मोरनी |मोरनी खंड की बलौटी पंचायत के बूथ नंबर 135 पोलिंग बूथ पर पहुंचने वाले मतदाताओं के लिए ग्रामीणों ने मीठे जल की छबील लगाई। गुरदीप सिंह राणा ने बताया कि इस भीषण गर्मी में पोलिंग बूथ तक आने वाले दूर-दराज के मतदाताओं के लिए बलोटी गांव के ग्रामीणों द्वारा उन्हें शीतल और मीठा पेयजल उपलब्ध करवाया गया। गर्मी में पोलिंग बूथ तक आने वाले मतदाताओं ने ग्रामीणों के इस आयोजन पर आभार व्यक्त किया। मोरनी |मोरनी खंड की बलौटी पंचायत के बूथ नंबर 135 पोलिंग बूथ पर पहुंचने वाले मतदाताओं के लिए ग्रामीणों ने मीठे जल की छबील लगाई। गुरदीप सिंह राणा ने बताया कि इस भीषण गर्मी में पोलिंग बूथ तक आने वाले दूर-दराज के मतदाताओं के लिए बलोटी गांव के ग्रामीणों द्वारा उन्हें शीतल और मीठा पेयजल उपलब्ध करवाया गया। गर्मी में पोलिंग बूथ तक आने वाले मतदाताओं ने ग्रामीणों के इस आयोजन पर आभार व्यक्त किया। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
झज्जर में हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल ने किया सुसाइड:पेड़ पर लटका मिला शव; मधुबन में ट्रेनिंग पर था, पिता की हो चुकी मौत
झज्जर में हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल ने किया सुसाइड:पेड़ पर लटका मिला शव; मधुबन में ट्रेनिंग पर था, पिता की हो चुकी मौत हरियाणा के झज्जर मे हरियाणा पुलिस के एक जवान ने संदिग्ध हालात में आत्महत्या कर ली। उसका शव पेड़ पर फंदे पर लटका मिला। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। बाद में मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया गया l जानकारी अनुसार मृतक की पहचान 28 वर्षीय दुष्यंत पुत्र जयकिशन निवासी गांव दुबलधन जिला झज्जर के रूप में की गई है l वह हरियाणा पुलिस में था और फिलहाल मधुबन में अंडर ट्रेनिंग था। अभी वह अपने गांव में आया हुआ था l दुष्यंत की शादी हो चुकी थी और वह एक तीन साल के बेटे का पिता था। करीब 3 साल पहले बीमारी के चलते उसके पिता जयकिशन की मौत हो चुकी है। अब दुष्यंत परिवार का इकलौता कमाने वाला था l बेरी थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दुबलधन गांव के पास खेतों में खड़े पेड़ से एक युवक का शव लटक रहा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच और पूछताछ के दौरान सामने आया कि मृतक दुष्यंत है और वह हरियाणा पुलिस का जवान था। वह मधूबन करनाल मे कॉन्स्टेबल की ट्रेनिंग कर रहा था। पुलिस ने इस मामले में मृतक के चचेरे भाई रविंद्र के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस जवान ने सुसाइड क्यों किया, इसके कारणों का अभी पता नहीं चला है। पुलिस छानबीन कर रही है
रेवाड़ी में 26 लाख 56 हजार कैश बरामद:राजस्थान, यूपी, दिल्ली के रहने वाले आरोपी; मजिस्ट्रेट के सामने जब्त किए
रेवाड़ी में 26 लाख 56 हजार कैश बरामद:राजस्थान, यूपी, दिल्ली के रहने वाले आरोपी; मजिस्ट्रेट के सामने जब्त किए रेवाड़ी में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान 26 लाख 56 हजार रुपए जब्त किए। ड्यूटी मजिस्ट्रेट जितेन्द्र कुमार की मौजूदगी में तलाशी के दौरान दो गाडियों से दो लोगों के कब्जे से रुपए पकड़े। गाड़ी चालक रूप चंद निवासी जड़थल गांव से 1 लाख 10 हजार, गाड़ी चालक जीतराम निवासी झड़का गांव जिला अलवर राजस्थान से 80 हजार रुपए की राशि बरामद की है। बावल पुलिस टीम ने खण्डोडा नाका पर चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट गाड़ी चालक शिव चरण के कब्जे से 2 लाख 65 हजार रुपए की राशि बरामद की है। तीन गाडियों से 3 लोगों के कब्जे से 3 लाख 21 हजार रुपए की राशि बरामद की है। गाड़ी चालक आशु निवासी कादला गांव जिला शामली यूपी के कब्जे से 61 हजार रुपए की राशि, गाड़ी चालक बलवंत निवासी शिमला, बहरोड़ राजस्थान से 60 हजार रुपए की राशी, गाड़ी चालक गुलशन निवासी संगम विहार दिल्ली से 2 लाख रुपए पकड़े। रोडहाई पुलिस टीम ने गुरावड़ा नाका पर पर चेकिंग के दौरान दो गाडियों से दो लोगों के कब्जे से 4 लाख रुपए की राशि बरामद की है। गाड़ी चालक पवन निवासी झुलझुली बाग नजबगढ़ दिल्ली से 3 लाख रुपए की राशी, गाड़ी चालक अंकुर निवासी माता गेट झज्जर से 1 लाख रुपए की राशी बरामद की। रामपुरा पुलिस ने सहारवास के नजदीक नारनौल रोड पर चेकिंग के दौरान के दौरान एक ब्रेज्जा गाड़ी चालक अकलेश निवासी शिकोपुर गांव जिला गुरुग्राम से 3 लाख 80 हजार रुपए की राशी बरामद की है।फॉर्च्यूनर गाड़ी चालक जगदीश कुमार निवासी गांव चैहड जिला झुंझुनू राजस्थान और उमेद निवासी गांव डोयढइ से 11 लाख रुपए पकड़े।
हरियाणा विधानसभा सत्र से पहले कांग्रेस-इनेलो का प्लान:पराली जलाने पर जुर्माने समेत 5 मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे; INLD ने 8 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव बनाए
हरियाणा विधानसभा सत्र से पहले कांग्रेस-इनेलो का प्लान:पराली जलाने पर जुर्माने समेत 5 मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे; INLD ने 8 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव बनाए हरियाणा में 13 नवंबर से शुरू होने जा रहे शीतकालीन सत्र को लेकर विपक्षी दलों ने मेगा प्लानिंग बना ली है। विपक्षी दल पराली जलाने पर डबल जुर्माने के केंद्र के फैसले समेत 5 बड़े मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी को घेरने की तैयारी कर रहे हैं। इस बार कांग्रेस के साथ इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के विधायक भी पूरी तरह से एक्टिव है। इनेलो की ओर से 8 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव विधानसभा में दे दिए गए हैं। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी संकेत दिए हैं कि सेशन काफी हंगामेदार होने वाला है। पिछले दिनों रोहतक में उन्होंने कहा था कि विपक्ष मजबूत है। विधानसभा में जनहित के मुद्दों को जोर-शोर से उठाया जाएगा। विधानसभा में ये मुद्दे गूंज सकते हैं… 1. धान की 3100 रुपए प्रति क्विंटल पर खरीद
8 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से MSP पर धान खरीदने का वादा किया था। हालांकि, अभी प्रदेश में धान की फसल 2300 रुपए प्रति क्विंटल के MSP की दर से खरीदी जा रही है। कांग्रेस नेता दावा कर रहे हैं कि प्रदेश के 60% से अधिक किसानों ने 2000 से 2100 रुपए प्रति क्विंटल पर अपनी धान की फसल बेची है। चूंकि, हरियाणा में किसान हमेशा से बड़ा मुद्दा रहे हैं, इसलिए कांग्रेस और INLD इस मुद्दे को सेशन में जोर-शोर से उठाएगी। 2. DAP खाद की कमी बड़ा मुद्दा बनेगी
विधानसभा सेशन में धान की MSP पर खरीद के बाद DAP खाद की कमी दूसरा बड़ा मुद्दा रहने वाली है। कांग्रेस के नेता भी सार्वजनिक रूप से आंकड़ा देकर सरकार को सदन से पहले ही घेर रहे हैं। विपक्ष का कहना है कि हर जिले में खाद की कमी है। सिरसा में 13,000 टन DAP की आवश्यकता है, लेकिन भाजपा सरकार ने केवल 900 टन ही दी। पानीपत में 6500 टन DAP की आवश्यकता है, तो भाजपा सरकार ने केवल 360 टन DAP उपलब्ध करवाई। DAP न मिलने से और गेहूं की बिजाई न कर पाने के संकट से घिरे मेहनतकश किसान रामभगत की आत्महत्या को लेकर भी विपक्ष हंगामे की योजना बना रहा है। 3. पराली जलाने पर डबल जुर्माना बड़ा मुद्दा बनेगा
केंद्र की भाजपा सरकार ने हरियाणा समेत अन्य राज्यों में पराली जलाने पर अब किसानों से दोगुना जुर्माना वसूलने का फैसला किया है। पर्यावरण मंत्रालय ने जुर्माने की राशि को दोगुना कर दिया है, जो अब 5 हजार रुपए से शुरू होकर 30 हजार रुपए तक होगा। हालांकि, यह फैसला पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए लिया गया है। हरियाणा में अब तक 4 हजार से अधिक पराली जलाने के मामले सामने आए हैं। कई किसानों के खिलाफ केस भी दर्ज किए गए। किसानों के इस मुद्दे को लेकर विपक्षी दल भी लगातार हमला कर रहे हैं। सदन में यह बड़ा मुद्दा बनने वाला है। 4. नशे को लेकर सदन में होगा हंगामा
हरियाणा में युवाओं में बढ़ रहे नशे के चलन को लेकर विधानसभा सेशन में हंगामा होने के पूरे आसार हैं। हाल ही में सूबे के हलका उकलाना के गांव पाबड़ा में नशे का कहर देखने को मिला है। यहां तीन युवक नशे की लत के कारण मौत का शिकार हो गए। 29 अक्टूबर को नशे से होने वाली पहली मौत का मामला सामने आया था। वहीं, 8 नवंबर को भी 23 साल के एक युवक की नशे के कारण मौत हो गई थी। इसके अलावा 5 नवंबर को भी 30 साल के एक युवक की मौत की वजह नशा ही बताई गई थी। कांग्रेस के साथ INLD ने भी अपने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में इसे शामिल किया है। 5. बेरोजगारी-सरकारी भर्तियां भी बनेंगी मुद्दा
हरियाणा में बेरोजगारी हमेशा से ही बड़ा मुद्दा रही है। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की सितंबर में जारी हुई पीरियॉडिक लेबर फोर्स सर्वे (PLFS) की 2023-24 की रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा में बेरोजगारी दर 3.4 फीसदी है। हालांकि, पिछले साल के मुकाबले यह काफी कम है, लेकिन इसके बाद भी विपक्षी दल इस मुद्दे को सदन में मुद्दा बनाएंगे। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि हाल ही में ग्रुप C-D की रुकी भर्तियों के लिए भाजपा ने कांग्रेस के भर्ती रोको गैंग का मुद्दा बनाया था। इसके बाद कांग्रेस अब बेरोजगारी को लेकर सदन में CM सैनी को घेरने की तैयारी कर रही है। INLD के MLA अर्जुन चौटाला की ओर से इसे लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी दिया गया है। विधानसभा सत्र को लेकर विपक्ष के नेताओं ने क्या कहा…. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा- 13 नवंबर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में विपक्ष जोर-शोर से जनहित के मुद्दों को उठाएगा। हम चुनाव हारे हैं, हिम्मत नहीं। सरकार को प्रश्नकाल और शून्यकाल को सदन की कार्यवाही में शामिल करना चाहिए। इनेलो विधायक आदित्य देवीलाल- यह मेरा पहला विधानसभा सत्र है। विधानसभा के नियमों का पालन करते हुए जनता से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगे। हमारी तरफ से 6 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव विधानसभा में दिए गए हैं, जो जनता की समस्याओं से संबंधित हैं। इनेलो विधायक अर्जुन सिंह चौटाला- मेरा यह पहला विधानसभा सत्र है और मैं भी विधानसभा में इनेलो विधायक दल के नेता अपने चाचा आदित्य देवीलाल के नेतृत्व में जनता से जुड़े सभी मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाऊंगा।