शक जाहिर करते हुए कहा है कि लक्की या जिन के साथ सड़क दुर्घटना हुई थी, वे लोग इसमें शामिल हो सकते हैं। पुलिस किया मामला दर्ज सिटी थाना गोहाना के ASI राकेश कुमार ने बताया मार्किट में ट्रक के पास एक व्यक्ति के फांसी लेने की सूचना मिली थी। पुलिस ने बताया कि मौके पर जाने के बाद सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। वहीं परिजनों के द्वारा शिकायत दी गई है। मामले को लेकर जांच जारी है और उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। ट्रक मालिक के खिलाफ प्रताड़ना को लेकर आरोप लगाया गया है। पुलिस ने बताया ट्रक मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
![गोहाना में ट्रक पर फंदा लगा ड्राइवर ने दी जान:एक्सीडेंट के बाद 2 दिन से यहां था; सुसाइड नोट में लिखा- मालिक ने मारा है, बंधे थे हाथ](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/02/02_1738497883.jpg)